सरफरोशी की तमन्ना मन्मथनाथ गुप्ता सरफरोशी की तमन्ना पाठ का सारांश प्रश्न उत्तर व्याख्या Question Answer Sarfaroshi Ki Tamanna Story Manmathnath Gupta
सरफरोशी की तमन्ना मन्मथनाथ गुप्ता
सरफरोशी की तमन्ना मन्मथनाथ गुप्ता सरफ़रोशी की तमन्ना अभ्यास कार्य सहित sarfaroshi ki tamanna ab humare dil me hai dekhna hai zor kitna baazu e katil me ram prasad bismil poems Sarfroshi Ki Tamanna Explanation सरफरोशी की तमन्ना पाठ का सारांश सरफरोशी की तमन्ना पाठ के प्रश्न उत्तर Question Answer of Sarfaroshi Ki Tamanna Story Manmathnath Gupt
सरफरोशी की तमन्ना पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ या संस्मरण सरफ़रोशी की तमन्ना , लेखक मन्मथनाथ गुप्त जी के द्वारा लिखित है | जब काकोरी कांड में अनेक क्रांतिकारी पकड़े गए, जिनमें रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी और रोशन सिंह को फाँसी की सजा सुनाई गई, तब फाँसी की सजा सुनाए जाने वाले दिन स्वतंत्रता सेनानियों की मानसिकता को उजागर करता है यह संस्मरण |
इस संस्मरण के अनुसार, लेखक कहते हैं कि वह दिन भारतीय क्रांतिकारियों के इतिहास में एक विशेष दिन था | उस दिन सुबह-सवेरे सभी उठ गए | जो कैदी रसोइए थे, उन्होंने विशेष खाना बनाया | जेलर अब्दुल सुबह ही आ गया | वैसे तो रोज वह किसी का गाना सुनता था, किसी के साथ शतरंज खेलता था, पर आज वह शांत था | किसी ने उसे बैठने तक की जगह न दी | हर रोज की तरह सब खाने पर बैठे थे | बिस्मिल के सुझाए उपाय के अनुसार, सभी आनुष्ठानिक तरीके से भोजन करने बैठे | जेलर के घर से एक बड़ा सा थाल मंगवाया गया | सभी उस थाल के चारों ओर बैठ गए | बल्कि कुछ को जगह भी नहीं मिली | लेकिन किसी भी प्रकार से सभी ने उसी थाल से दो-दो टुकड़े खाए |
लेखक कहते हैं कि हम सभी ने अच्छे कपड़े पहने | हल्दीघाटी के योद्धा भी इसी प्रकार अपनी अच्छी पोशाकें पहनकर गए थे | रोशन सिंह ने अपनी इत्र की शीशी से सबको थोड़ा-थोड़ा इत्र लगाया | जेलर को हिदायत दी गई थी कि हमारी बेड़ियों की कीलों की जाँच कर ली जाए | जब मेरी बारी आई तो मैंने अब्दुल से पूछा कि इतना भावुक क्यों हो रहा है | मुश्किल से मालूम हुआ कि किसी बड़े अधिकारी के कहने पर फाँसी के कैदियों वाली तीन कोठरियाँ साफ की जा रही है | मुझे लगा कोई भी जज अपने फैसले से पहले जेलवालों को ख़बर क्यों देगा |
लेखक कहते हैं कि हमने रोज की तरह क्रांतिकारी गीत गाने शुरू कर दिए | रास्ते में हमने एक गाड़ी देखी, जिसमें सामान लदा हुआ था | प्रत्येक सामान पर एक कागज़ चिपका था, जिस पर हमारे जज का नाम लिखा था | शायद हमारे फैसले के बाद वे भारत से बाहर छुट्टियाँ मनाने जाएँगे |
अदालत के बाहर बहुत भीड़ थी | सभी सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है गाना गा रहे थे | जज के आते ही चारों ओर सन्नाटा छा गया | एक-एक कर मुझे, भूपेन्द्र, जोगेश, गोविंद, मुकुंदीलाल आदि को सजा सुनाई गई | हमारे तीन साथियों की सजा अंत में सुनाई गई --- रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी और रोशन सिंह | राजेन्द्र के चेहरे पर बालसुलभ मुसकान थी, बिस्मिल के चेहरे पर अवज्ञा का भाव था और रोशन सिंह ने हंसते हुए हमें ऐसे देखा मानो वे तो सीधे स्वर्ग चले |
हम सबकी आँखों में आँसू भर आए, क्योंकि हमें एहसास था कि यही हमारी अंतिम मुलाकात है...||
---------------------------------------------------------
सरफरोशी की तमन्ना पाठ के प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1 हर रोज़ अब्दुल का व्यवहार कैसा होता था ?
उत्तर- हर रोज़ अब्दुल का व्यवहार सबसे बहुत अच्छा था | वह किसी का गाना सुनता था, तो किसी के साथ शतरंज खेलता था |
प्रश्न-2 हल्दीघाटी के योद्धा किस तरह की पोशाकें पहनकर युद्ध करने जाते थे ?
उत्तर- हल्दीघाटी के योद्धा केसरिया पोशाकें पहनकर युद्ध करने जाते थे | केसरिया त्याग और बलिदान का रंग माना जाता है |
प्रश्न-3 अदालत जाने से पहले सबने क्या-क्या तैयारियाँ कीं ?
उत्तर- अदालत जाने से पहले सबने आनुष्ठानिक तरीके से भोजन किए | सभी ने अच्छे कपड़े पहने | रोशन सिंह ने अपनी इत्र की शीशी से सबको थोड़ा-थोड़ा इत्र लगाया |
प्रश्न-4 सबने एक साथ भोजन क्यों किया ?
उत्तर- सबने एक साथ भोजन इसीलिए किया, क्योंकि उनको एहसास हो गया था कि ये उनका साथ में अंतिम भोजन है |
प्रश्न-5 फाँसी के कैदियोंवाली तीन कोठरियाँ साफ करवाने की घटना से क्या पता चलता है ?
उत्तर- फाँसी के कैदियोंवाली तीन कोठरियाँ साफ करवाने की घटना से पता चलता है कि तीन क्रांतिकारियों को फाँसी की सजा दी जाने वाली थी |
प्रश्न-6 क्रांतिकारियों द्वारा गीत गाने से क्या पता चलता है ?
उत्तर- क्रांतिकारियों द्वारा गीत गाने से यह पता चलता है कि वे अपनी मौत से भयभीत बिल्कुल भी नहीं थे | बल्कि मातृभूमि के लिए बलिदान होना उनके लिए गर्व की बात थी |
---------------------------------------------------------
प्रश्न-7 सही उत्तर पर √ लगाइए ---
(क)- खाना खाने के समय बिस्मिल ने क्या सोचा ?
उत्तर- आनुष्ठानिक तरीके से भोजन करना चाहिए
(ख)- जेलर को बेड़ियाँ डालने के लिए क्या हिदायत थी ?
उत्तर- बेड़ियों की कीलों की जाँच कर ली जाए
(ग)- अदालत के बाहर का दृश्य कैसा था ?
उत्तर- बाहर खड़ी भीड़ गाना गा रही थी
---------------------------------------------------------
भाषा से
प्रश्न-8 निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन बनाइए ---
उ. निम्नलिखित उत्तर है -
• चेहरा - चेहरे
• कपड़ा - कपड़े
• पोशाक - पोशाकें
• मुश्किल - मुश्किलें
• शीशी - शीशियाँ
• बेड़ी - बेड़ियाँ
• कोठरी - कोठरियाँ
• छुट्टी - छुट्टियाँ
प्रश्न-9 निम्नलिखित संयुक्त क्रियाओं से वाक्य बनाइए ---
उ. निम्नलिखित उत्तर है -
• चिल्ला उठे - अंधेरा होते ही बच्चे चिल्ला उठे |
• उखाड़ डाला - रोहित ने पौधे को उखाड़ डाला |
• बोलने दो - उसे जितना मर्जी है बोलने दो |
• निकल जाना - तुम वहाँ से जल्दी निकल जाना |
• गिर गया - बच्चा अचानक चौकी से गिर गया |
प्रश्न-10 नीचे लिखे शब्दों के आगे लिखिए कि वे विकारी हैं या अविकारी ---
उ. निम्नलिखित उत्तर है -
• ईमानदार -- विकारी
• और -- अविकारी
• रोटी -- विकारी
• खा रहा है -- विकारी
• तथा -- अविकारी
• गाड़ी -- विकारी
• धीरे-धीरे -- अविकारी
• हम -- विकारी
---------------------------------------------------------
सरफ़रोशी की तमन्ना मन्मथनाथ गुप्त पाठ के शब्दार्थ
• अानुष्ठानिक - नियमपूर्वक
• हिदायत - आदेश, निर्देश
• सरफ़रोशी - जान की बाजी लगाना, बलिदान देना
• तमन्ना - इच्छा, चाह
• सन्नाटा - शांत वातावरण, चुप्पी
• षड्यंत्र - साजिश, बुरी चाल
• प्रमाणित - सिद्ध, जिसका सबूत हो
• बालसुलभ - बालकों की-सी
• अवज्ञा - उपेक्षा, अनादर |
© मनव्वर अशरफ़ी
Good nice
जवाब देंहटाएं