गूंगे कहानी रांगेय राघव chapter gunge class 11 पाठ सार मुख्य बिंदु महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर question solution gunge rangey raghav अंतरा भाग 1 सीबीएसई
गूंगे कहानी रांगेय राघव
गूंगे कहानी का सारांश
प्रस्तुत कहानी के अनुसार, एक गूँगा बालक है, जो वास्तव में जन्म से बहरा होने के कारण गूंगेपन का शिकार है | वह बालक महिलाओं को अपने बारे में बताने का खूब प्रयास करता है | बालक अपने जीवन से जुड़े जो कुछ भी अनुभव करता है, उसे अपने शारीरिक संकेतों के माध्यम से बताने का प्रयास करता है | लेकिन उसके अनेक प्रयत्नों के बावजूद वह बोल पाने में असफल रहता है | वह संकेतों के माध्यम से बताने का प्रयास करता है कि उसकी माँ घूँघट काढ़ती थी, जो उसे छोड़ कर चली गई थी, क्योंकि बाप मर गया था | वास्तविकता यह थी उसका पालन-पोषण किसने किया यह तो किसी को मालूम नहीं था | किन्तु, उसके भावात्मक संकेतों से यह स्पष्ट हो गया था कि जिन लोगों ने उसकी परवरिश की, उन्होंने उसे बहुत सताया और प्रताड़ित किया था | वह बालक बोलने की बहुत कोशिश करता है, किन्तु उसके मुख से काँय-काँय की आवाज़ के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं निकलता है, जिसे देख-सुनकर वहाँ मौजूद महिलाएँ उसके प्रति दयाभाव से भर उठती हैं |
सुशीला ख़ूब गूँगे को मुँह खोलने के लिए बोलती है | पर वह कुछ बोल पाने में असफल रहता है | देखा जाए तो गूँगे के मुँह में कुछ नहीं था | किसी ने बचपन में गला साफ़ करने की कोशिश में काट दिया, जिसके बाद से वह ऐसे बोलता है, जैसे मानो कोई घायल पशु कराह रहा हो | वह गूँगा बालक खाने-पीने के बारे में पूछने पर बताता है कि ---
रांगेय राघव |
हलवाई के यहाँ रातभर लड्डू बनाए हैं, कड़ाही माँजी है, नौकरी की है, कपड़े धोए हैं | तत्पश्चात् वह बालक सीने पर हाथ मारकर इशारा करता है कि हाथ फैलाकर उसने कभी किसी से नहीं माँगा | वह किसी से भीख नहीं लेता | उस बालक ने अपने भुजाओं पर हाथ रखकर बताया कि वह अपनी मेहनत का खाता है | जब चमेली के सामने गूँगे ने इशारे से स्पष्ट किया कि वह सब कुछ समझ सकता है | उसे केवल संकेतों की आवश्यकता है, तब चमेली ने उसे चार रुपए वेतन और खाना देने का वादा कर घर में नौकर के रूप में रख लेती है | चमेली के हृदय में अनाथ बच्चों के लिए बहुत दया थी | उस बालक को बुआ और फूफा ने पाला-पोसा जरूर था, परन्तु वे उसे मारते बहुत थे | इसलिए वह बालक अपने घर वापस नहीं जाना चाहता | उस बालक के बुआ और फूफा चाहते थे कि गूंगा कुछ काम करे और उन्हें कमा कर दे |
गूँगा चमेली के घर छोटे-मोटे काम किया करता था | एक दिन गूंगा बिना बताए कहीं चला गया | चमेली ने उसे बहुत ढूँढा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका | चमेली के पति ने उससे कहा कि भाग गया होगा | पर वह अपने पति की बातों पर यक़ीन नहीं कर पा रही थी और वह सोचती रही कि आख़िर वह क्यूँ भाग गया होगा | तभी चमेली के पति ने उससे कहा कि गूँगा (बालक) नाली के कीड़े के समान है, उसे जितना भी अच्छा जीवन दे दो पर वह गंदगी को ही पसंद करेगा | तत्पश्चात् जब घर के सभी लोग खाना खा चुके थे, तो वह गूँगा बालक अचानक घर के दरवाज़े पर दिखाई दिया तथा सांकेतिक भाषा का सहारा लेकर बताया कि वह भूखा है | चमेली प्रश्न भरे भाव से बालक की तरफ़ रोटियाँ फेंक दी और उसने पूछा कहाँ गया था ? वह बालक चुपचाप अपराधी के समान खड़ा था | चमेली ने एक चिमटा उस बालक की पीठ पर जड़ दिया पर गूँगा रोया नहीं | चमेली की आँखों से आँसू गिरने लगे | वह देखकर गूँगा भी रोने लगा | अब तो गूँगा कभी भाग जाता और कभी लौटकर फिर आ जाता | जगह-जगह नौकरी करके भाग जाना उसकी आदतों में शामिल हो गई थी |
चमेली के बेटे बसंता ने एक रोज गूंगे बालक को चपत मार दी | लेकिन उस बालक ने उसे बदले में मारने के लिए हाथ तो उठाया पर रुक गया | जब वह गूँगा बालक जोर की आवाज़ में रोने लगा तो चमेली चूल्हा छोड़कर वहाँ पर गई | गूँगे बालक के संकेतों से पता चला कि खेलते-खेलते बसंता ने उसे मारा था | तभी बसंता ने माँ को देख उससे शिकायत की कि गूंगा उसे मारना चाहता था | गूँगा चमेली का हाथ पकड़ लिया | पल भर के लिए चमेली को एहसास हुआ कि मानों उसके पुत्र ने ही उसका हाथ थाम रखा हो | पर अचानक चमेली ने घृणा का भाव जाहिर करते हुए उस गूँगे बालक से अपना हाथ छुड़ा लिया | तत्पश्चात् अपने बेटे का ध्यान आते ही चमेली के हृदय में गूँगे के प्रति दया व ममता का मिश्रित भाव भर आता है | जब चमेली लौटकर चूल्हे के पास चली गई | तब वह गूँगे की स्थिति के बारे में ध्यान करती है |
तभी चमेली का ध्यान चूल्हे की आग पर जाकर ठहर जाता है | वह गंभीर चिंतन करते हुए सोचती है कि इस आग के कारण ही पेट की भूख मिटाने के लिए खाना बनाया जा रहा है | यही खाना उस आग को ख़त्म करता है, जो पेट में भूख के रूप में है | चमेली सोचती है कि इसी भूख रूपी आग के कारण ही एक आदमी दूसरे आदमी की गुलामी स्वीकार करता है | अगर यह आग न हो, तो एक आदमी दूसरे आदमी की गुलामी कभी स्वीकार ही न करे |
अंतत: यही आग मनुष्य की कमज़ोरी बन उसे झुकने पर मजबूर कर देती है | एक रोज गूँगे बालक पर चोरी का इल्ज़ाम लगा | परिणाम यह निकला कि चमेली ने उसे हाथ पकड के घर से बाहर निकाल दिया | गूंगा वहाँ से चुपचाप चला गया | चमेली देखती रही | तभी अपनी परिस्थिति को देखकर चमेली सोचती है कि आज के वक़्त में कौन गूँगा नहीं है | वास्तविकता तो यह है कि लोग अत्याचारों के खिलाफ़ आवाज़ तो उठाना चाहते हैं, मगर हालात के आगे वे भी विवश हैं, मतलब एक तरह से गूँगे हैं...||
रांगेय राघव का जीवन परिचय
प्रस्तुत पाठ के लेखक रांगेय राघव जी हैं | इनका जन्म 1923 में आगरा में हुआ था | इनका मूल नाम 'तिरुमल्लै नंबाकम वीर राघव आचार्य' था | इन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से हिंदी में एम.ए. और पीएचडी की उपाधि हासिल की | 39 वर्ष की अल्पायु में ही इनकी मृत्यु 1962 में हो गई थी | 1961 में राजस्थान साहित्य अकादमी ने उनकी साहित्य सेवा के लिए उन्हें पुरस्कृत किया | राघव जी अपने कथा साहित्य में जीवन के विविध आयामों को रेखांकित किया है | इनकी कहानियों में समाज के शोषित-पीड़ित मानव जीवन के यथार्थ का बेहद मार्मिक चित्रण मिलता है | सरल और प्रवाहपूर्ण भाषा इनकी कहानियों की विशेषता है | इन्होंने अस्सी से अधिक कहानियाँ लिखी है | राघव जी ने साहित्य की विविध विधाओं में रचना की है, जिनमें कहानी, उपन्यास, कविता और आलोचना मुख्य हैं |इनके प्रमुख कहानी संग्रह हैं --- रामराज्य का वैभव, देवदासी , समुद्र के फेन, अधूरी मूरत,जीवन के दाने, अंगारे न बुझे, ऐयाश मुर्दे, इंसान पैदा हुआ |
इनके प्रमुख उपन्यास संग्रह हैं --- घरौंदा, विषाद–मठ, मुर्दों का टीला, सीधा-साधा रास्ता, अंधेरे के जुगनू, बोलते खंडहर, कब तक पुकारूं...||
गूंगे कहानी के प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1 गूँगे ने अपने माता-पिता के बारे में चमेली को क्या-क्या बताया और कैसे ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, गूँगे ने अपने माता-पिता के बारे में चमेली को बताया कि उसकी माँ उसके पिता की मृत्यु के पश्चात् उसे छोड़कर चली गई | तत्पश्चात् उसके रिश्तेदारों ने उसे पाला-पोसा था | वह उनके पास से भी भाग आया क्योंकि वे उसे बहुत मारते थे | उसने काफी जगहों पर काम करके अपने पेट की आग बुझाया लेकिन कभी किसी के सामने भीख नहीं माँगी |
प्रश्न-2 गूँगे को देखकर चमेली ने पहली बार क्या अनुभव किया ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, गूँगे को देखकर चमेली ने पहली बार यह अनुभव किया कि अगर मनुष्य के गले के अंदर काकल ज़रा-सी भी ठीक न हो तो मनुष्य का अस्तित्व ही नहीं रह जाता है | उसके लिए यह बहुत बड़ा दुःख के समान होता है | वह कितना भी प्रयास कर ले, अपनी भावनाओं को दूसरे से साझा नहीं कर सकता है |
प्रश्न-3 गूँगे के किन संकेतों से यह पता चलता है कि वह एक स्वाभिमानी बालक था ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, गूँगा एक मेहनती बालक था, जो कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता | पाठ में गूँगे ने संकेतों के माध्यम से बताया यह कि हलवाई के यहाँ रातभर लड्डू बनाए हैं, कड़ाही माँजी है, नौकरी की है, कपड़े धोए हैं | तत्पश्चात् वह बालक सीने पर हाथ मारकर इशारा करता है कि हाथ फैलाकर उसने कभी किसी से नहीं माँगा | वह किसी से भीख नहीं लेता | उस बालक ने अपने भुजाओं पर हाथ रखकर बताया कि वह अपनी मेहनत का खाता है |
प्रश्न-4 चमेली अपने आप पर कब और क्यूँ लज्जित हुई ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, चमेली अपने आप पर तब लज्जित हुई, जब उसने गूँगे को फटकार लगाई | उसे बुरा-भला कहा | उसे नीचे दर्जे के शब्दों से संबोधित किया | तत्पश्चात् उसे एहसास हुआ कि वह कैसी मुर्ख है जो सुनता ही नहीं है, उसे फटकार रही थी |
प्रश्न-5 यदि बसंता गूँगा होता तो आपकी दृष्टि में चमेली का व्यवहार कैसा होता ?
उत्तर- यदि बसंता गूँगा होता तो मेरी दृष्टि में चमेली का व्यवहार उसके प्रति ममतामयी और सहानुभूतिपूर्ण होता | वह बसंते को एक सक्षम बालक व मनुष्य बनाने की भरपूर कोशिश करती |
प्रश्न-6 'गूंगा दया या सहानुभूति नहीं, अधिकार चाहता था' --- सिद्ध कीजिए |
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, जब गूँगा चाहता था कि चमेली से उसे वो अधिकार मिले जो अपनों को मिलता है, किन्तु जब चमेली गलत होते हुए भी अपने बेटे बसंता का पक्ष लेती है, तो उसकी भावना को आहत पहुँचती है | तभी चमेली के पक्षपातपूर्ण व्यवहार को गूँगा नहीं स्वीकारता है | उसकी यह भावना उसकी आँखों से बहने वाले आँसू व्यक्त करते हैं | इसी बात से सिद्ध होता है कि 'गूंगा दया या सहानुभूति नहीं, अधिकार चाहता था' |
प्रश्न-7 कहानी का शीर्षक 'गूंगे' है, जबकि कहानी में एक ही गूँगा पात्र है | इसके माध्यम से लेखक ने समाज की किस प्रवृत्ति की ओर संकेत किया है ?
उत्तर- प्रस्तुत कहानी के माध्यम से लेखक समाज में हो रहे अनेक प्रकार के अत्याचार को देखते हुए चुप रहने वाले लोगों को भी गूँगे की श्रेणी में रखा है | लोग अत्याचारों के खिलाफ़ आवाज़ तो उठाना चाहते हैं, मगर हालात के आगे वे भी विवश हैं, मतलब एक तरह से गूँगे हैं |
---------------------------------------------------------
गूंगे कहानी से संबंधित शब्दार्थ
• विक्षोभ - दुख
• विस्मय - हैरानी
• पक्षपात - भेदभाव
• विक्षुब्ध - दुखी
• मूक - खामोश
• कृत्रिम - बनावटी
• द्वेष - वैर
• परिणत – बदल
• प्रतिच्छाया - प्रतिबिंब
• भाव-भंगिमा – हाव-भाव
• तिरस्कार - उपेक्षा
• अवसाद - दीनता
• कर्कश - कठोर
• अस्फुट – अस्पष्ट
• वमन - उगलना
• चीत्कार – चीख
• पल्लेदारी - बोझ उठाने का काम
• रोष - क्रोध |
COMMENTS