अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत Adwitiya Purvottar Bharat Explanation पाठ का सारांश Adwitiya Purvottar Bharat Question Answer gunjan book bhasha gyansarlar
अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत
अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत नूतन गुंजन Adwitiya Purvottar Bharat Explanation अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत पाठ के प्रश्नोत्तर Documentary of Assam Documentary of Meghalaya Documentary of Tripura Documentary of Manipur seven sister gunjan book bhasha gyansarlarth ICSE
अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ या लेख अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत , विभागीय लेख स्रोतों से लिया गया है ⃒ इस पाठ के माध्यम से भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्रों के विभिन्न महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है ⃒ भारत के उत्तर-पूर्व का हिस्सा इस देश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण हिस्सा है ⃒ प्राकृतिक संपदा तथा सांस्कृतिक वैभव का जैसा असीम भंडार यहाँ बिखरा पड़ा है, वैसा इस देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अन्यत्र दुर्लभ है ⃒यहाँ विभिन्न कुलों की अनगिनत भाषाएँ, अनगिनत लोग तथा अनगिनत संस्कृतियाँ ऐसा बहुरंगी छटा बिखेरती हैं कि देखने-सुनने-समझने वाला मोहित होकर रह जाता है ⃒
दूर-दूर तक फैली चाय बागानों की ख़ूबसूरत हरियाली, रंग-बिरंगे परिधान, मुस्कुराते चेहरे, गैंडे, बारहसिंगे-हिरणों के झुंड, बौद्ध मठों के घंटों की पवित्र ध्वनियाँ इत्यादि विशेषताओं का संगम स्थल है भारत का उत्तर-पूर्वी क्षेत्र ⃒ इस हिस्से में एक साथ जुड़े सात राज्य – असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश भी आते हैं, जिन्हें ‘सेवन सिस्टर्स’ के नाम से भी जाना जाता है ⃒ इस इलाके में सिक्किम तथा बंगाल के कुछ भाग भी शामिल हैं ⃒ भारत का यह क्षेत्र अपने भौगोलिक विस्तार में दो सौ बीस से अधिक नस्ली समूहों और प्रकृति के विभिन्न रंगों को समेटे है ⃒ भारत का यह क्षेत्र नेपाल, चीन, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि देशों की सीमाओं से सटा है ⃒ इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की विशेष योजना (लुक ईस्ट पालिसी) और विकास परिषद (नार्थ ईस्टर्न कौंसिल) है ⃒
असम को पूर्वोत्तर भारत का ‘प्रवेश द्वार’ कहा जाता है ⃒ यहाँ मंगोलियन, इंडो-ईरानी, इंडो-बर्मीज, तिब्बती-बर्मी नस्लों और इनके भाषा समूहों के लोग परस्पर गुँथे हुए हैं ⃒ यानी उनकी मूल संस्कृतियों और भाषा के साथ-साथ उनके मेल से बनी भाषा-संस्कृतियाँ भी ख़ूब प्रचलित हैं ⃒ ब्रह्मपुत्र असम की प्रमुख नदी है और विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ब्रह्मपुत्र में ही स्थित है ⃒ असमिया और बोडो असम की प्रमुख क्षेत्रीय और आधिकारिक भाषाएँ हैं ⃒ देखा जाए तो असम कला, कौशल, संगीत, नृत्य आदि से समृद्ध राज्य है ⃒ यहाँ पर चित्रकला का भी बहुत पुरानी परंपरा है, सातवीं शताब्दी में यहाँ आए चीनी यात्री वेह्न्सांग ने इसका उल्लेख भी किया है ⃒ यदि असम के प्रसिद्ध त्यौहार की बात करें तो ‘बिहू’ है ⃒ यह त्यौहार वर्ष में तीन बार मनाया जाता है ⃒ माघ के महीने में ‘माघी बिहू’ मनाया जाता है ⃒ इसे ‘भोगाली बिहू’ भी कहते हैं ⃒ कार्तिक मास (अक्टूबर के मध्य में) में ‘कंगाली बिहू’ मनाया जाता है ⃒ अप्रैल के मध्य में ‘बोहागी या रोंगाली बिहू’ (बोहाम या बैसाख के महीने में) मनाया जाता है ⃒ उक्त तीनों में सबसे महत्वपूर्ण बैसाख का रोंगाली बिहू है ⃒ यह बैसाख भर चलता है ⃒ इसमें बिहू नृत्य की प्रतियोगिताएँ होती हैं ⃒ कामाख्या देवी का मंदिर यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है ⃒
मेघालय को ‘बादलों का घर’ के उपनाम से भी जाना जाता है ⃒ देश में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र ‘मासिनराम’ इसी राज्य में स्थित है ⃒ इस राज्य का एक-तिहाई भाग वनों से ढका है ⃒ 21 जनवरी, 1972 को असम से ही अलग होकर मेघालय अस्तित्व में आया था ⃒ मेघालय में खासी, जयंतिया और गारो जनजातियों की अधिकता है ⃒ इसमें भी लगभग 50 प्रतिशत खासी जनजातियों की संख्या है ⃒ यहाँ की अधिकांश जनजातियों में ‘मातृसत्तात्मक’ व्यवस्था है ⃒ यहाँ वंश परंपरा तथा उत्तराधिकार स्त्रियों से चलता है ⃒ यहाँ परिवार की छोटी बेटी संपत्ति की उत्तराधिकारी होती है और परिवार के बुजुर्गों तथा बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उसकी ही होती है ⃒
नागालैंड को उत्तर-पूर्व का ‘स्विट्ज़रलैंड’ माना जाता है ⃒ यह एक पहाड़ी क्षेत्र है, जो पर्यटकों के लिए बड़ी शानदार जगह है ⃒ संस्कृत में पहाड़ को ‘नग’ भी कहते हैं, इसलिए यहाँ रहनेवाले ‘नागा’ नाम से जाने जाते हैं ⃒ नागाओं की 16 जातियाँ मानी जाती हैं ⃒ सबकी अलग-अलग वेशभूषाएँ हैं, जिनसे उनकी पहचान हो जाती है ⃒ ये अपने साथ कुछ हथियार भी रखते हैं, जो इनकी वेशभूषा का ही एक हिस्सा लगते हैं ⃒ नागा नाचने-गाने के शौकीन तथा उत्सव प्रेमी होते हैं ⃒
मिजोरम शव्द का अर्थ है पहाड़ी लोगों का देश ⃒ ऐसा माना जाता है कि यहाँ के लोग बर्मा के चिन पहाड़ों से भारत में आए, लेकिन उत्तर-पूर्व की तमाम जनजातियों की तरह इनका इतिहास भी अँधेरे की चादर में ढका है ⃒ मिजोरम देश का अकेला राज्य है, जहाँ कोई बेघर नहीं है ⃒ यहाँ साक्षरता की दर केरल के बाद सबसे ऊँची है ⃒ शहरीकरण में मिजोरम देश में दूसरे स्थान पर है ⃒ यहाँ की सबसे बड़ी नदी छिमतुई पुई है, जो बर्मा के चिन राज्य से निकलती है और मिजोरम के क्षेत्र से होते हुए फिर बर्मा (म्यांमार) में प्रवेश कर जाती है और वहाँ से बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है ⃒ दया, करुणा, निस्स्वार्थ सेवा, उदारता तथा सबके प्रति समभाव रखना यहाँ के लोगों का विशेष धर्म है ⃒ मिजो दूसरों के हित में आत्म-बलिदान को श्रेष्ठ सामाजिक मूल्य मानते हैं ⃒ यहाँ लैंगिक भेद-भाव नहीं है ⃒
त्रिपुरा देश का तीसरा सबसे छोटा राज्य है, जो तीन तरफ़ से बांगलादेश देश से घिरा है ⃒ भारत में विलय से पूर्व त्रिपुरा एक अलग राज्य रियासत थी ⃒ आज़ादी से पहले तेरह सौ वर्षों तक यहाँ बर्मन शासकों ने शासन किया ⃒ यहाँ लगभग तीस प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है, जिनमें प्रमुख हैं – त्रिपुरी रियांग और जमातिया ⃒ इनका रहन-सहन और पहनावा बाकी से अलग है ⃒ इनका मटका नृत्य, जो घड़े पर होता है, उल्लेखनीय है ⃒
अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में मणिपुर क्षेत्र के राजा भाग्यचंद और उनके वंशजों के चलाए सिक्कों पर ‘मणिपुरेश्वर’ का नाम अंकित है, इसके आधार पर ही इस क्षेत्र का नाम मणिपुर पड़ गया माना जाता है ⃒ इस राज्य की संस्कृति अत्यंत समृद्ध है ⃒ मणिपुर नृत्य पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और भारत के शास्त्रीय नृत्यों में इसका प्रमुख स्थान है ⃒
अरुणाचल का शाब्दिक अर्थ है ‘उगते सूर्य का पर्वत’ मतलब वह स्थान जहाँ सूर्य सबसे पहले उगता है ⃒ इस क्षेत्र में भाषा, संस्कृति एवं नस्लों की जितनी विविधता है, उतनी पूरे एशिया में कहीं नहीं है ⃒ यहाँ की सारी भाषाओं की गणना व पहचान का काम भी बहुत मुश्किल है, क्यूंकि हर जनजाति की अपनी अलग-अलग भाषा है ⃒ इस राज्य की मुख्य भाषा हिंदी और असमी है, लेकिन अंग्रेजी भाषा भी ख़ूब प्रचलन में है ⃒ यहाँ के लोग बुनाई कला में भी माहिर होते हैं और सभी जनजाति की बुनाई अपनी विशिष्ट शैली लिए हुए है ⃒
सिक्किम गोवा के बाद देश का सबसे छोटा राज्य है ⃒ उत्तर-पूर्व का यह अकेला नेपाली बहुल राज्य है ⃒ यहाँ ग्यारह सरकारी भाषाएँ हैं, जिनमें नेपाली मुख्य संपर्क भाषा है ⃒ इसकी राजधानी गंगटोक में स्थित नामग्याल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टिबेटोलॉजी धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है ⃒ यह तिब्बती साहित्य और शिल्प का अनूठा भण्डार है ⃒ गंगटोक से कुछ दूर स्थित एन्चेय (एकांत) बौद्धमठ की बहुत मान्यता है ⃒ पारंपरिक गुंपा नृत्य सिक्किम का सर्वाधिक प्रसिद्ध नृत्य है... ⃒
---------------------------------------------------------
Adwitiya Purvottar Bharat Question Answer
प्रश्न-1 – असम की भाषा और कला-कौशल का वर्णन कीजिए ⃒
उत्तर- असम में मंगोलियन, इंडो-ईरानी, इंडो-बर्मीज, तिब्बती-बर्मी नस्लों और इनके भाषा समूहों के लोग परस्पर गुँथे हुए हैं ⃒ यानी उनकी मूल संस्कृतियों और भाषा के साथ-साथ उनके मेल से बनी भाषा-संस्कृतियाँ भी ख़ूब प्रचलित हैं ⃒ असमिया और बोडो असम की प्रमुख क्षेत्रीय और आधिकारिक भाषाएँ हैं ⃒ असम कला, कौशल, संगीत, नृत्य आदि से समृद्ध राज्य है ⃒ यहाँ पर चित्रकला का भी बहुत पुरानी परंपरा है ⃒ रेशमी व सूती वस्त्र, धान, बाँस और बेंत की वस्तुओं के निर्माण में असमवासी बहुत कुशल हैं ⃒
प्रश्न-2 – गुरु रिपोंछे कौन थे ?
उत्तर- गुरु रिपोंछे एक बौद्ध संत थे, जिन्होंने सिक्किम के लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी ⃒
प्रश्न-3 – त्रिपुरा की आदिवासी जातियों में प्रमुख कौन सी है और उसकी क्या विशेषता है ?
उत्तर- त्रिपुरा में लगभग तीस प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है, जिनमें प्रमुख हैं – त्रिपुरी रियांग और जमातिया ⃒ इनका रहन-सहन और पहनावा बाकी से अलग है ⃒ इनका मटका नृत्य, जो घड़े पर होता है, उल्लेखनीय है ⃒
प्रश्न-4 – असम के प्रसिद्ध त्यौहार के बारे में लिखिए ⃒
उत्तर- यदि असम के प्रसिद्ध त्यौहार की बात करें तो ‘बिहू’ है ⃒ यह त्यौहार वर्ष में तीन बार मनाया जाता है ⃒ माघ के महीने में ‘माघी बिहू’ मनाया जाता है ⃒ इसे ‘भोगाली बिहू’ भी कहते हैं ⃒ कार्तिक मास (अक्टूबर के मध्य में) में ‘कंगाली बिहू’ मनाया जाता है ⃒ अप्रैल के मध्य में ‘बोहागी या रोंगाली बिहू’ (बोहाम या बैसाख के महीने में) मनाया जाता है ⃒ उक्त तीनों में सबसे महत्वपूर्ण बैसाख का रोंगाली बिहू है ⃒ यह बैसाख भर चलता है ⃒ इसमें बिहू नृत्य की प्रतियोगिताएँ होती हैं ⃒
प्रश्न-5 – मणिपुर नृत्य की क्या विशेषता है ?
उत्तर- मणिपुर नृत्य पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और भारत के शास्त्रीय नृत्यों में इसका प्रमुख स्थान है ⃒ जयदेव, विद्यापति, चंडीदास, गोविन्द दास जैसे भक्त कवियों की रचनाएँ ही ज्यादातर इसके साथ गीत रूप में गाई जाती हैं ⃒
प्रश्न-6 – त्रिपुरा को मिश्रित संस्कृति वाला राज्य क्यों कहा गया है ?
उत्तर- त्रिपुरा में लगभग तीस प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है, जिनमें प्रमुख हैं – त्रिपुरी रियांग और जमातिया ⃒ गैर-आदिवासी संस्कृतियों में बांगला संस्कृति प्रधान है ⃒ एक तरफ़ आदिवासी खंभों के ऊपर बांसों से अपने घर बनाते हैं और घड़े पर किया जानेवाला विशेष मटका नृत्य करते हैं, तो दूसरी तरफ़ बंगाली का घर ‘उल्लू ध्वनि’ से गूंजते हैं ⃒
प्रश्न-7 – सही शब्द भरकर वाक्य पूरे कीजिए -
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर है -
• असम को पूर्वोत्तर भारत का ...असम.. कहते हैं ⃒
• बादलों का घर है ...मेघालय... राज्य ⃒
• अरुणाचल का अर्थ है - ...उगते सूर्य का पर्वत... ⃒
• ...गुंपा... सिक्किम का पारंपरिक नृत्य है ⃒
• ...व्हेनसांग... ने ...असम... की चित्रकला का जिक्र किया है ⃒
---------------------------------------------------------
भाषा से
प्रश्न-8 – पाठ में आए इन शब्दों में से मूलशब्द और इत / इक प्रत्यय अलग कीजिए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर है -
• भौगोलिक – भूगोल + इक
• आधिकारिक – अधिकार + इक
• सामाजिक – समाज + इक
• मिश्रित – मिश्र + इत
• प्राकृतिक – प्रकृति + इक
• प्रचलित – प्रचलन + इत
• सांस्कृतिक – संस्कृति + इक
• पारंपरिक – परंपरा + इक
प्रश्न-9 – दिए गए शब्द स्त्रीलिंग हैं या पुल्लिंग ? लिखिए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर है -
• प्रदेश – पुल्लिंग
• समृद्धि – स्त्रीलिंग
• जाति – स्त्रीलिंग
• विविधता – स्त्रीलिंग
• धर्म – पुल्लिंग
• नृत्य – पुल्लिंग
प्रश्न-10 – पाठ में आए इन सामासिक पदों का विग्रह कर समास का नाम लिखिए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर है -
समास-विग्रह --- समास का नाम
• उत्तर-पूर्व – उत्तर और पूर्व द्वंद्व समास
• नृत्य-संगीत – नृत्य और संगीत द्वंद्व समास
• जन्म-मृत्यु – जन्म और मृत्यु द्वंद्व समास
• मेघालय – जो मेघों का आलय हो बहुव्रीहि समास
---------------------------------------------------------
अद्वितीय पूर्वोत्तर भारत पाठ के शब्दार्थ
• प्रागैतिहासिक – इतिहास का प्रारंभिक काल
• निर्ममता – क्रूरता
• प्रगाढ़ – मजबूत
• गुँथे – मिले-जुले
• आधिकारिक – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त
• धरोहर – पूँजी
• अभ्यारण्य – वह स्थान जहाँ पशु-पक्षी निर्भय होकर घूमते हैं
• मातृसत्तात्मक – माता के वंश पर आधारित
• देहयष्टि – शरीर की आकृति
• सघनता – मजबूती
• विलय – मिल जाना
• रहन-सहन – रहने का ढंग
• उलू ध्वनि – बंगाल के शुभ अवसरों पर निकाली जाने वाली आवाज़
• उत्कीर्ण – खुदी हुई
• दंतकथाएँ – लोगों के मुँह से सुनी कहानियाँ
• उत्तरार्ध – समाप्ति
• व्याप्त – फैली हुई
• नाट्य-प्रस्तुति – नाटक रूप में प्रस्तुत करना
• दीक्षा – ज्ञान
• बहुल – अधिकता।
© मनव्वर अशरफ़ी
COMMENTS