ICSE Sample Paper for Hindi 2019 ICSE Sample Paper for Hindi 2019 ICSE Hindi Model Papers 2019 icse specimen paper 2019 icse specimen paper 2019 solved icse specimen paper 2019 solved icse sample papers for class 10 2019 icse sample papers for class 10 2019 with answers icse sample papers for class 10 2019 with answers icse class 10 question papers free download
ICSE Sample Paper for Hindi 2019 ICSE Hindi Model Papers 2019
ICSE Sample Paper for Hindi 2019 ICSE Hindi Model Papers 2019 - प्रिय मित्रों ,हिंदीकुंज.कॉम में ICSE QUESTION PAPERS 2019 CLASS 10th Model Papers विद्यार्थियों के उपयोगी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है . आज इस कड़ी में प्रस्तुत है ICSE Class 10 Hindi Sample Paper 2019. इसके माध्यम से छात्र परीक्षा में आसानी ने सफलता प्राप्त कर सकेंगे. इसमें ICSE Class 10 Hindi बोर्ड के प्रश्न पत्र के मुकाबले अधिक प्रश्न शामिल किये गए है ताकि छात्र अधिक प्रश्नों का हल कर सके .हिंदीकुंज.कॉम आपसे अपेक्षा करता है कि आप इसमें सम्मिलित सामग्री के साथ ही अन्य श्रोतों का भी अध्ययन करेंगे ताकि आपके अधिक अधिक से अंक प्राप्त हो . आप सभी की सफलता की कामना हिंदीकुंज.कॉम करता है .
(HINDI)
(Second Language)
(Three Hours)
Answers to this paper must be written on the paper provided separately.
You will not be allowed to write during the first 15 minutes.
This time is to be spent in reading the question paper.
The time given at the head of this paper is the time allowed for writing the answers.
..................................................................................................................................................................
This paper comprises of two Sections—Section A and Section B
Attempt all the questions from Section A.
Attempt any four questions from Section B, answering at least one question each from the two
books you have studied and any two other questions.
The intended marks for questions or part of questions are given in brackets [ ].
..................................................................................................................................................................
SECTION A (40 Marks)
Attempt all questions
Question 1
Write a short composition in Hindi of approximately 250 words on any one of the following topics:- [15]
निन्मलिखित विषयो में किसी एक विषय पर हिंदी में लगभग २५० शब्दों में संक्षिप्त लेख लिखिए :-
(i). श्रमदान
ii. समय के साथ बदलता हुआ फैशन
iii. पुस्तक एक उत्तम साथी
iv. विकलांगता कोई समस्या नहीं .
v. मनोरंजन के आधुनिक साधन
vi. समाचार पत्र
vii. मेरी प्रिय ऋतू
viii . संयुक्त परिवार की घटती हुई मान्यता .
ix.सह शिक्षा .
x. प्रस्तुत चित्र को ध्यान से देखिये और चित्र को आधार बनाकर कोई लेख अथवा कहानी लिखिए जिसका सीधा व स्पष्ट सम्बन्ध चित्र से होना चाहिए।
अ.
ब.
Write a letter in Hindi in approximately 120 words on any one of the topics given below: - [7]
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर हिंदी में लगभग १२० शब्दों में पत्र लिखिए :-
(i). श्रमदान
ii. समय के साथ बदलता हुआ फैशन
iii. पुस्तक एक उत्तम साथी
iv. विकलांगता कोई समस्या नहीं .
v. मनोरंजन के आधुनिक साधन
vi. समाचार पत्र
vii. मेरी प्रिय ऋतू
viii . संयुक्त परिवार की घटती हुई मान्यता .
ix.सह शिक्षा .
x. प्रस्तुत चित्र को ध्यान से देखिये और चित्र को आधार बनाकर कोई लेख अथवा कहानी लिखिए जिसका सीधा व स्पष्ट सम्बन्ध चित्र से होना चाहिए।
अ.
ब.
Question 2
Write a letter in Hindi in approximately 120 words on any one of the topics given below: - [7]
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर हिंदी में लगभग १२० शब्दों में पत्र लिखिए :-
प्र. i. भारत की प्रगति का वर्णन करते हुए अपने विदेश में रह रहे मित्र को पत्र लिखिए .
प्र.ii. अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर स्वास्थ्य रक्षा की आवश्यकता समझाइए.
प्र.iii. अपने इलाके में बसे बढ़वाने के लिए परिवहन अधिकारी को पत्र लिखिए .
प्र.iv. बैंक में खाता खोलने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र लिखिए .
Question 3
Read the passage given below and answer in Hindi the questions that follow, using your own words as far as possible:- (10)
निम्नलिखित दयांश को ध्यान तथा नीचे लिखे गए प्रश्नो के उत्तर हिंदी में लिखिए। उत्तर यथा संभव आपके अपने शब्दों में होना चाहिए :-
Read the passage given below and answer in Hindi the questions that follow, using your own words as far as possible:- (10)
निम्नलिखित दयांश को ध्यान तथा नीचे लिखे गए प्रश्नो के उत्तर हिंदी में लिखिए। उत्तर यथा संभव आपके अपने शब्दों में होना चाहिए :-
A.
बहू और बेटियां परिवार की धुरी होती है। यदि उन्हें अच्छे संस्कार दिये जांय। तो वे परिवार को अच्छी तरह से समझकर और प्रयास करें तो सारी पारिवारिक समस्याओं का निदान कर सकती हैं।आज के जमाने में कोई भी
बहू और बेटियां परिवार की धुरी होती है। यदि उन्हें अच्छे संस्कार दिये जांय। तो वे परिवार को अच्छी तरह से समझकर और प्रयास करें तो सारी पारिवारिक समस्याओं का निदान कर सकती हैं।आज के जमाने में कोई भी
अपने बेटी को यह नहीं सिखाता कि वह जब अपने ससुराल जाए तो सबको साथ लेकर चले।हर ,माता -पिता , विशेषकर माता ,अपनी बेटी को वही सब अधिक सिखा रही जिससे एकल परिवारवाद का उदय हो और उसका सुख ही सर्वोपरि हो।बेटा हो या बेटी ,जब तक माता -पिता के सहारे हैं ,शारीरिक रूप से कम सक्षम हैं तब तक तो बहुत आज्ञाकारी हैं ।टेलीविजन ,इंटरनेट ,सोशल मिडिया पर उपलब्ध सामग्री इन्हें परिवार के संस्कारों से अलग ले जाती है और इनके सपने ,कल्पनाएँ उधर घूमने लगती हैं।
अधिकतर परिवार आज कमाने -खाने की आकांक्षा में बाहर निकल अलग रहते हैं। जहाँ बच्चों को बुजुर्गों अथवा बड़ों अथवा अपने संस्कार से सम्बन्धित लोगों का साथ नहीं मिल रहा इसलिए वे भिन्न सोच वाले होते जा रहे हैं। जब बचपन से ही बच्चा स्वतत्र और खुद के बारे में सोचता हो तो बड़ा होने पर उससे अपने देखभाल की उम्मीद करना बेकार है ,वह तो अपने मन की ही करेगा और जहाँ उसका अधिक स्वार्थ होगा वहां ही झुकेगा ।
प्र. i. किसको अच्छे संस्कार देने के आवश्यकता है ?
प्र.ii. माता -पिता अपनी बेटी को क्या सिखा रहे हैं ?
प्र.iii. बुजुर्गों को अकेला क्यों रहना पड़ता है ?
प्र.iv. टेलीविजन ,इंटरनेट ,सोशल मिडिया आदि नयी पीढ़ी को किस दिशा की ओर ले जा रही है ?
प्र.v. उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए साथ ही यह भी बताइए की यह शीर्षक क्यों उपयुक्त है ?
B.
विद्यार्थियों के लिए काक चेष्टा बको ध्यानं श्वान निद्रा तथैव च अल्पाहारी ग्रह त्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणम।आज युग बदल रहा है इंडक्टिव मेथड और डिडक्टिव मेथड से आगे स्मार्ट क्लासरूम ई अध्ययन बुक रीडर वर्चुअल क्लासरूम तक अध्ययन शाला में पहुंच चुकी है और समय के साथ तालमेल करना आना चाहिए। बदलते समय के अनुसार ही पाठ्य सामग्री का पुनरावलोकन और आधुनिक जरूरत के अनुसार परिवर्तन होना चाहिए। यद्यपि कानून विद्यालयों में अनुशासन के लिए बहुत हैं परंतु उनका पालन नहीं होता है इसके प्रमुख कारण जानकारी का अभाव अथवा जानकारी के प्रति उपेक्षा हो सकती है। अभी हाल में ही एक माह पहले मेडिकल कॉलेज लखनऊ में सिर मुंडन अथवा सिर नीचा करके बच्चे घुमाए गए थे। अभी घर असामाजिक और गैर कानूनी काम है इसके लिए रैगिंग विरोधी कानून पहले से है दुष्ट और कृतिम विद्यार्थी इन्हीं स्थितियों में सरल और सच्चे विद्यार्थियों का शोषण करने लग जाते हैं।
विद्यार्थियों को जो अध्यापक गण कक्षा में पढ़ाते हैं उनका नोट अपनी कॉपी पर वही याददाश्त के लिए उतार लेना चाहिए और बेहतर हो कि वह गाइड और गुणों से अपने सवाल हल ना करें जो कुंजी और गाइड बुक्स में कभी कभी जो सामग्री मिलती है वह पक्षपात पूर्ण भी होती है अपूर्ण भी होती है और उसमें एनालिटिकल कंटेंट विश्लेषणात्मक सामग्री का अभाव रहता है .यद्यपि पत्राचार पाठ्यक्रम भी नियमित विद्यालयों के माध्यम के रूप में उभरे हैं और दूरस्थ विद्यालय विदेशी सहयोग से प्रारंभ हो चुके हैं इससे भी आगे वर्चुअल क्लासरूम भी आ गए हैं और सेल्फ स्टडी ग्रुप और वाईफाई और ऑनलाइन चीजें अध्ययन में भी प्रारंभ हो चुकी हैं। जहां नियमित विद्यालय हैं और नियमित कक्षाएं होती हैं कम से कम उन कक्षाओं में अध्ययन पठन-पाठन भली-भांति हो और वह अड्डे बाजी का शिकार ना हो इसके लिए अध्यापकों को विशेष ध्यान रखना चाहिए मेरे कहने का आशय यह है के छात्र समुदाय में जो गंदगी व्याप्त है लेकिन अमूमन अदृश्य सी लगती है उससे बहुत लंबे समय तक अध्यापक वर्ग को अनजान और उपेक्षित छोड़कर काम समाज का नहीं बनने वाला है। अध्यापन ही एक ऐसा पेशा है जो जज डॉक्टर के बाद अति सम्मानित कोटि में आता है। इसके साथ न्याय करने के लिए अध्यापकों को संकीर्ण सोच व्यक्तिगत मान्यताओं और राजनीतिक दृष्टिकोण से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रवीण होना चाहिए और समाज और राष्ट्र के हित को सर्वोच्च मानकर केवल अध्याय अध्ययन करने चाहिए।
प्र.i. प्राचीन काल के विद्यार्थियों के क्या लक्षण थे ?
प्र.ii. विद्यालयों के अच्छे बच्चों का शोषण किस प्रकार होता है ?
प्र.iii. विद्यार्थियों को अच्ची याददाश्त के लिए क्या करना चाहिए ?
प्र.iv. अध्यापन , सम्मानित पेशा क्यों है ?
प्र.v.उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए साथ ही यह भी बताइए की यह शीर्षक क्यों उपयुक्त है ?
I. निम्नलिखित शब्दों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए :- निम्नलिखित शब्दों में किन्ही चार शब्दों के विलोम लिखिए ?
प्र.i. प्राचीन काल के विद्यार्थियों के क्या लक्षण थे ?
प्र.ii. विद्यालयों के अच्छे बच्चों का शोषण किस प्रकार होता है ?
प्र.iii. विद्यार्थियों को अच्ची याददाश्त के लिए क्या करना चाहिए ?
प्र.iv. अध्यापन , सम्मानित पेशा क्यों है ?
प्र.v.उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए साथ ही यह भी बताइए की यह शीर्षक क्यों उपयुक्त है ?
Question 4
Answer the following according to the instructions given:- (8)
I. निम्नलिखित शब्दों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए :- निम्नलिखित शब्दों में किन्ही चार शब्दों के विलोम लिखिए ?
स्मरण ,समान,महात्मा ,क्रोध ,मिलान ,मनुष्यता ,सजीव , तरुण , रहित , घृणा।
II. निम्नलिखिये शब्दों में किसी एक शब्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए
हाथी ,हिरण,बाग़ ,भ्रम ,विनीत ,विपुल .
III. निम्नलिखित मुहावरों की सहायता से से वाक्य बताइये।
कमर कसना ,कसोटी पर कसना ,ख्याली पुलाव पकाना , छक्के छुड़ाना ,पीठ दिखाना।
iv. निम्नलिखित में से किन्ही दो शब्दों की संज्ञाएँ बनाइये -
साहसी ,स्वतंत्र ,कायर ,भारतीय .
v. वाक्यों के अर्थ में कम से कम परिवर्तन करते हुए निम्नलिखित वाक्यों को नए प्रारंभ से लिखिए -
a . अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली .(अध्यापक द्वारा .....)
b . अंत में एक बालक प्रश्न हल करके अध्यापक के सामने पहुँचा . (अंत में एक बालक ने ......)
c . पढने लिखने में यह बालक इतना तेज़ नहीं था .
(तेज़ के स्थान पर मंद बुद्धि का प्रयोग कीजिए )
d . कर्तव्य का पालन नहीं में दुःख है। (नहीं हटाइये ,किन्तु वाक्य का अर्थ न बदले )
e . बालक वहीं ढेर हो गया। (लिंग बदलकर वाक्य दुबारा लिखिए। )
f. धोबी ने कपड़े धोये। (लिंग बदलकर वाक्य दुबारा लिखिए।"
g .यह संभव नहीं हो सकता। (वाक्य शुद्ध कीजिये।)
h. वह वापस लौट कर आ गया। (वाक्य शुद्ध कीजिए )
Liability Disclaimer -
Liability Disclaimer -
ICSE QUESTION PAPERS 2019 CLASS 10th Model Papers प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।लेकिन हिन्दीकुंज.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए हिन्दीकुंज.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री को भी पढ़े व लाभ उठाये।
Keywords -
icse specimen paper 2019 icse specimen paper 2019 solved icse specimen paper 2019 solved icse sample papers for class 10 2019 icse sample papers for class 10 2019 with answers icse sample papers for class 10 2019 with answers icse class 10 question papers free download
icse specimen paper 2019 icse specimen paper 2019 solved icse specimen paper 2019 solved icse sample papers for class 10 2019 icse sample papers for class 10 2019 with answers icse sample papers for class 10 2019 with answers icse class 10 question papers free download
COMMENTS