योर आॅनर, इससे पहले कि आप इस केस में अपना फ़ैसला सुनाएँ, मैं कुछ कहना चाहता हूँ । जिस लड़की मिनी ने आत्महत्या की है , मैं ...
योर आॅनर, इससे पहले कि आप इस केस में अपना फ़ैसला सुनाएँ, मैं कुछ कहना चाहता हूँ ।
जिस लड़की मिनी ने आत्महत्या की है , मैं उसका भाई हूँ । पर जज साहब ,
मैं भाई नहीं , कसाई हूँ । मैंने उसकी आत्मा पर बड़े अत्याचार किए हैं ।
जब मिनी छोटी थी तभी एक सड़क हादसे में माँ-बाबूजी , दोनों चल बसे । मिनी को पालने की ज़िम्मेदारी मुझ पर आ पड़ी ।
मिनी बड़ी प्यारी लड़की थी । जीवन से भरी हुई । वह चिड़िया की तरह उड़ना चाहती थी । नदी की तरह बहना चाहती थी । उसके मन में बहुत-सी इच्छाएँ
थीं ।वह फूल में सुगंध बनना चाहती थी । वह इंद्रधनुष में रंग बनना चाहती थी । वह हिरण में कस्तूरी बनना चाहती थी । वह मौसम में वसंत बनना चाहती थी । वह जुगनू में चमक बनना चाहती थी । वह मेमने में ललक बनना चाहती थी । वह जल में तरंग बनना चाहती थी । वह जीवन में उमंग बनना चाहती थी । वह समुद्र में मछली बनना चाहती
थी । वह मछली बनकर समुद्र की गहराइयों में, चिड़िया बनकर आकाश की ऊँचाइयों में खो जाना चाहती थी । उसके लिए खो जाना ही घर आना था ।
जज साहब, यदि मैं बहक गया हूँ तो मुझे माफ़ कर दीजिए । पर मिनी ऐसी ही थी । वह पहले कविताएँ लिखती थी । वह चित्र भी बनाती थी । बहुत सुंदर । उन दिनों वह बहुत ख़ुश रहती थी । फूल-सी खिली हुई । वह एक महान् कवि, कथाकार या चित्रकार बन सकती थी । पर मैंने उसकी कविताओं और कहानियों को कभी नहीं सराहा । मैंने कभी प्रशंसा नहीं की उसकी पेंटिंग्स की । आए दिन मैं उसे झिड़क देता ।
उसे डाँटता-फटकारता । उसकी कविताओं-कहानियाों को फाड़कर कूड़े में फेंक
देता । उसकी पेंटिंग्स को जला देता । मैं नहीं चाहता था कि वह कविताएँ या कहानियाँ लिखे या पेंटिंग्स बनाए । मैं नहीं चाहता था कि वह अपने मन की सुने । मैं नहीं चाहता था कि वह आकाश जितना फैले, समुद्र भर गहराए , फेनिल पहाड़ी नदी-सा बह
निकले । मैं चाहता था कि वह अपना सारा समय बर्तन-चौके , झाड़ू-पोंछे, कपड़े धोने , स्वेटर बुनने और अचार डालना सीखने में लगाए । मेरे ज़हन में लड़कियों के लिए एक निश्चित जीवन-शैली थी । एक साँचा था और उसे उस में फ़िट होना था । उसे जीवन भर किसी-न-किसी पुरुष पर आश्रित रहना था । इस सब का परिणाम यह हुआ कि धीरे-धीरे उसने कविताएँ और कहानियाँ लिखनी बंद कर दीं । पेंटिंग्स बनानी बंद कर दी और भीतर से बुझ गई वह ।
मैंने उस पर इतनी पाबंदियाँ लगा दीं कि देखते-ही-देखते वह मुरझा गई । वह लड़कों के साथ नहीं खेल सकती थी । अकेले बाज़ार नहीं जा सकती थी । जीन्स और टी-शर्ट नहीं पहन सकती थी । खुल कर नहीं हँस सकती थी । वह छोटी-छोटी ख़ुशियों के लिए तरस गई । काॅलेज में बीच में ही मैंने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी । मेरा मानना था कि लड़की को पढ़ाने-लिखाने का कोई फ़ायदा नहीं होता । उसे तो शादी करके ससुराल ही जाना होता है । मिनी को प्रकृति से बहुत प्यार था । सिंदूरी सुबहें , नारंगी शामें , हहराता समुद्र और गगनचुम्बी पर्वत-श्रृंखलाएँ उसे उल्लास और उमंग से भर देती थीं । घनघोर घटाएँ देख कर उसका मन प्रसन्न हो जाता । वह बारिश की एक-एक बूँद को जीना चाहती । पर ऐसे समय में मैं उसे ज़बर्दस्ती रसोई में पकौड़े बनाने के लिए भेज देता
था ।
जज साहब, मेरी बहन अपना जीवन अपनी शर्तों पर नहीं जी सकी । हमारे देश में स्त्री को क्या करना है यह उसका बाप, भाई, पति या बेटा ही तय करते हैं ।
मिनी की पढ़ाई बीच में ही रोक देने की एक वजह और भी थी । उसके पुरुष सहपाठी उससे मिलने घर आने लगे थे । हालाँकि वे पढ़ाई के बहाने ही मिनी से मिलने आते -- शिष्ट , सभ्य और भीरु-से , दोनों हाथ जोड़े मुझे ' नमस्ते भैया ' कहते हुए । वे सभी विनम्र , विनीत और संस्कारवान-से थे । पर मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं था कि लड़के मिनी से घर आ कर मिलें-जुलें । उनमें से एक लड़के से उसकी दोस्ती ज़्यादा गहरी लगने लगी थी । शायद दोनों एक-दूसरे को चाहते भी थे । किंतु वह किसी दूसरी जाति का था । मैं यह कैसे गवारा करता । इसलिए मिनी को अपनी पढ़ाई का बलिदान देना पड़ा ।
अगले ही साल मैंने मिनी की शादी एक विधुर से कर दी । मुझे कोई दहेज नहीं देना पड़ा । पर जज साहब, अपनी ख़ुशी, अपने आराम के लिए मैंने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी । शादी के कुछ दिनों बाद उसने मुझे फ़ोन करके बताया कि उसका पति शराबी था और पी कर उसे पीटता था । पर मैंने उसकी बातों को ज़्यादा महत्त्व नहीं दिया ।
कुछ महीनों बाद एक शाम किसी ने मेरे मकान का दरवाज़ा खटखटाया । मैंने दरवाज़ा खोला । सामने मिनी खड़ी थी । पर मुझे उसे पहचानने के लिए प्रयास करना पड़ा । उसके चेहरे पर अपनों के पैरों के निशान थे । कुछ ही महीनों में वह कई साल बूढ़ी हो गई थी । उसकी आँखें जो पहले कभी सुबह के रंग की होती थीं, अब पूरी तरह रात के रंग की हो गई थीं । उसके चेहरे पर पीड़ा की स्थायी लकीरों ने अपना घर बना लिया था । उसकी आँखें गड्ढों में धँस गई थीं । वह बुरी तरह हाँफ रही थी । बोलने के लिए भी उसे कोशिश करनी पड़ रही थी । फिर आत्मा की अतल गहराइयों से उसने मुझे पुकारा -- " भैया , मुझे बचा लो । " उस आवाज़ में कितनी याचना थी , कितनी गिड़गिड़ाहट थी । वह रात से दिन का उजाला माँग रही थी । पर मैं कसाई बना रहा । क्या कसाई कभी बकरे की याचना सुनता है ? " अब वही तुम्हारा घर है ," मैंने ख़ुद को कहते सुना ।
वह कुछ पल मुझे नि:शब्द देखती रही । उसकी निगाह में कई नदियों के सूख जाने का दर्द था । उसके लिए सारे सूरज डूब गए थे । सारे देवी-देवता मर गए थे । उसके भीतर कई आँधियाँ बंद पड़ी थीं । उसके भीतर क़ब्र का अँधेरा भरा हुआ था । बाहर ऊपर एक भारी आकाश था । नीचे घनी बारिश में भीगती-ठिठुरती ठंडी हवा थी ।
उसी रात मैं उसे ज़बर्दस्ती घसीट कर ले गया और उसके पति के घर छोड़ आया । वह एक नर्क से दूसरे नर्क में ले जाई जा रही थी । जब मैं लौटने लगा तो वह फफक-फफक कर रोने लगी । सारे समुद्र का खारापन उसकी आँखों से निकले आँसुओं में घुल गया था । जज साहब, उस रात वह ऐसे रोई थी जैसे उजाला रोता है अँधेरे से पहले ।
उस रात सारी रात बिजली कड़कती रही और बादल गरजते रहे । सारी रात मूसलाधार बारिश होती रही । बीच-बीच में भयंकर गर्जन के साथ कहीं बिजली गिरती । वह सदी का सबसे ख़राब मौसम रहा होगा ।
अगली सुबह मुझे ख़बर मिली कि मिनी ने रात में ही आत्म-हत्या कर ली थी । वह अपने धुएँ के रंग की साड़ी से गले में फंदा डाल कर कमरे के सीलिंग-फ़ैन से लटक गई थी । जब मैं वहाँ पहुँचा , उसका शरीर अकड़ कर नीला पड़ चुका था । जज साहब पहली बार मैंने अपने सीने पर अपने पापों का बोझ महसूस किया । वह शायद मेरे जीवन का सबसे लम्बा और त्रासद दिन रहा होगा ।
जज साहब , पहले मैं ऐसा हृदयहीन नहीं था । मुझे भी प्रकृति से प्यार था । मैं भी कविताएँ और कहानियाँ पढ़ता था । मुझे भी ख़ूबसूरत पेंटिंग्स अच्छी लगती थीं । घनघोर घटाएँ मुझे भी लुभाती थीं । इन्द्रधनुष , तितलियाँ और जुगनू मुझे भी आकर्षित करते थे । मुझ में भी स्पंदन होता था । मेरा दिल भी धड़कता था । सावन में नाचते मोर को देखकर मैं भी किलकता था । पर सड़क हादसे में माँ-बाबूजी की मौत के बाद बहन को पालने और घर चलाने की सारी ज़िम्मेदारी मुझ पर आ पड़ी । सिर पर अचानक आ पड़े नून-तेल-लकड़ी के बोझ ने मेरी दुनिया ही बदल दी । मैं इस बोझ तले दबने लगा । धीरे-धीरे मैं प्रकृति और उसकी सुंदरता से कटता चला गया । और अंत में मैं पत्थर-दिल बन गया । मैं जैसे बहन से अपने खोए हुए जीवन का बदला लेने लगा । मेरा अपना जीवन कुंठित हो गया था और बदले में मैं उसका जीवन भी कुंठित करता चला गया । पर मुझे क्या पता था जज साहब कि इसका परिणाम इतना भयावह होगा ।
सुशान्त सुप्रिय |
' पिंजरा ' कहानी में उसने नारी के जीवन की तुलना पिंजरे में क़ैद उस पक्षी से की है जो चाह कर भी नहीं उड़ सकता । वह पुरुष-मानसिकता के पिंजरे से टकरा-टकरा कर सिर धुनने के लिए अभिशप्त है ।
' डोर-मैट ' कहानी की नायिका परिवार और समाज में पुरुषों के द्वारा डोर-मैट की तरह इस्तेमाल की जाती है । पुरुष नारी को डोर-मैट बना कर उससे अपने जूते पोंछ कर आगे बढ़ जाते हैं ।
जज साहब , इस तीसरी कहानी का नाम है ' बोन्ज़ाई ' । बोन्ज़ाई एक ख़ास तरीक़ा है जिसके द्वारा आप एक वट-वृक्ष को भी गमले में लगा सकते हैं । नारी में वट-वृक्ष होने की क्षमता है । पर पुरुष उसे गमले में लगे बोन्ज़ाई-पौधे तक सीमित कर के रखना चाहता है । इमारत से भी ऊँचे उगने वाले पेड़ को वह गमले तक सीमित कर देता है । उसके क्षितिज को वह काट-छाँट देता है । नारी की सम्भावनाओं के आकाश को वह छोटा कर देता है । उसकी क्षमता को वह कुंठित कर देता है । गमले में वट-वृक्ष कैसे पनपेगा ? कैसे उगेगा ? कैसे फलेगा-फूलेगा , फैलेगा ? यदि उसे अवसर दिया जाए , तो नारी धरती में उगा छायादार वट-वृक्ष बन कर ख़ूब फैल सकती है । पर पुरुष-प्रधान समाज उसे गमले में लगा बौना वट-वृक्ष , एक बोन्ज़ाई पौधा बनाकर रखना चाहता है । इस तरह नारी एक बोन्ज़ाई-जीवन , एक आश्रित जीवन जीने के लिए अभिशप्त है ।
जज साहब, मैं मिनी की लिखी ये तीनों कहानियाँ अदालत के सामने रखता हूँ । सुलगते अक्षर इस तरह लिखते हैं । उदास रात इस तरह लिखती है । बेबस हवा इस तरह लिखती है ।
जज साहब , अपनी नज़रों में गिर गए आदमी से ज़्यादा गिरा और कोई नहीं होता । अब मुझे रुलाई की तरह उसकी याद आती है जो नहीं रही इस भरे शहर में । कई रातों से मैं सो नहीं पाया हूँ । कुछ पल के लिए आँख लग जाती है तो मेरे सपने मरे हुए लोगों से भरे होते हैं । आईने में देखता हूँ तो मेरी छवि की जगह वहाँ से मेरे मरे हुए उदास माता-पिता झाँक रहे होते हैं । वे मुझसे पूछते हैं -- " तूने अपनी बहन के साथ ऐसा क्यों किया ? " और मैं उनसे नज़रें नहीं मिला पाता हूँ ।
जज साहब , मेरे आँसुओं पर न जाइए । शायद यह मेरे मृत माता-पिता के आँसू
हैं, जो अपनी बेटी की क्रूर नियति देख कर बह रहे हैं मुझ में से । कभी-कभी पूर्वजों के आँसू भी बहते हैं हम में से ही ।
जज साहब, मेरी बहन इस देश में एक लड़की के रूप में पैदा हुई थी । उसका जीवन तीखे कोनों से भरा पड़ा था । वह उम्र भर उनसे टकराती रही , छिलती रही । वह एक जीनियस थी । उसमें अमृता प्रीतम बनने की क्षमता थी । अमृता शेरगिल बनने
की प्रतिभा थी । पर उसका इंद्रधनुष आजीवन कीचड़ में सना पड़ा रहा । मैंने उसके भीतर की आग को बुझा दिया । जब वह उड़ना चाहती थी , मैंने उसके पंखों में कँटीले तार बाँध दिए । जब वह सपने देखना चाहती थी , मैंने उसकी आँखों में ढेर सारी मिर्च झोंक दी । मैंने उसकी प्रतिभा का दम घोंट दिया । मैंने उसकी कला की हत्या कर दी । मैं कसाई हूँ । हत्यारा हूँ । मुझे कठोर-से-कठोर सज़ा दी जाए , जज साहब ।
यह रचना सुशांत सुप्रिय जी द्वारा लिखी गयी है . आपकी कई कहानियाँ तथा कविताएँ पुरस्कृत तथा अंग्रेज़ी, उर्दू , असमिया , उड़िया, पंजाबी, मराठी, कन्नड़ व मलयालम में अनूदित व प्रकाशित हो चुकी हैं ।पिछले बीस वर्षों में आपकी लगभग 500 रचनाएँ देश की सभी प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं ।हिन्दी में अब तक आपके दो कथा-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं:'हत्यारे' (२०१०) तथा 'हे राम' (२०१२)।आपका पहला काव्य-संग्रह ' एक बूँद यह भी ' 2014 में प्रकाशित हुआ है ।
संपर्क सूत्र - सुशांत सुप्रिय मार्फ़त श्री एच. बी. सिन्हा ,
5174, श्यामलाल बिल्डिंग ,
बसंत रोड, ( निकट पहाड़गंज ) ,
नई दिल्ली - 110055
मो: 9868511282 / 8512070086
ई-मेल: sushant1968@gmail.com
बहुत सुंदर चित्रण.
जवाब देंहटाएंहमारे समाज में बहुत सी लडकियों के साथ ऐसा होता है जिन्हें देखकर भी अनदेख किया जाता है ....कडवी सच्चाई
जवाब देंहटाएंउम्दा कहानी