वर्तमान में चमचागिरी का महत्व बढ़ा है,चमचागिरी करना सभी के बस की बात नहीं है,यह एक महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है
चमचागिरी
वर्तमान में चमचागिरी का महत्व बढ़ा है,चमचागिरी करना सभी के बस की बात नहीं है,यह एक महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है जो व्यक्ति इस महान चमचागिरी को आदर्शरूप में लेकर चलता है तो वह एक मिशाल चमचागीरी
के रूप में बनाता है,यह कार्य एक ढंग से लाभकारी है,लाभ के उद्देश्य से इस कार्य की नींव रखी जाती है जब यह नींव पक्की हो जाती है तो समझिये की वह चमचागीर हर प्रकार का लाभ पाने का उत्तराधिकारी बन जाता है यह विश्वसनीयता की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी तत्व है,सभी लोग चमचागीरी नहीं कर सकते हैं | चमचागीरी करना कोई आसान विषय नहीं है जो चमचागीरी कोअपनाता है वह एक महानता की श्रेणी में आ जाता है |
चमचागिरी करने का एक विशेष गुण का होना अनिवार्य है और इस अनिवार्य गुण का होना उस फिल्ड में बहुत बड़ी महानता है,चापलूसी करना चमचागीरी का एक महान लक्षण माना गया है इसके साथ ही साथ वाक्यपटु का होना भी जरूरी तत्वों में एक महान तत्व है ,जी हुजूरी को भी अलग नहीं कर सकते हैं, इन सारे तत्वों से एक चमचागीर का निर्माण होता है | ये चमचागीर नेताओं के आसपास ज्यादा मंडराते हैं | रसूकदार व्यक्तियों के आस पास होना पाया जाता है | यह पद बहुत ही लाभकारी पद है जो इस गरिमामयी पद को प्राप्त करता है वह एक गले के हार की तरह प्रतिष्ठित होता है | लोगों का काम कराने में माहिर होता है और वह शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करता है | इस प्रकार कहा जाता है कि चमचागीरी का महत्व चुनाव में सक्रिय रहता है , बातों से मन भरता है, ऊँची ऊँची बातें करके अपने आका को खुश करता है |
यह पद एक कमाऊं खाऊं पद है जो इस फिल्ड में उतरता है वह अपने चमचागीरी से खूब पैसा कमाता है,धनाढ्य हो जाता है,समाज में ऐसे प्रवृत्ति के लोगों को विशेष सामाजिक दर्जा भी मिलता है ,लोग इस प्रकार के व्यक्ति पर पूरा यकीन करते हैं उनका मत होता है कि जो काम किसी से न हो सके वे इन चमचागीरों से अपना काम आसानी से निकलवा सकते हैं भले ही थोड़ा चढ़ावा देना पड़े लेकिन काम दुरूस्त होता है,शत प्रतिशत की गारंटी भी होती है अतः इसी कारण इस प्रकार के पदों का महत्व है और फायदेमंद साबित भी हो रहा है | यह चमचागीर बहुत सुंदर व सरल दिखता है ऊपर से, ईमानदारी का चोला पहने रहता है,बहुत ही शालीन ढंग से रहता है,विश्वसनीयता समाज पर जमकर बनाता है,लोग उसे एक देवता स्वरूप में मानने लगते हैं, कई तो ऐसे चमचागीरों की तस्वीर अपने घर में लगाते हैं और अपने आप को धन्य भी समझते हैं |
जो व्यक्ति एक बार इस पद को प्राप्त कर लेता है वह छोड़ने का नाम नहीं लेता है, क्यों वह छोड़ेगा, इस प्रकार पद से लाखों व करोड़ों का टर्नओवर होता है ,आर्थिक मजबूती देने वाले इस पद को पाने वाला जल्दी रिटायर नहीं होता है,जीवन पर्यन्त तक पद पर रह सकता है | कुछ सीधे सादेे लोग इन चमचों से दूर रहते हैं वे जानते हैं कि अगर इन महाशय के चक्कर में रहेंगें तो अपना समय व धन दोनों नुकसान करेगें, वे अपना काम स्वयं करनें में भरोसा रखते हैं अतः वे इस तरह के महान लोंगों से दूरी बनाकर कर रखते हैं वे जानते हैं जो इन चमचागीरों के हाथ में पड़ा ये इतना बेदर्द होते हैं कि आप को चूसते जायेगें और खोखला भी कर देगें अतः हमें सोंच समझ कर ही इनके चरणों में कदम रखना है, वैसे यह भी पद भ्रष्टाचार का एक पोषक तत्व है |
Jaychand prajapati 'kakkoo'
Jaitapur,handia,Allahabad
No..7054868439
COMMENTS