सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires वित्तीय स्वतंत्रता पाने के व्यावहारिक टिप्स देती है .लेखक अपने १५ सालों के रिसर्च के आधार पर पाठकों को स्वनिर्मित करोड़पति बनने के लिए शिक्षण और व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर टिप्स देती है .
सेल्फ मेड मिलियनेयर
21 Success Secrets of Self Made Millionaires
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires ब्रायन ट्रेसी जी द्वारा लिखित एक प्रेरणादायी पुस्तक है .यह वित्तीय स्वतंत्रता पाने के व्यावहारिक टिप्स देती है .लेखक अपने १५ सालों के रिसर्च के आधार पर पाठकों को स्वनिर्मित करोड़पति बनने के लिए शिक्षण और व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर टिप्स देती है .यह सुझाव काफी सरल और प्रमाणित है और इसे काफी आसान तरीके से बताया गया है ताकि आप इसे पढ़कर ,सीखकर तुरंत लागू कर सके .
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires का सारांश /Summary-
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires के लेखक ब्रायन ट्रेसी ,प्रेरणादायी विचारकों में दुनिया में प्रमुख स्थान रखते हैं .आप अपने रिसर्च व ज्ञान के आधार पर पाठकों को व्यावहारिक सुझाव देते हैं .इस कड़ी में आपकी पुस्तक सेल्फ मैड में करोड़पति बनने के स्टेप बाय स्टेप सूत्र दिए हैं ,चाहे पाठक का जीवन किसी भी स्थिति में हो .लेखक का मानना है कि हम लोग मानव इतिहास के सबसे अच्छे समय में जी रहे हैं .अपनी कल्पना से भी आज बहुत से लोग शून्य से शुरू करके धनी हो रहे हैं .अमेरिका में ७ मिलियन करोड़पति हैं और उनमें से ज्यादातर स्वनिर्मित करोड़पति हैं .वास्तव में सभी शून्य से शुरुवात करते हैं .आज के ९० प्रतिशत से ज्यादा आर्थिक रूप सफल लोगों ने बहुत कम से शुरुवात की .लेखक कहता है की आप कल्पना करें कि जीवन में क्या कर सकते हैं ,क्या बन सकते हैं .कुछ समय के लिए कल्पना करें कि आपके पास पूरा समय है .काफी पैसे हैं ,काफी शिक्षा है ,सभी साधन है .आपका सामर्थ्य पूरी तरह से असीमित है .स्वयं के दीर्घकालीन भविष्य का सपना देखें .आपके स्वस्थ्य ,खुशी और समृद्धि का सवाल जितना साफ़ होगा .आप उसकी तरफ और तेज़ी से बढ़ेंगे .
सेल्फ मेड मिलियनेयर |
लेखक कहते हैं कि हमेशा लिखकर सोचे .जो लक्ष्य आप बनाते हैं ,उसे लिखें और उसे हासिल करने की योजना बनायें .आप अपने लक्ष्य तक पहुँचने के विभिन्न क़दमों के बारे में सोचें .उन्हें यथार्थ में बदलने के तरीकों पर काम करें .आप वह काम खोजें ,जिसे करने में आपको मजा आता है .आज तक आपकी सफलता के लिए कौन सा कार्य जिम्मेदार है .अगर आप कोई भी काम कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं .जिस कार्य में आपकी रूचि हो ,उसे लक्ष्य की तरह बनायें. आप एक कौशल खोजिये ,जिसमें आप बहुत अच्छे हैं और खुद को समर्पित कर दीजिये .इसे एक लक्ष्य की तरह लें ,योजना करें और हर दिन उसे बेहतर बनाने के लिए कदम उठायें .इससे आपके जीवन में जो बदलाव आएगा ,आप दंग रह जायेंगे .
सभी स्वनिर्मित करोड़पति बहुत की ज्यादा मेहनत करते हैं .वो और लोगों से जल्दी शुरुआत करते हैं ,ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं और देर रात तक काम करते हैं .सबसे ज्यादा मेहनती लोगों में उनका नाम रहता है .लीडर्स हमेशा सीखते हैं .आपको अपने क्षेत्र में सफलता पाने के लिए जीवन भर सीखते रहना होगा .जीवन भर अपनी रूचि के क्षेत्र में पढ़ते और सीखते रहें .लेखक कहता है कि धन जमा करने के लिए एक ख़ास अकाउंट खोले .उसमें पैसे डाले चाहे जो कितना भी छोटा हो और उसमें पैसे डालने का अवसर खोजे .इस विषय पर विशेषज्ञ लोगों की किताब और पत्रिकाएं पढ़ते रहें .तब तक जमा करना ,सीखना और पढ़ना बंद न करें .तब तक जमा करना ,सीखना और पढ़ना बंद न करें ,जब तक आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र न हो जाएँ .
लेखक ने सेल्फ मेड मिलियनेयर किताब को २१ अध्यायों में बाँटा है ,जिससे कुछ प्रमुख है -
- बड़े सपने देखें .
- बहुत अच्छा करने का वचन लें .
- खुद को सबसे पहले पे करें .
- खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित करें .
- निर्णायक और कर्मठ बने .
ब्रायन ट्रेसी |
ब्रायन ट्रेसी Brian Tracy लेखक के बारे में -
ब्रायन ट्रेसी Brian Tracy,१९४४ में जन्मे अमरीकी आत्म - सुधार वक्त व लेखक है। आपकी ७० से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है ,जिनमें Earn What You’re Really Worth, Eat That Frog!, and The Psychology of Achievement आदि हैं। आपने ब्रायन ट्रेसी इंटरनेशनल नामक एक संस्थान बनाया है जो की एक प्रक्ष्षण संस्थान है और यह २२ देशों में काम कर रहा है। आपको दुनिया के शीर्षस्थ बुसिनेस्स स्पीकर्स में गिना जाता है।
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires क्यों ख़रीदे -
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires ,जीवन में वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के व्यावहारिक विषय बताती है .जीवन में महान सफलता पाने के लिए आपको एक ख़ास तरह का व्यक्ति बनना पड़ेगा .भीड़ से इतर अनुशासन लाना होगा .जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता पाने के लिए २१ रहस्यमयी सूत्र लेखक ने बताएं है .आप जीवन में किसी भी स्थिति में हो ,लक्ष्य बनाना ,योजनायें बनाकर ,खुद को व्यवस्थित कर जीवन में सफलता पाने के लिए यह किताब जरुरी है .आप कभी भी लेखक के बताएं २१ सफल रहस्यों का प्रयोग कर करोड़पति बन सकते हैं .
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires कहाँ से ख़रीदे -
सेल्फ मेड मिलियनेयर 21 Success Secrets of Self Made Millionaires मूलतः अंग्रेजी भाषा में लिखी गयी है ,जिसे हिंदी में हार्पर कॉलिंस पब्लिशिंग इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है .जिसका अनुवाद सुष्मिता राय जी द्वारा किया गया है . आप अमेज़ॉन द्वारा घर बैठे - बैठे इस पुस्तक को प्राप्त कर सकते हैं। पुस्तक खरीदने का लिंक नीचे दिया गया है।
बहुत ही लाभदायक है ये
जवाब देंहटाएंयदि हमें नौकरी करते रहेंगे तो बिजनेस नहीं कर पाएंगे इसलिए बिजनेस करना है तो नौकरी कात्याग करना पड़ेगा और जिस काम को आप भली-भांति कर सकते हैं उसमें सूची रखें और अच्छा पैसा कमा सकते हैं
जवाब देंहटाएंPositive Thinking very good
जवाब देंहटाएं