21 वी सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya 21वी सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya The Business of the 21st Century रोबर्ट कियोसाकी जी द्वारा लिखी गयी एक नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित पुस्तक है। वर्तमान आर्थिक संकट से लोग प्रभावित हो रहे हैं और अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उपाय खोज रहे हैं।
21 वी सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya
21वी सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya The Business of the 21st Century रॉबर्ट कियोसाकी जी द्वारा लिखी गयी एक नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित पुस्तक है। वर्तमान आर्थिक संकट से लोग प्रभावित हो रहे हैं और अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उपाय खोज रहे हैं। लेखक को इस मंदी के दौर में अपने भविष्य की बागडोर थामने का सर्वश्रेष्ठ समय लगता है।पुस्तक में बताया गया है कि पैसा कैसे काम करता है और २१ वीं सदी में व्यवसाय के कौन कौन से अवसर मौजूद है ,जो जीवन की आर्थिक समृद्धि में योगदान देंगे।
21वी सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya The Business of the 21st Century पुस्तक का सार -
21वी सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya The Business of the 21st Century पुस्तक रॉबर्ट कियोसाकी जी ने नेटवर्क मार्केटिंग आधारित अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लिखी गयी है। पुस्तक तीन खण्डों और २१ अध्यायों में विभक्त है। लेखक कहता है कि यह संकट का दौर है। पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका में डर और दहशत का माहोल छाया हुआ है।लगातार आउटसोर्सिंग ,छंटनी ,मकानों की नीलामी ,शेयर बाजार के घपले सुनाई पड़ते हैं। अच्छे रोजगार का अभाव वह भयंकर महामारी है ,जिससे बहुत कम लोग बच पाए हैं। अधिकांश आबादी बरसों से दिवालियेपन और तबाही के बीच की खाई में झूल रही थी। महीने का खर्च चलाने के लिए यह अलगे एक दो महीने की आय के भरोसे बैठी थी। आज के समय में नौकरी के पुराने तरीकों को तोडना और अपनी खुद की आमदनी के नए स्त्रोत उत्पन्न करना बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बाद ही आप आर्थिक तूफ़ान से मुकाबला करने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में आ जाते हैं क्योंकि अपनी सालाना आमदनी को तय करने के लिए आ किसी अर्थव्यवस्था पर निर्भर नहीं होते हो। आप स्वयं अपने मालिक होते हो। २१वीं सदी का व्यवसाय की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उस व्यवसाय का मूलभूत काम दूसरे लोग आपकी खातिर पहले ही कर चुके हैं। आपकी मदद के लिए अनुभवी लीडर्स रहते हैं ,जो आपको मार्गदर्शन देने और सफल बनाने के लिए समर्पित रहते हैं।
आज २१वीं सदी में हमें पहले से कहीं ज्यादा अनुभव हो रहा है कि दौलत सिमित नहीं है। यह ऐसा मामला नहीं है कि हममें से कुछ लोग दूसरों को नीचे दबाकर खुद दौलत मंद बन जाएँ। सच्ची दौलत का भविष्य इस तरह से
व्यवसाय करने में निहित है ,जिससे मानवता के वित्तीय कल्याण में वृद्धि हो। कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग तंत्र इस तरह बनाया जाता है ताकि दौलत में हिस्सेदारी करना हर व्यक्ति के लिए संभव हो। यह दौलत बनाने का बहुत प्रजातांत्रिक तरीका है। यह तंत्र हर उस व्यक्ति के लिए खुला हुआ है ,जिसमें प्रेरणा ,संकल्प और लगन हो। इस तंत्र को दरअसल इस बात की परवाह नहीं है कि आप कितनी शिक्षा अर्जित किये हों।संसार में सुरक्षा दिनोंदिन कम होती जा रही है। ऐसे में नेट्वर्क मार्केटिंग व्यक्तिगत उपलब्धि और सुरक्षा के नए स्त्रोत के रूप में उभरकर सामने आ रही है। नेटवर्क मार्केटिंग संसार भर के करोड़ों लोगों को यह अवसर प्रदान करती है कि वे अपने जीवन और आर्थिक भविष्य की बागडोर अपने हाथों में थाम लें। विश्व के पुराने विचारकों ने अब तक इसे जानबूझकर अनदेखा किया है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग का विकाश तय है।
नेटवर्क मार्केटिंग हमारी उदार प्रवृत्ति को संतुष्ट करती है। यह व्यक्तिगत सफलता का मार्ग प्रदान करती है। यह महान दौलत बनाने और आर्थिक स्वतंत्रता पाने की राह बताती है। यह आपके जीवन के मूल्यों पर निर्भर करता है कि अमीर बनने का कौन सा मार्ग अपनाते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में आपको प्रमोशन के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं करना पड़ता है। यह आपसे प्रतिस्पर्धा करने वाले लोगों से घिरे रहने के बजाय यहाँ आपका व्यवसाय ऐसे लोगों से भरा रहता है ,जो आपकी सफलता के प्रति उतने ही समर्पित हैं ,जितने कि आप क्योंकि आपकी सफलता से उनकी सफलता भी सुनिश्चित होती है। जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से जुड़ते हैं और काम करते रहते हैं ,उनमें से बहुत सारे लोग अपने इस सामाजिक नेटवर्क को अपनी आमदनी से ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। यह आपको बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करती है ,साथ ही मित्रों का ऐसा संसार प्रदान करती हैं ,जो आप की ही राह पर चल रहे हैं ,उनकी मंजिल वही है ,जो आपकी है।
२१ वीं सदी का व्यवसाय पुस्तक को लेखक ने ३ खण्डों और २१ अध्यायों में बाँटा है ,जिनमें से कुछ प्रमुख है -
- नियम बदल गए हैं।
- उद्दमी की मानसिकता
- यह बागडोर थामने का समय है।
- असली दुनिया की व्यावसायिक शिक्षा
- बड़े सपने और उन्हें साकार करने की क्षमता
- वास्तविक दौलत निर्माण की कार्यप्रणाली
- २१ वीं सदी का व्यवसाय
रॉबर्ट कियोसाकी Robert Kiyosaki के बारे में -
रॉबर्ट कियोसाकी |
रॉबर्ट कियोसाकी ,हवाई में पले - बढ़े जापानी अमरीकी है। उनके पिता हवाई राज्य में शिक्षा प्रमुख थे।रोबर्ट की शिक्षा न्यूयोर्क में हुई और गरजतिओं के बाद यू एस मरीन कॉर्पस में शामिल होकर एक ऑफिसर और हेलीकाप्टर गनशिप पायलट के रूप में वियतनाम पहुँच गए। वापस आने पर रोबर्ट का बिजनेस करियर शुरू हुआ। १९७७ में उन्होंने कंपनी स्थापित की जिसमें उन्होंने करोड़ों डॉलर का विश्वव्यापी उत्पाद बनाया। १९८५ में आपने व्यसाय जगत को छोड़कर एक अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक कंपनी की स्थापना की ,जो लोगों को व्यसाय और निवेश के गुण सीखा रही।१९९७ में प्रकाशित रिच डैड पुअर डैड Rich Dad Poor Dad पुस्तक ,न्यूयोर्क टाइम्स की बेस्ट सेलर हुई। आज इनकी अनेक पुस्तकें व्यसाय और निवेश के सम्बन्ध के बाजार में उपलब्ध है।
21वी सदी का व्यवसाय The Business of the 21st Century क्यों खरीदें -
२१ वीं सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya The Business of the 21st Century पुस्तक मूलतः नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित पुस्तक है। लेखक ने बताया है कि अर्थव्यवस्था के बारे में आहे भरने ,शिकायतें करने या दूसरों को दोष देने से आपका आर्थिक भविष्य सुरक्षित नहीं होगा। आपको स्वयं अपने आमदनी के स्त्रोत पर नियंत्रण करने की जरुरत है। आज लोगों को आवश्यकता है कि लोग अमीरों को अधिक अमीर बनाने के लिए जीवन भर कड़ी मेहनत करना छोड़ दे। संसार भर के लोगों को अमीर व प्रचुर जीवन का आनंद लेने का समान अवसर मिलें। अतः अमीर बनने व अवसर प्राप्त करने के लिए आपको यह पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए।
21वी सदी का व्यवसाय The Business of the 21st Century कहाँ से खरीदें -
२१ वीं सदी का व्यवसाय 21 Vi Sadi Ka Vyvasaya The Business of the 21st Century रॉबर्ट कियोसाकी जी द्वारा लिखी गयी मूलतः अंग्रेज़ी की पुस्तक है। जिसे हिंदी में मंजुल प्रकाशन द्वारा उपलब्ध कराया गया है और अनुवाद डॉ. सुधीर दीक्षित ,रजनी दीक्षित जी द्वारा किया है। आप इसे अमेजन.इन से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन से आर्डर करने के लिए नीचे क्लिक करें -
Burai ka nash ho achai aya tab jake ho sakta hai barna nhi ....ane wala same sach hoga jhut ka naam nhi hoga
जवाब देंहटाएंReal me 21 ve Sadi ka networking ka time ah gaya he
जवाब देंहटाएं.Atamanirbhar Bharat.
Jabardast tufan aya ga networking marketing me
I am agree