सेल्फी खुद अपनी फोटो उठाने की प्रक्रिया को 'सेल्फी' कहते हैं । 2013 में ही यह शब्द अंग्रेजी शब्दकोष में शामिल हो गया था । खुद अपनी फोटो उठाने की क्रिया नयी नहीं है । रबर्ट करनेलियस नामी एक व्यक्ति ने 1839 में अपनी फोटो खींची थी । उसे पृथ्वी का पहला सेल्फी माना जाता है । खुद अपनी फोटो खींचना भले ही नया न हो, लेकिन सेल्फी सेल्फी उस फोटो को इंटरनेट के माध्यम से सोसल मीडिया के जरिए प्रसारित करने की टेक्नोलाजी नई है ।
सेल्फी
खुद अपनी फोटो उठाने की प्रक्रिया को 'सेल्फी' कहते हैं । 2013 में ही यह शब्द अंग्रेजी शब्दकोष में शामिल हो गया था । खुद अपनी फोटो उठाने की क्रिया नयी नहीं है । रबर्ट करनेलियस नामी एक व्यक्ति ने 1839 में अपनी फोटो खींची थी । उसे पृथ्वी का पहला सेल्फी माना जाता है । खुद अपनी फोटो खींचना भले ही नया न हो, लेकिन
सेल्फी |
उधर नवघन की पत्नी रंगवति बाथरूम में घुसने पर भी पच्चीस 'सेल्फी' लेती है । उनमें से पंदरह फोटो वह फेसबुक पर पोस्ट करती है । नीचे लिखती है फीलिंग हैपी इन बाथरूम । अगर कुछ सामाजिक बाधाएं न होती तो वह बेडरूम में भी 'सेल्फी ' लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट करती । नीचे लिखती । स्लिपिंग नाओ । फीलिंग हैपी । लोग किसी भी हालत में सेल्फी उठाते हैॆ । बाप मर गया । बेटा श्मशान में ही मृत पिता के साथ 'सेल्फी' उठाकर नीचे लिखता है डेड डैड । एट ट क्रिेमेटोरियम । फीलिंग सेड ।
कुछ लोग सेल्फी के साथ झूठी बातें भी लिखते हैॆ । दूसरों की गाड़ियों के साथ फोटो खींच कर कैप्शन में लिखते हैं विथ माई न्यू कार । फीलिंग हैपी । हमारे घर के पीछे जो पहाड़ है वहां 'सेल्फी' उठाकर कुछ लोग लिखते हैॆ ए द हिमालयस ।
सेल्फी लेने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि पहले लोग बाहर घूमने जाते थे फिर फोटो उठाते थे । अब लोग फोटो उठाने के लिए बाहर घूमने जाते हैं । वहां दर्जनों फोटो उठाते हैं सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैे । हालत एेसी हो गई है कि कहीं बाहर जाने से लोग साथ कुछ ले जाएं चाहे न ले जाएं सेल्फी स्टिक जरूर ले जाते हैं । जिन्हें सेल्फी स्टिक के बारे में नहीं पता उन्हें बता दूं यह डंडे जैसा यंन्त्र है । इसके एक तरफ मोबाइल फोन को बांध कर दूर से अपनी तस्वीर खींच सकेंगे । 'सेल्फी' लेते समय कम उम्र की लड़कियां तथा खुद को कम उम्र की समझने वाली औरतें भी अपने होंठों को बीड़ी पीने जैसा क्यों बनाती हैं मुझे समझ नहीं आता । किसीने मैंने पूछा तो उसने जवाब दिय़ा, 'यू ओल्ड फूल' इसे पाउट कहते हैं । इससे 'सेल्फी' की खूबसूरती बढ़ जाती है । बाकियों को यह सेल्फी अच्छा लगती है या बुरी यह मैं नहीं जानता लेकिन मुझे उसका मुहं बतख जैसा लगा ।
' सेल्फी' का क्रेज कितना बढ़ चुका है यह इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अब एेसे मोबाइल फोन मार्केट में आ गए हैं जिन्हें मार्केट में 'सेल्फी' एक्सपर्ट के नाम से विज्ञापन किया जा रहा है । 'सेल्फी' लेते समय पहाड़ से नीचे गिर कर, नदी में डूब कर, ट्रेन के नीचे आकर कई लोगों ने जान गवाई है । इस तरह की घटनाएं भारत में सबसे आधिक घटी है । इस श्रेणी में दूसरे नम्बर पर पाकिस्तान आता है । यानी हम अपनी फोटो खींचने में इतने डूब जाते हैं कि किस हालत में यह सेल्फी लेते हैं वह भी भूल जाते हैं ।
इतनी उत्सुकता से और रिस्क लेकर भले ही लोग सेल्फी लेते हों फिर भी सेल्फी आंकड़ों के आनुसार एक की सेल्फी दुसरे को अच्छी नहीं लगती । फिर भी सेल्फी मेनिया का क्या कारण हो सकता है ? मैंने शोधकर जो पता लगाया वह यह है कि एक: इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते । दो: यह करना बहुत आसान है । तीन : सबसे जरुरी है खुद की छवि दुसरों को दिखाना ।
सेल्फी खुद से प्यार करने का एक्सट्रीम उदाहरण है । आत्मरति का चरम उदाहरण । पहले कहीं भी कहीं बाहर जाने लोग दुसरों को फोटो खींचने को कहते थे । अब खुद की तस्वीर खुद उठाते हैं । खुद उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर खुद देखते हैं । खुद ही दुसरों के नाम से उसे लाइक करते हैं । और किसीेके नाम से 'हाओ व्यूटीफुल!', आप कितनी सुंदर है भी लिख देते हैं ! एेसी 'मैं त्व' को लेकर जीने का नाम 'सेल्फी' है ।
- मृणाल चटर्जी
अंग्रेजी से अनुवाद- इतिश्री सिंह राठौर
मृणाल चटर्जी ओडिशा के जानेमाने लेखक और प्रसिद्ध व्यंग्यकार हैं । मृणाल ने अपने स्तम्भ 'जगते थिबा जेते दिन' ( संसार में रहने तक) से ओड़िया व्यंग्य लेखन क्षेत्र को एक मोड़ दिया ।इनकी आनेवाली किताबों में से 'विडोसीट' (स्तंभ) और उपन्यास 'शक्ति' (अंग्रेजी अनुवाद ) काफी चर्चा में है ।
COMMENTS