UP PCS J 2018 UP Civil Judge 2018 uppsc pcs j notification 2018 UP Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination 2018 UPPSC Civil Judge Recruitment 2018 UP PCS J Notification 2018 Online Application Form uppsc judicial service exam 2018 apply online dates Pre Mains Exam Dates UP CJ JD UPPSC PCS J Online Application Dates Latest Updates - उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा उ0प्र0 न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2018 के लिए विज्ञापन जारी किया गया है .
उ0प्र0 न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2018
UP PCS J 2018 UP Civil Judge 2018
UP PCS J 2018 UP Civil Judge 2018 uppsc pcs j notification 2018 UP Judicial Service Civil Judge (Junior Division) Examination 2018 UPPSC Civil Judge Recruitment 2018 UP PCS J Notification 2018 Online Application Form uppsc judicial service exam 2018 apply online dates Pre Mains Exam Dates UP CJ JD UPPSC PCS J Online Application Dates Latest Updates - http://uppsc.up.nic.in पर दिनांक 11.08.2018 से देखा जा सकता है जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, प्रारम्भिक तथा लिखित परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, साक्षात्कार के संबंध में सूचना, परीक्षा केन्द्रों के जिलों के नाम, जाति | प्रमाण पत्रों का निर्धारित प्रोफार्मा तथा आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट के सम्बन्ध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेग।अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन देखने के पश्चात एवं अर्ह होने की स्थिति में हीआवेदन कर। रिक्तियों का विवरण-वर्तमान में रिक्तियों की संख्या 610 है। रिक्तियों की संख्या विशेष परिस्थितियों में शासन के अनुरोध पर घट-बढ़ सकती है।
उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा उ0प्र0 न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2018 के लिए विज्ञापन जारी किया गया है . इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन केवल आयोग की वेबसाइट
न्यायिक सेवा |
शैक्षिक अर्हता -
(क) आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक उप्र में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या राज्यपाल द्वारा इस प्रयोजन के लिए मान्यता प्राप्त भारत के किसी अन्य विश्वविद्यालय में विधि में स्नातक उपाधि होना आवश्यक है, अथवा
(ख) अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के उपबन्धों के अधीन नामांकित कोई अधिवक्ता या इंग्लैण्ड या नॉर्दर्न आयरलैण्ड का कोई बैरिस्टर या - स्कॉटलैण्ड में अधिवक्ताओं के संकाय का कोई सदस्य और न्यायालय या उसके अधीनस्थ न्यायालय में व्यवसाय करने का हकदार होना आवश्यक है।
(ग) देवनागरी लिपि में हिन्दी का अच्छा ज्ञान आवश्यक है।
आयु सीमा-
अभ्यर्थियों को 01 जुलाई 2019 को 22 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1984 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 1997 के बाद का नहीं होना चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को उच्च आयु सीमा में नियमानुसार छूट विस्तृत विज्ञापन में दिए गए विवरण के अनुसार अनुमन्य होगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 11.09.2018 |
ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अन्तिम तिथि 08.10.2018
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि 11.10.2018
प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित किये जाने की संभावित लिथि 16.12. 2018
आधिक जानकारी के लिए उ0प्र0 लोक सेवा आयोग को देखें - http://uppsc.up.nic.in
COMMENTS