ICSE Sample Paper Hindi 2021 ICSE Hindi Class 10 Sample Paper 2021 ICSE Sample Paper for Hindi 2021 ICSE Hindi Model Papers 2021 ICSE Class 10 Hindi
ICSE Sample Paper Hindi 2021
ICSE Sample Paper Hindi 2021 ICSE Hindi Class 10 Sample Paper 2021 ICSE Sample Paper for Hindi 2021 ICSE Hindi Model Papers 2021 - प्रिय मित्रों ,हिंदीकुंज.कॉम में ICSE QUESTION PAPERS 2021 CLASS 10th Model Papers विद्यार्थियों के उपयोगी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है . आज इस कड़ी में प्रस्तुत है ICSE Class 10 Hindi Sample Paper 2021. इसके माध्यम से छात्र परीक्षा में आसानी ने सफलता प्राप्त कर सकेंगे. हिंदीकुंज.कॉम आपसे अपेक्षा करता है कि आप इसमें सम्मिलित सामग्री के साथ ही अन्य श्रोतों का भी अध्ययन करेंगे ताकि आपके अधिक अधिक से अंक प्राप्त हो.आप सभी की सफलता की कामना हिंदीकुंज.कॉम करता है .
(HINDI)
(Second Language)
(Three Hours)
Answers to this paper must be written on the paper provided separately.
You will not be allowed to write during the first 15 minutes.
This time is to be spent in reading the question paper.
The time given at the head of this paper is the time allowed for writing the answers.
..................................................................................................................................................................
This paper comprises of two Sections—Section A and Section B
Attempt all the questions from Section A.
Attempt any four questions from Section B, answering at least one question each from the two
books you have studied and any two other questions.
The intended marks for questions or part of questions are given in brackets [ ].
..................................................................................................................................................................
SECTION A (40 Marks)
Attempt all questions
Question 1
Write a short composition in Hindi of approximately 250 words on any one of the following topics:- [15]
निन्मलिखित विषयो में किसी एक विषय पर हिंदी में लगभग 250 शब्दों में संक्षिप्त लेख लिखिए :-
I. उस घटना का वर्णन कीजिये ,जिससे आपने अपने जीवन का अमूल्य सबक सीखा कि जीवन की सर्वश्रेष्ठ वस्तुएं खरीदी नहीं जा सकती है .”
II. प्रदूषण वर्तमान युग की सबसे बड़ी समस्या है .इसके कारण व निदान पर विचार लिखिए .
III. संयुक्त परिवार के किसी ऐसे उत्सव के आनंद का विस्तार से वर्णन कीजिये ,जहाँ आपके परिवार के बच्चे – बुजुर्ग सभी उपस्थित थे .
IV. आपके जीवन का उद्देश्य क्या है ? आज से दस वर्ष बाद की कल्पना कीजिये .बताइए आप स्वयं को कहाँ और किस रूप में देखना चाहते हैं ?
V. एक ऐसी मौलिक कहानी लिखिए जिसके अंत में यह वाक्य लिखा गया हो – “अन्ततः मैं अपनी योजना में सफल हो सका .”
Question 2
Write a letter in Hindi in approximately 120 words on any one of the topics given below: - [7]
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर हिंदी में लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए :-
i. अपने नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए ,जिसमें आपके क्षेत्र में फैली गन्दगी तथा उसके दुष्परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया हो .
Question 3
Read the passage given below and answer in Hindi the questions that follow, using your own words as far as possible:- (10)
निम्नलिखित दयांश को ध्यान तथा नीचे लिखे गए प्रश्नो के उत्तर हिंदी में लिखिए। उत्तर यथा संभव आपके अपने शब्दों में होना चाहिए :-
संसार में सबसे मूल्यावान वस्तु समय है क्योंकि दुनिया की अधिकांश वस्तुओं को घटाया-बढ़ाया जा सकता है, पर समय का एक क्षण भी बढ़ा पाना व्यक्ति के बस में नहीं है। समय के बीत जाने पर व्यक्ति के पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होता। विद्यार्थी के लिए तो समय का और भी अधिक महत्त्व है। विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य है शिक्षा प्राप्त करना। समय के उपयोग से ही शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। जो विद्यार्थी अपना बहुमूल्य समय खेल-कूद, मौज-मस्ती तथा आलस्य में खो देते हैं वे जीवन भर पछताते रहते हैं, क्योंकि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं और जीवन में उन्नति नहीं कर पाते। मनुष्य का कर्तव्य है कि जो क्षण बीत गए हैं, उनकी चिंता करने के बजाय जो अब हमारे सामने हैं, उसका सदुपयोग करें।
(क) संसार में सबसे मूल्यवान वस्तु क्या है? (2)
(ख) व्यक्ति के बस में क्या नहीं है? (2)
(ग) किस प्रकार के विद्यार्थी पछताते हैं? (2)
(घ) मनुष्य का क्या कर्तव्य है? (2)
(ङ) उपयुक्त गद्यांश द्वारा लेखक ने क्या शिक्षा दी है ? (2)
Question 4
Answer the following according to the instructions given:- (8)
निम्नलिखित शब्दों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए :-
i. निम्नलिखित शब्दों में से दो शब्दों के विलोम लिखिए (2)
विजय, सदाचार ,उपकार ,पतन
II. निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक शब्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए – (1)
देवता ,नभ ,दुःख ,मंदिर .
III. निम्नलिखित शब्दों से विशेषण बनाइये : (2)
अपेक्षा ,गुण .
IV. निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक की वाक्य सहायता से वाक्य बनाइये :(1)
आसमान से बातें करना ,कलई खुलना ,रंग में भंग पड़ना .
VI. निम्नलिखित शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइये – (2)
अधिक ,भक्त .
5. Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
अपेक्षा ,गुण .
IV. निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक की वाक्य सहायता से वाक्य बनाइये :(1)
आसमान से बातें करना ,कलई खुलना ,रंग में भंग पड़ना .
VI. निम्नलिखित शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइये – (2)
अधिक ,भक्त .
SECTION B (40 Marks)
Attempt four questions from this section.
You must answer at least one question from each of the two books you have studied and any two other questions.
साहित्य सागर – संक्षिप्त कहानियाँ
( Sahitya Sagar – Short Stories )
5. Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
ii. उन दिनों यज्ञ के सम्बन्ध में कौन सी प्रथा प्रचलित थी ?(2)
iii. यज्ञ बेचने की सलाह किसने किसे दी और क्यों ? (3)
iv. सेठजी ने किसे यज्ञ बेचने का निश्चय किया ? (3)
6. वाह भाई ! यह आइडिया भी ठीक है . मूर्ति पत्थर की ,लेकिन चश्मा रियल .
ii. नेताजी की मूर्ति पर हलदार साहब की क्या प्रतिक्रिया थी ?(2)
iii. हालदार साहब को नागरिकों का प्रयास सराहनीय क्यों लगा ? (3)
iv. दूसरी बार मूर्ति में हालदार साहब को क्या अंतर लगा ?(3)
प्र.7 अरुणा लिफाफा फाड़कर पढने लगी .जब उसका पत्र समाप्त हो गया तो चाय - पीते पीते चित्रा बोली ,"पिता जी का भी पत्र आया है ,लिखा है जैसे ही यहाँ कोर्स समाप्त हो जाए ,मैं विदेश जा सकती हूँ .मैं तो जानती थी ,पिता जी कभी मना नहीं करेंगे ."
i. इन दोनों सहेलियाँ का परिचय दीजिये .
ii. पहले चित्र को देखकर अरुणा ने क्या कहा ?
iii. चित्रा ने किस चित्र को कांफुसन का प्रतिक बताया ?
iv. चित्रा का पत्र सुनकर अरुणा ने क्या कहा ?
साहित्य सागर - पद्य भाग
( Sahitya Sagar-Poems )
Question 8
Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
प्र.8. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए
झरने अनेक झरते जिनकी पहाड़ियों में
चिड़िया चहक रही हों जिनकी झाड़ियों में “
i. जन्मभूमि किसे कहते हैं ? यह हमें क्या देती है ? (2)
ii. कवि ने जन्मभूमि को अन्य किन किन नामों को पुकारा है ?(2)
iii. कवि ने मातृभूमि की विशेषताएँ किस प्रकार प्रकट की हैं ?(3)
iv. प्रस्तुत कविता का केन्द्रीय भाव लिखिए .(3)
प्र.9 पाहन पूजे हरि मिले ,तो मैं पूजूं पहार .
ताते ये चाकी भली ,पीस खाय संसार ."
साखी - कबीरदास
i. कबीर मूर्ति पूजा का विरोध क्यों करते हैं ?
ii. कबीर दास ने किन किन चीजों का विरोध किया ?
iii. कबीर के गुरु कौन थे ?
IV. कवि कबीरदास के जीवन के बारे में बताते हुए उनका साहित्यिक परिचय दीजिये .
प्र.10. बूढ़े़ पीपल ने आगे बढ़ कर जुहार की
‘बरस बाद सुधि लीन्ही’बोली अकुलाई लता ओट हो किवार की
हरसाया ताल लाया पानी परात भर के।
मेघ आये बड़े बन-ठन के, सँवर के।
( मेघ आये - सर्वेश्वरदयाल सक्सेना )
II. लता ने किवाड़ की ओट में क्या कहा ? वह किवाड़ की ओट में क्यों गयी ?
III. ताल के हर्षाने से क्या तात्पर्य है ?
IV. प्रस्तुत कविता का मूल भाव लिखिए .
एकाांकी सांचय
[ Ekanki Sanchay ]
Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
प्र.11. "अब भी आखें नहीं खुली ? जो व्यवहार अपनी बेटी के लिए तुम दूसरों से चाहते हो वही दूसरे की बेटी को भी दो .जब टक बहू और बेटी को एक सा नहीं समझोगे , न तुम्हे सुख मिलेगा और न शांति ."
I. अब भी आखें नहीं खुली का प्रसंग स्पष्ट कीजिये .(बहु की विदा - विनोद रस्तोगी )
II. यहाँ वक्ता कौन है ? उसके विचार सामाज के लिए आप कितने उपयोगी समझते है और क्यों ?
III. अवतरण में निहित सन्देश की प्रासंगिकता स्पष्ट कीजिये .
IV. वक्ता के विचार परंपरागत भारतीय सास से एकदम विपरीत है , स्पस्ट कीजिये .
प्र.12 बनवीर ने नगर भर में आज नाच गाने में त्यौहार मनवाया ,जिससे नगरवासियों का ध्यान नाच रंग में ही रहे। मौका देखकर वह राजमहल में गया। अंत पुर में वह आता जाता था किसी ने उसे रोका नहीं। उसने महाराणा के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी।
दीपदान - रामकुमार वर्मा
i. यहाँ कौन किसको बता रहा था ? कौन सी बात आकर उसने बताई ?
ii. श्रोता ने यह सुनकर क्या कहा ?
iii. वक्ता इस समय भागी हुई श्रोता के पास क्यों आई है ?
iv . श्रोता ने इसे क्या उत्तर दिया ? क्या उसका ऐसा कहना सत्य प्रतीत होता है ?
प्र.13 हाँ माताजी उन्होंने यही कहा था। मुझे भी अचरज हुआ। मैंने पूछा ,वे यहाँ आते हैं ? तो हंसकर बोली ,डरों नहीं। वे यहाँ भाई के पास नहीं आते ,दफ्तर के काम से आते हैं। "
संस्कार और भावना - विष्णु प्रभाकर
i. यह कथन किसने ,किससे और किसके बारे में कहा है ?
ii. जिसके बारे में वक्ता बता रही है ,उससे पहले उसकी क्या बातें हुई है ?
iii. कौन बीमार रहा है और वह कैसे बचा ?
iv . एकांकी के माध्यम से लेखक ने क्या सन्देश दिया है ?
नया रास्ता ( सुषमा अग्रवाल )
[ Naya Raasta -Sushma Agarwal ]
Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
प्र. 14 "वह स्वयं ही दृढ़ता व साहस की मूर्ति थी . उतार - चड़ाव तो हर इंसान की ज़िन्दगी में आते ही रहते हैं . उसने साहस से काम लिया . उसने विवाह का सपना ही छोड़ दिया . उसके सामने इतनी लम्बी ज़िन्दगी पडी ,जिसका वह एक क्षण भी व्यर्थ नहीं होने देना चाहती थी."
I. लेखिका मीनू को दृढ़ता व साहस की मूर्ति क्यों कह रही है ?
II. विवाह के अलावा मीनू के जीवन का लक्ष्य क्या था ?
III. मीनू समाज के झूठे आवरण को हटाकर एक सत्य दिखाना चाहती है - स्पष्ट कीजिये .
IV. प्रस्तुत पंक्तियों का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए .
प्र. 15 .दोनों बहने काफी दिनों के बाद मिली थी . इसीलिए बहुत सी बातें इकट्ठा हो गयी थी . घंटों टक बैठी दोनों बातें करती रहीं .
I. आशा ने मीनू के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा कौन सा प्रश्न किया था ? मीनू ने उस प्रश्न का उत्तर क्या और
किस प्रकार दिया ?
II.मीनू ने आशा के प्रश्न को क्यों टाल दिया था ?
III.आशा ने बात का विषय क्यों बदल दिया ? घर का कुशलक्षेम पूछने पर मीनू ने माँ , पिता तथा रोहित केइ में क्या बताया ?
IV. रोहित की जानकारी मिलने पर आशा ने क्या उलाहना किया ? और रोहित से कब मिलने का निश्चय किया ?
प्र.16 .मीनू ने अमित के कमरे में प्रवेश किया ,तो देखा अमित अपने पलंग पर लेता हुआ अपनी माँ से बातें कर रहा है। मीनू को देखकर उन्होंने उसे प्रेमपूर्वक बैठाया। उसे देखकर अमित के मुरझाये चेहरे पर भी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। "
i .अमित मीनू के आने पर खुश क्यों हो गया ?
ii. यह वार्तालाप किस -किस के मध्य चल रहा है ?उनका आपस में क्या सम्बन्ध है ?
iii. वक्ता के वकालात पास करने में से उन्हें विशेष ख़ुशी क्यों हो रही है ?
iv . इन पंक्तियों द्वारा लेखिका क्या सन्देश देना चाह रही है ?
ICSE Hindi Class 10 Sample Paper 2021 प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।यह सैंपल पेपर विभिन्न पुस्तकों व अध्ययन सामग्रियों के सहयोग से लिखा गया है ,लेकिन हिन्दीकुंज.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए हिन्दीकुंज.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री को भी पढ़े व लाभ उठाये।
COMMENTS