लाॅटरी पर हिंदी निबंध लाॅटरी वरदान या अभिशाप Essay On Lottery In Hindi लाॅटरी पर सरकार को रोक लगानी चाहिए लाॅटरी कुछ को लाभ देखकर सबको हानि पहुँचाती
लाॅटरी पर हिंदी निबंध
लाॅटरी मनुष्य के लिए अभिशाप Lottery In Hindi
लाॅटरी का टिकट खरीदना मानव की एक बुरी आदत है । इस बुरी आदत में पड़ कर कभी-कभी मानव बहुत बड़ी हानि कर बेठता है। इसके प्रेम में महीने भर की खून-पसीने की कमाई लाॅटरी बेचने वालों के हाथ में दे आता है।
महीने का खर्च चलाने के लिए उसके पास कुछ भी शेष नहीं रहता। जिस धन का प्रयोग उसे अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए करना चाहिये उसे सहज ही खोकर अपने जीवन को नरक बना लेता है। टिकट खरीदने के बाद वह मान सपने देखने लगता है। एक सुखद कल्पना में खो जाता है । लेकिन ऐसा सपना न लोगों का पूरा होता है। यह सुखद कल्पना कितने लोगों की साकार होती है। लोभ में पड़कर वहाँ मान-सम्मान से वंचित होता है, वहीं अपनी चल और अचल सम्पत्ति से भी हाथ धोकर गरीबी का जीवन व्यतीत करने लगता है। कुछ रुपये के टिकट खरीदकर वह मकान, दूकान और कार खरीदने की उम्मीदें अपने में समाने लगता है। लम्बी रकम प्राप्त करने की दुविधा में वह अपनी संचित निधि भी खो देता है। न तो उसे लाॅटरी का धन ही मिल पाता है और न तो वह अपना धन ही बचा पाता है। इस पद के शब्दों में कहे तो कह सकते है--
लाॅटरी |
संसारी से प्रीतड़ी, सरै न एको काम |
दुविधा में दोनों गये, माया मिली न राम ||
लोभ का फल ही ऐसा होता है -
आधी छोड़ सारी को धावे, आधी मिले न सारी पावे
अत: लाॅटरी कुफल नहीं तो और क्या है ? यह जुआ की बहन है। जिसके भाई ने बड़े-बड़े राज घरानों को नष्ट कर दिया उसकी बहन भला किसी को आबाद कैसे कर सकती है। जुआ अब महाराज नल और महाराज धर्मराज का नहीं हुआ तो वह साधारण व्यक्ति की सहायता कब तक कर सकता है? इसी दुर्गुण में फसने के कारण लाखों लोग बरबाद हो चुके हैं। कितने ही लोगों के आबाद घर बरबाद हो चुके हैं। लाॅटरी की यह छलना समाज के बाल, वृद्ध युवक, स्त्री, पुरुष सबको छलती जा रही है। इसके लोभ में पड़ कर कितने ही विशिष्ट अपनी तपस्या नष्ट कर चुके हैं । इसका आकर्षण ही ऐसा है जिसके सामने आदमी का धीरज नष्ट हो जाता है । वह सब कुछ खोकर बेघरबार हो जाता है। यह माया है। इस माया से दूर रहकर ही हम अपना कल्याण कर सकते है। अत: यह वह लता है जिसके कुफल से समाज त्रस्त है।
लाॅटरी एक वरदान
कुछ लोग लाॅटरी को बरदान मानते हैं। उनके अनुसार यह ईश्वरीय देन है जिसका फल मनुष्य को अपने भाग्य के अनुसार मिलता है। भाग्य को आजमाने के लिए वे लाटरी के बड़े-बड़े टिकटों को खरीदते हैं और यह तर्क देते है. कि जिसका भाग्य खुलेगा वह पायेगा। उनका तर्क है कि जब लाॅटरी को खेलने के लिए सरकार खुद ही प्रोत्साहन दे रही है तब वह बुरी कहाँ है। लाॅटरी के बल पर कभी-कभी आदमी का भाग्य बदल जाता है। फुटपाथ पर जीनेवाला व्यक्ति महल और कारखानों का मालिक हो जाता है। वह अपने भाग्य की सराहना करने लगता है। लाॅटरी का बरदान पाकर रंक राजा हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों के भाग्य की सराहना सभी करने लगते हैं। लाटरी व्यवसाय से अनेक लाभ है। इससे सबसे बड़ा लाभ सरकार को प्राप्त होता है। इससे सरकार की आय बढ़ जाती है। इसके बाद सरकार को कमीशन के रूप में अच्छी रकम प्राप्त होती है। सरकार इस रकम का प्रयोग विकास के कार्यो में और अपनी प्रमुख योजनाओं की पूर्ति के लिए करती है। इस प्रकार लाॅटरी राष्ट्र विकास में सहायता करती है। लाॅटरी के लिए समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में विज्ञापन पाते है। इसके कारण समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं की आय भी बढ़ती है। इस व्यवसाय में लाखों व्यकि लगे हुए है। लाॅटरी के द्वारा उन लोगों को काम मिल जाता है .अतः जिनको किसी प्रकार के व्यवसाय और कार्य के लिए कोई अवसर नहीं था।
COMMENTS