वाक्यों को शुद्ध करो अभ्यास कौन सा वाक्य शुद्ध है अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध वाक्य वाक्य शुद्धि वाक्य शुद्धि के नियम अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना shudh vakya shodhan in hindi class 10 hindi grammar vakya shuddhi shudh ashudh
हिंदी शुद्ध वाक्य
hindi shudh vakya
हिंदी व्याकरण के क्षेत्र में वाक्य का महत्वपूर्ण स्थान है .वाक्य की शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाता है . वाक्य रचना में मुक्य रूप से दो बातों पर ध्यान दिया हाता है .पहला ,व्याकरण सम्बन्धी पदों का क्रम तथा दूसरा उनका आपसी सम्बन्ध स्पष्ट होना . वाक्य संरचना की दृष्टि से कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है -
१. वाक्य रचना में सर्वप्रथम करता रखा जाता है और उसके बाद क्रिया .यदि क्रिया सकर्मक होती है और कर्म का प्रयोग रहता है तो कर्म को क्रिया के पहले रखते हैं . जैसे - राम रोटी खाता है .
यहाँ कर्ता राम पहले आया है उसके बाद क्रिया आई है और कर्ता तथा क्रिया के बीच में कर्म रखा गया है .
२. विशेषण को वाक्य में साधारणत : विशेष्य के पहले रखना चाहिए . जैसे अच्छा लड़का अपने माँ - बाप का कहना मानता है .
३. यदि विशेषण विधेय के रूप में आये तो वह बाद में रखा जाता है . जैसे - राम बहुत सुशील है .
४. संबोधन तथा प्रश्नवाचक अव्यय का वाक्य में पहले ही प्रयोग होता है . जैसे - १. राम इधर आओ . २. भगवान् मेरी रक्षा करो . ३. क्या तुम आज ही आये हो ?
५. विषमयादिबोधक अव्यय भि वाक्य में पहले ही रखे जाते हैं .जैसे - १. शाबास ! तुमने तो कमाल कर दिया . २. हाय ! मैं मारा गया .
६. करके तथा के लिए वाले रूप वाक्य के मध्य में आते हैं .जैसे - १. वह खा करके आएगा .२.वह खाने के लिए जा रहा है .
हिंदीभाषी तथा अहिन्दी भाषी छात्रों द्वारा सामान्यतया : वाक्य रचना में जो अशुदियाँ होती है उनके सब प्रकार के उदाहरण दिए गए हैं .प्रत्येक अशुद्ध वाक्य के सामने उसका शुद्ध रूप दिया है .उसे ध्यान से देखकर शुद्ध वाक्य रचना का ढंग सीख लीजिये -
विधि (The Imerative)
अशुद्ध शुद्ध
तू जाईए . आप जाइए .
तुम जा . तू जा .
आप जाओ . आप जाइए .
क.तू का प्रयोग सेवकों ,बच्चों और ईश्वर के लिए होता है .
ख.तुम का प्रयोग अपने बराबर वालों से ,मित्रों से ,सहेलियों से तथा अपने से छोटों से किया जाता है .
ग. आप का प्रयोग अपने बड़ों तथा आदरणीय लोगों के लिए होता है .वचन में आ ,ई ,ए के नियम
अशुद्ध वाक्य - शुद्ध वाक्य
अच्छे लड़का पाठशाला जाते हैं . अच्छे लड़के पाठशाला जाते हैं .
अच्छे लड़की पढ़ती हैं . अच्छी लड़कियाँ पढ़ती हैं .
सोहन का भाई आते हैं . सोहन के भाई आते हैं .
राम की बहन आती हैं . राम की बहनें आती हैं .
मैं आता है - मैं आता हूँ .
वह सब आता है . वे सब आते हैं .
तू जाते हो . तुम जाते हो .
आप जाती है .आप जाती हैं .
हम आता है . हम आते हैं .
वह सब आती हैं . वे सब आती हैं .
वह आप जाते हैं .वह आप जाता है .
आप जाते हो .आप जाते हैं .
मैं गए थे . मैं गया था .
आप सब गयी थी . आप सब गयी थीं .
आपने उसे पत्र लिखा होंगे . आपने उसे पत्र लिखा होगा .
आप उसे पत्र लिखे होगा . आपने उसे पत्र लिखा होगा .
मेरी पुत्री गाता था .मेरी पुत्री गाती थी .
मेरी लड़कियाँ गा रहे थे . मेरी लडकियां गा रही थी .
हम कलकत्ता गया . हम कलकत्ता गए .
सभी गाय उपयोगी है. सभी गायें उपयोगी हैं .
Keywords -
वाक्यों को शुद्ध करो अभ्यास
कौन सा वाक्य शुद्ध है
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध वाक्य
वाक्य शुद्धि
वाक्य शुद्धि के नियम
अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना
शुद्ध-अशुद्ध शब्दकोश
शुद्ध हिंदी कैसे लिखें
अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना
कौन सा वाक्य शुद्ध है
वाक्य शुद्धि के नियम
शुद्ध-अशुद्ध शब्दकोश
अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करो
अशुद्धि शोधन
अशुद्धि संशोधन
शुद्ध अशुद्ध शब्द मराठी
हिंदी शुद्ध वाक्य
वाक्यों को शुद्ध करो अभ्यास
कौन सा वाक्य शुद्ध है
अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करना
शुद्ध-अशुद्ध शब्दकोश
वाक्य शुद्धि
वाक्य शुद्धि के नियम
अशुद्धि शोधन
ashudh vakya shodhan in hindi class 10
hindi grammar vakya shuddhi
shudh ashudh worksheets
hindi grammar shudh ashudh shabd
ashudh vakya sanshodhan
shudh ashudh in hindi class 3
shudh ashudh class 10
ashudhi shodhan in hindi class 10
vah kithab kone mem rakhi hai vah bahuth achi hai
जवाब देंहटाएंVaha kitab bahut achi h jo kone mei rakhi ha
हटाएंमेरा किताब किधर रखा है?
हटाएंMeri kitab kaha Par rakhi h
हटाएंDharti ka visheshan?
जवाब देंहटाएंDhara bhu bhumi
हटाएंNice work
जवाब देंहटाएंवह दसवीं कक्षा में पढ़ता था ये वाक्य शुद्ध ओर अशुद्ध
जवाब देंहटाएंसही है.
हटाएंAap kab aaoge
जवाब देंहटाएंSpot the mistake
आप कब आयेंगे
हटाएंKabhi nhi
हटाएंJo ghumne jata hai use kya Kahate Hain vakyansh ke liye ek shabd
हटाएंमोहन की नाक राम के समान है
जवाब देंहटाएंGarmi ke turant pahle sardi aaegi
जवाब देंहटाएंकिसान मे रोष था इसलिए घेराव किया
जवाब देंहटाएंRohan ped par se gir gaya
जवाब देंहटाएंRohan ped se gir gaya
हटाएंमैं ने अपनी आँखो से देखा।शुध रूप बताईये
जवाब देंहटाएंमैंने अपने आँखों से देखा है
हटाएंMujhe hansi aa rhi h. IsMe hansi pulling h ya striling
जवाब देंहटाएंIsme hansi strilling h
हटाएंWaha sajjan purush hai
जवाब देंहटाएंWaha sajjan hai
हटाएंMaine ro diya ka sudhya vakya kya hoga
जवाब देंहटाएंMain ro diya
हटाएंnice post.....
जवाब देंहटाएंhttps://www.digitalbasta.in/
Ye bate keval dikhava bhar thi
जवाब देंहटाएंRama meri Behan hai shud rup
जवाब देंहटाएंKal sabhi bacho ko vansant panchami k uplaksh me pile vaster pehn kr aane hai
जवाब देंहटाएं