Dost Ki Poshak दोस्त की पोशाक दोस्त की पोशाक Dost Kee Poshaak Class 4 Hindi NCERT Solutions for Class 4 Hindi Dost ki Poshak रिमझिम पाठ 5 दोस्त की पोशाक NCERTCBSE Class 4th दोस्त की पोशाक पाठ 5 हिंदी दोस्त की पोशाक Dost Ki Poshak Chapter 5 Class 4 Hindi With Exercise NCERT CBSE dost ki poshak दोस्त की पोशाक class 4 Hindi chapter 5 दोस्त की पोशाक प्रश्न और उत्तर Class 4 Hindi NCERT CBSE NCERT Book for Class 4 Hindi Chapter 5 दोस्त की पोशाक
Dost Ki Poshak दोस्त की पोशाक
दोस्त की पोशाक Dost Kee Poshaak Class 4 Hindi NCERT Solutions for Class 4 Hindi Dost ki Poshak रिमझिम पाठ 5 दोस्त की पोशाक NCERTCBSE Class 4th दोस्त की पोशाक पाठ 5 हिंदी दोस्त की पोशाक Dost Ki Poshak Chapter 5 Class 4 Hindi With Exercise NCERT CBSE dost ki poshak दोस्त की पोशाक class 4 Hindi chapter 5 दोस्त की पोशाक प्रश्न और उत्तर Class 4 Hindi NCERT CBSE NCERT Book for Class 4 Hindi Chapter 5 दोस्त की पोशाक
दोस्त की पोशाक कहानी का सारांश
दोस्त की पोशाक पाठ या कहानी में दो दोस्तों का रोचक चित्रण किया गया है | इस कहानी के अनुसार, एक बार नसीरुद्दीन अपने पुराने दोस्त जमाल साहब से मिलकर बहुत खुश हुए | कुछ देर गपशप करने के बाद उन्होंने कहा --- " चलो दोस्त, मोहल्ले में घूम आएँ |"
जमाल साहब ने जाने से मना कर दिया और कहा --- " अपनी इस मामूली सी पोशाक में मैं लोगों से नहीं मिल सकता |"
दोस्त की पोशाक |
जमाल साहब की बात सुनकर नसीरुद्दीन उनके लिए एक भड़कीली अचकन निकाल कर लाए और कहा --- " इसे पहन लो | इसमें तुम खूब अच्छे लगोगे | सब देखते रह जाएँगे |"
तैयार होकर दोनों घूमने निकले | दोस्त को लेकर नसीरुद्दीन पड़ोसी के घर गए | नसीरुद्दीन ने पड़ोसी से कहा --- " ये हैं मेरे खास दोस्त, जमाल साहब | आज कई सालों बाद इनसे मुलाकात हुई है | वैसे जो अचकन इन्होंने पहन रखी है, वह मेरी है |" यह सुनकर जमाल साहब लज्जित हो गए | बाहर निकलते ही उन्होंने नसीरुद्दीन से कहा --- " तुम्हारी कैसी अकल है ! क्या यह बताना जरूरी था कि यह अचकन तुम्हारी है ? तुम्हारा पड़ोसी सोच रहा होगा कि मेरे पास अपने कपड़े हैं ही नहीं |" तभी नसीरुद्दीन ने माफी मांगते हुए कहा --- " गलती हो गई | अब ऐसा नहीं कहूँगा |"
अब नसीरुद्दीन अपने दोस्त को हुसैन साहब से मिलवाने ले गए | हुसैन साहब ने गर्मजोशी से उनका स्वागत-सत्कार किया | जमाल साहब के बारे में नसीरुद्दीन ने कहा --- " जमाल साहब मेरे पुराने दोस्त हैं और इन्होंने जो अचकन पहनी है, वह इनकी अपनी ही है |" इतने में जमाल साहब फिर नाराज हो गए | बाहर आकर बोले --- " झूठ बोलने को किसने कहा था तुमसे ?" तत्पश्चात्, जमाल साहब ने नसीरुद्दीन को समझाते हुए पोशाक के बारे में कुछ नहीं कहने को कहा |
नसीरुद्दीन जमाल साहब को लेकर आगे बढ़े और एक अन्य पड़ोसी से उनका परिचय करवाया --- " मैं आपका परिचय अपने पुराने दोस्त से करवा दूँ | ये हैं जमाल साहब और इन्होंने जो अचकन पहनी है, उसके बारे में मैं चुप ही रहूँ तो अच्छा है |"
दोस्त की पोशाक कहानी का उद्देश्य
दोस्त की पोशाक कहानी का उद्देश्य यह है कि जब आप किसी की सहायता करें तो उसके बारे में किसी को न बताएँ | फिर सहायता करने का क्या मतलब होगा | वो कहते हैं न कि --- " नेकी कर दरिया में डाल |"
दोस्त की पोशाक के प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1 तीसरे मकान से बाहर निकलकर जमाल साहब ने नसीरुद्दीन से क्या कहा होगा ?
उत्तर- तीसरे मकान से बाहर निकलकर जमाल साहब ने नसीरुद्दीन से कहा होगा कि अब मुझे तुम्हारे साथ कहीं नहीं जाना है | तत्पश्चात्, वापस आकर नसीरुद्दीन का अचकन लौटा दिया होगा |
प्रश्न-2 जमाल साहब अपने मामूली से कपड़ों में घूमने क्यों नहीं जाना चाहते होंगे ?
उत्तर- हो सकता है कि नसीरुद्दीन के पास बढ़िया और कीमती कपड़ा होगा | जबकि जमाल साहब के पास मामूली कपड़े थे | परिणाम स्वरूप, जमाल साहब नसीरुद्दीन के साथ घूमने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते होंगे |
प्रश्न-3 नसीरुद्दीन किससे मिलकर बहुत खुश हुए थे ?
उत्तर- नसीरुद्दीन अपने बहुत पुराने दोस्त जमाल साहब से मिलकर बहुत खुश हुए थे |
प्रश्न-4 नसीरुद्दीन अपने दोस्त जमाल साहब को लेकर कितने पड़ोसियों से मिले थे ?
उत्तर- नसीरुद्दीन अपने दोस्त जमाल साहब को लेकर तीन पड़ोसियों से मिले थे |
प्रश्न-5 नसीरुद्दीन और जमाल साहब का स्वागत-सत्कार किसने गर्मजोशी से किया था ?
उत्तर- हुसैन साहब ने नसीरुद्दीन और जमाल साहब का स्वागत-सत्कार गर्मजोशी से किया था |
प्रश्न-6 इन शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो |
उत्तर- शब्दों का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है -
• घड़ा - यह मिट्टी का घड़ा है |
• गढ़ा - भारत ने हरित क्रांति लाकर स्वर्णिम इतिहास गढ़ा है |
• घूम - मोहन दिल्ली भी घूम लिया है |
• झूम - वे लोग मस्ती में झूम रहे थे |
• राज - यहाँ बादशाह अकबर का राज चलता था |
• राज़ - उसके घर का राज़ कोई नहीं जानता है |
• फ़न - वह अनेक फ़न का मालिक है |
• फन - जहरीले सांप का फन कुचल दिया गया |
• सजा - पूरा घर सजा दिया गया है |
• सज़ा - अपराधी को सज़ा अवश्य मिलना चाहिए |
• खोल - उसने दरवाजा खोल दिया है |
• खौल - पानी खौल गया है |
दोस्त की पोशाक शब्दार्थ
• पोशाक - पहनने का कपड़ा, परिधान
• गपशप - बातचीत, वार्तालाप
• बनठन कर - सजधज कर
• मुलाकात - भेंट करना
• गर्मजोशी - उत्साह, गहरे प्रेम का भाव
• मामूली - साधारण |
COMMENTS