नया रास्ता उपन्यास का अमित character sketch of amit in naya raasta नया रास्ता उपन्यास का अमित चरित्र चित्रण character sketch of amit in naya raasta character sketch of amit from the novel naya raasta naya raasta character sketch in hindi naya raasta novel characters naya raasta character sketch in hindi नया रास्ता उपन्यास का पात्र अमित
नया रास्ता उपन्यास का अमित character sketch of amit in naya raasta
नया रास्ता उपन्यास का अमित चरित्र चित्रण character sketch of amit in naya raasta character sketch of amit from the novel naya raasta naya raasta character sketch in hindi naya raasta novel characters naya raasta character sketch in hindi नया रास्ता उपन्यास का पात्र अमित - अमित, नया रास्ता उपन्यास का नायक है । उपन्यास के प्रारंभ में उसका परिचय मीनू को विवाह के लिए देखने आने से होता है । वह मेरठ के मायाराम का पुत्र है । जब वह मीनू को देखने आता है ,तो मीनू के गुणों से प्रभावित होता है । उसे मीनू के रूप में ऐसी पत्नी चाहिए ,जो की उसके बाप - माँ का आदर सत्कार करें। लेकिन वापस घर आने पर अमित की माँ सेठ धनीमल जी की बेटी सरिता से उसका विवाह करने के लिए कहती है ,क्योंकि वे विवाह में ५ लाख रुपये से रहे थे ।अमित धन को अधिक महत्व नहीं देती है .वह लालची नहीं था .वह धनीमल की लड़की से शादी कर स्वयं को बेचना नहीं चाहता था ।
नया रास्ता उपन्यास |
माँ - बाप के दबाव के कारण वह सरिता को देखने जाता है ,सरिता की बातों को सुनकर अमित को बहुत दुःख होता है .उसे मीनू के आगे सरिता कहीं नहीं जँचती है .अतः सरिता से विवाह प्रस्ताव टूटने के बाद वह विवाह के लिए तैयार नहीं होता है .कालांतर में काफी समय बाद अमित जब एक्सीडेंट जे वास अस्पताल ने भरती होता है ,तो मीनू उससे मिलने आती है .वहन वह मीनू से क्षमा माँगता है ,तो दोनों के मन का मैल साफ़ हो जाता है .मीनू के विवाह के साथ नया रास्ता उपन्यास का अंत होता है .
नया रास्ता नामक उपन्यास में मीनू के बाद सबसे प्रमुख चरित्र अमित का है। यद्यपि आरंभ में पारिवारिक दबाव के कारण मीनू को पसंद करते हुए भी उससे विवाह नहीं कर पाता, लेकिन उसका निःस्वार्थ प्रेम, समर्पण, धैर्य और संवेदनशीलता उसे एक आदर्श चरित्र के रूप में प्रस्तुत करते हैं। उसकी प्रमुख चारित्रिक विशेषताएँ निम्नलिखित हैं -
- आज्ञाकारी - अमित एक आज्ञाकारी युवक है। वह अपने माता-पिता का सम्मान करता है और उनकी बातों का आदर । यही कारण है कि यह जानते हुए भी कि उसके माता-पिता उसकी शादी सरिता से केवल पैसे के लालच में करना चाहते हैं, वह प्रत्यक्ष रूप से उनका विरोध नहीं कर पाता। वह अपने विवाह की समस्त जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर डालकर उदासीन हो जाता है।
- निःस्वार्थ प्रेम और समर्पण से ओत-प्रोत - अमित के हृदय में मीनू के प्रति निःस्वार्थ प्रेम की भावना भरी हुई है। जब वह मीनू से पहली बार मिलता है, तब से वह उसे पसंद करने लगता है। माता-पिता के दबाव में वह मीनू से विवाह नहीं कर पाता, लेकिन बाद में वह किसी और से भी विवाह नहीं करता। मीनू के इंतजार में वह अपनी पूरी जिंदगी गुजार देता, यदि वह उससे नहीं मिलती। यही कारण है कि वह अपनी शादी की बात बार-बार टालता रहता है।
- चरित्रवान - अमित के चरित्र में एक उज्ज्वल पवित्रता है। मींनू के देखने के बाद उसने उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था। दबाव में आंकर वह झुकता जरूर है, लेकिन मीनू के लिए उसके हृदय में जो स्थान बन गया था, वह खत्म नहीं होता। उसके प्रेम में एक पवित्रता है। वह धनीमल के धन के लोभ में एकदम नहीं पड़ता और जब-जब धनीमल द्वारा पैसे का लालच दिया जाता है, वह गुस्सा हो जाता है। माता-पिता के प्रति भी वह ईमानदार है। यही कारण है कि वह शादी के बाद माता-पिता को छोड़कर अलग रहने के पक्ष में नहीं है। वह दहेज जैसी सामाजिक दोषों का भी विरोधी है।
- संकोची - अमित बहुत ही संकोची स्वभाव का है। यही वजह है कि जब धन के लोभ में आकर उसके अभिभावक उसकी शादी सरिता से तय करते हैं, तब वह संकोचवश उनका खुलकर विरोध नहीं कर पाता। वह मीनू से बहुत प्रेम करता है। अपनी मजबूरियों और गलतियों को बताकर उससे माँफी माँगना चाहता है। लेकिन बार-बार मुलाकात होने के बावजूद वह मीनू को रोककर अपनी बात नहीं रख पाता और न ही अपने प्रेम को व्यक्त कर पाता है।
- संवेदनशील - मीनू की तरह अमित भी संवेदनशील है। वह मीनू को पसंद करता है, मीनू की भावनाओं की कद्र करता है। जब उसके परिजन मीनू के साथ उसके रिश्ते से इनकार करते हैं, तब मीनू और उसके परिवार के लिए उसे दुःख होता है। मीनू के विवाह नहीं करने के निर्णय पर भी उसकी संवेदना मीनू के प्रति रहती है। अस्पताल में दाखिल होने पर जब मीनू उससे मिलने आती है, तब वह अपनी समस्त भावनाओं और मीनू के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त कर देता है ।
इस प्रकार हम देखते हैं कि नया रास्ता उपन्यास का नायक अमित एक योग्य युवक है । वह गुण ग्राही और धन का लोभी नहीं है .माँ बाप के दबाव में आकर वह मीनू से विवाह का प्रस्ताव अस्वीकार करता है ।कालांतर में अस्पताल में वह मीनू से क्षमा माँगता है और अपना पक्ष रखता है ,तो दोनों की गलतफहमी दूर हो जाती है और परिणय सम्बन्ध में बंध जाते हैं ।अतः हम कह सकते हैं कि अमित में एक उत्तम प्रेमी ,आदर्श पति और योग्य बेटा होने के गुण है ,जो कि हमें नया रास्ता उपन्यास में दिखाया पड़ता है ।
Dali Shop ki kahani hai
जवाब देंहटाएंAdhya 12
जवाब देंहटाएं