बिजनेस स्कूल BUSINESS SCHOOL IN HINDI बिजनेस स्कूल बुक बिजनेस स्कूल बुक इन हिंदी BUSINESS SCHOOL IN HINDI हिंदी में by Robert kiyosaki बिजनेस स्कूल Business School ,रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी एक नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित पुस्तक है .
बिजनेस स्कूल
BUSINESS SCHOOL IN HINDI
बिजनेस स्कूल बुक बिजनेस स्कूल बुक इन हिंदी BUSINESS SCHOOL IN HINDI हिंदी में by Robert kiyosaki बिजनेस स्कूल Business School ,रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी एक नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित पुस्तक है .यह किताब उस लोगों के लिए लिखी गयी है ,जो दूसरे की मदद करते हैं .जो लोगों को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने और बनाने में मदद करने में समर्पित है .एक बार व्यक्ति इस सच्चाई को जान लेता है कि पैसा किस तरह काम करता है और संपत्ति बनाने की महत्वपूर्ण कुंजियाँ क्या है ,इस बाद नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से पैसा बनाना बहुत आसान हो जाता है .
बिजनेस स्कूल Business School पुस्तक का सार -
बिजनेस स्कूल पुस्तक के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी Robert Kiyosaki ने नेटवर्क मार्केटिंग पर अपने विचार प्रकट किये हैं .उनका मानना है कि अमीर लोग ,अमीरों के साथ नेटवर्क बनाते हैं ,गरीब लोग गरीबों के साथ नेटवर्क बनाते हैं .यदि आप अमीर बनना चाहते हैं ,तो आपको उन लोगों के साथ नेटवर्क बनाने की अवश्यकता है ,जो अमीर है .कई लोग जीवन भर ऐसे लोगों के साथ रहते हैं या ऐसे लोगों के साथ नेटवर्किंग करते हैं ,जो उन्हें आर्थिक रूप से पीछे रोके रखते हैं .नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है ,जो ज्यादा अमीर बनने में आपकी मदद करते हैं .
लेखक कहता है कि अपना खुद का बिजनेस या नेटवर्क बनाने की शक्ति के बारे में लोगों को समझाना आसान
बिजनेस स्कूल |
लेखक का मानना है कि जो लोग जीवन में बड़े सपने देखते हैं तथा साथ ही दूसरे के सपनों को पूरा करने वाले व्यक्ति यदि आप हैं ,तो नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए ही बना है .आप इसे प्रारंभ में पार्ट टाइम शुरुवात कर सकते हैं ,जब काम बढ़ जाए ,तो पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करने से दूसरों की मदद कर सकते हैं .यह एक ऐसा फायदा है ,जो सभी को मिलना चाहिए .नेटवर्क मार्केटिंग एक क्रांति की तरह है क्योंकि ऐसा पहली बार संभव हो सका है कि आम आदमी भी दुनिया की खुशहाली में अपना हिस्सा पा सके जबकि पारंपरिक बिजनेस प्रणाली में ऐसा नहीं था .इसमें एक अदृश्य बड़ा बिजनेस समूह काम करता है ,जो बहुत ही प्रजातांत्रिक तरीका है .यह सिस्टम हर उस आदमी के लिए खुला है ,जिसमें आगे बढ़ने की इच्छा हो .यदि आप सिखाकर लीडरशीप प्रदान करना पसंद करते हो और दूसरों को प्रभावित करने और उन्हें प्रेरित करने नेतृत्व करना पसंद करते हो ,जिनमें प्रतियोगिता को परास्त किये बिना आर्थिक समृद्धि हासिल की जाए ,तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके लिए सही हो सकता है .इससे आप अपना बिजनेस बना लें और आपके पास अच्छा कैशफ्लो आने लगे तो आप अमीर बन सकते हैं .
लेखक ने बिजनेस स्कूल पुस्तक को १० अध्यायों में बाँटा है ,जिसमें कुछ परिशिष्ट भी हैं . १० अध्यायों में कुछ प्रमुख अध्याय हैं -
- सच्चा समान अवसर
- नेटवर्क का फायदा क्या है ?
- अपने सपनों का जीवन जीना
- दोस्त जो आपको ऊपर उठाएंगे ,नीचे नहीं गिराएंगे .
- पारिवारिक बिजनेस
रॉबर्ट कियोसाकी Robert Kiyosaki के बारे में -
रॉबर्ट कियोसाकी |
रॉबर्ट कियोसाकी ,हवाई में पले - बढ़े जापानी अमरीकी है। उनके पिता हवाई राज्य में शिक्षा प्रमुख थे।रोबर्ट की शिक्षा न्यूयोर्क में हुई और गरजतिओं के बाद यू एस मरीन कॉर्पस में शामिल होकर एक ऑफिसर और हेलीकाप्टर गनशिप पायलट के रूप में वियतनाम पहुँच गए। वापस आने पर रोबर्ट का बिजनेस करियर शुरू हुआ। १९७७ में उन्होंने कंपनी स्थापित की जिसमें उन्होंने करोड़ों डॉलर का विश्वव्यापी उत्पाद बनाया। १९८५ में आपने व्यसाय जगत को छोड़कर एक अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक कंपनी की स्थापना की ,जो लोगों को व्यसाय और निवेश के गुण सीखा रही।१९९७ में प्रकाशित रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad पुस्तक ,न्यूयोर्क टाइम्स की बेस्ट सेलर हुई। आज इनकी अनेक पुस्तकें व्यसाय और निवेश के सम्बन्ध के बाजार में उपलब्ध है।
बिजनेस स्कूल Business School किताब क्यों ख़रीदे -
बिजनेस स्कूल, रोबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी एक प्रसिद्ध पुस्तक है ,जिसमें आपने नेटवर्क मार्केटिंग द्वारा अमीर बनने के तरीके बताएं हैं .नेटवर्क मार्केटिंग पर निष्पक्ष नजरिये से पैसा कमाने की संभावनाओं पर अपने विचार प्रकट किये हैं .यह बिजनेस मॉडल दुनिया भर के करोड़ों लोगों को अपन जीवन पर और आर्थिक भविष्य पर नियंत्रण करने का अवसर देता है .यह बिजनेस न सिर्फ बहुत बढ़िया व्यापारिक शिक्षा देता है ,बल्कि दोस्तों का एक नेटवर्क तैयार करता है जो अमीरी की दिशा में जा रहे हैं .उनके सपने वहीँ हैं जो आपके हैं ,यह नेटवर्क आपको अमीर बनाने में आपकी मदद करने के लिए तैयार है .
बिजनेस स्कूल Business School किताब कहाँ से खरीदें -
बिजनेस स्कूल, पुस्तक मूलतः अंग्रेजी भाषा में रोबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गयी .यह किताब हिंदी में मंजुल प्रकाशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है ,जिसका अनुवाद डॉ. सुधीर दीक्षित व रजनी दीक्षित द्वारा किया गया है . आप यह पुस्तक घर बैठे अमेज़न .इन द्वारा मंगा सकते हैं ,जिसे आप भारत में कहीं भी रहते हों ,तीन - चार दिन में आपको उपलब्ध हो जायेगी .
That's great sir
जवाब देंहटाएंwonderful
जवाब देंहटाएं