Shani Sabse Sundar Graha Gunakar Moole Saturn Most Beautiful Planet शनि सबसे सुंदर ग्रह notes पाठ का सारांश प्रश्न उत्तर सौर-मंडल पाठ के शब्दार्थ
शनि : सबसे सुंदर ग्रह गुणाकर मुले
Shani Sabse Sundar Graha shani sabse sundar grah question answer By Gunakar Moole shani sabse sunder grah Saturn Most Beautiful Planet शनि सबसे सुन्दर ग्रह Saturn Most Beautiful Planet शनि सबसे सुंदर ग्रह notes Saturn facts for kids
शनि सबसे सुंदर ग्रह पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ या अंतरिक्ष ज्ञान, शनि : सबसे सुंदर ग्रह के लेखक गुणाकर मुले जी हैं । इस पाठ में शनि ग्रह संबंधी अंधविश्वासों का खंडन किया गया है । सौर-मंडल में शनि ग्रह का क्या स्थान है और वर्तमान समय में इसके उपग्रहों की संख्या कितनी है आदि संपूर्ण दिलचस्प जानकारियाँ दी गई हैं । इस पाठ के अनुसार, शनि सौर-मंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है, जो हमारी पृथ्वी से करीब 750 गुना बड़ा है । शनि के गोले का व्यास 116 हज़ार किलोमीटर है , अर्थात् पृथ्वी के व्यास से करीब नौ गुना अधिक । सूर्य से शनि ग्रह की औसत दूरी 143 करोड़ कोलोमीटर है । यदि तुलनात्मक रूप में बात करें तो हमारी पृथ्वी की तुलना में शनि ग्रह सूर्य से दस गुना अधिक दूर है।
आकाश में गोलक पर शनि ग्रह बहुत धीमी गति से चलता दिखाई देता है, इसलिए इस ग्रह को शनै:चर भी कहते हैं । परन्तु, बाद में लोगों ने इस शनै:चर ग्रह को सनीचर के रूप में प्रतिस्थापित कर दिया । हमारे पुराने ग्रंथों में शनि को मंथिन भी कहा गया है, जिसका अर्थ होता है मथने वाला या पीड़ा देने वाला । इस अर्थ के आधार पर भी शनि को कष्ट देने वाला ग्रह मान लिया गया है।
हमारी पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि महाराज सूर्य के पुत्र हैं । भैंसा इनका वाहन है । पाश्चात्य ज्योतिष में शनि को सैटर्न कहते हैं । यूनानी आख्यानों के अनुसार, सैटर्न जुपिटर के पिता हैं । रोमन लोग सैटर्न को कृषि का देवता मानते हैं । वास्तव में, शनि सौर-मंडल का सर्वाधिक सुन्दर ग्रह है । गैलिलियो ने पहली बार दिव्या दृष्टि अर्थात् दूरबीन से आकाश का अवलोकन किया था । शनि को यदि दूरबीन से देखा जाए तो इस ग्रह के चहुँओर वलय या कंकण दिखाई देते हैं । ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति ने इस ग्रह के गले में ख़ूबसूरत हार डाल दिया हो । शनि क्रमानुसार सौर-मंडल का छठा ग्रह है । यह बृहस्पति और यूरेनस के बीच की कक्षा में सूर्य की परिक्रमा करता है । शनि ग्रह इतना बड़ा है कि इसमें हमारी 750 पृथ्वियां समा सकती हैं । सौर-मंडल में सबसे कम घनत्व वाला पिंड शनि ही है । शनि ग्रह 10 घंटों और 14 मिनटों में अपनी धुरी पर एक परिक्रमा पूरी कर लेता है । अतः शनि का एक वर्ष इसके अपने करीब 25,000 दिनों के बराबर होगा । शनि एक अत्यंत ठंडा ग्रह है, क्यूंकि बहुत कम सूर्यताप शनि ग्रह तक पहुँचता है । इसके पीछे एक वजह यह भी है कि शनि ग्रह सूर्य से हमारी अपेक्षा करीब 10 गुना अधिक दूरी पर है । बृहस्पति की तरह शनि का वायुमंडल भी हाइड्रोजन, हीलियम, मीथेन तथा एमोनिया गैसों से बना है ।
प्राचीन काल के ज्योतिषियों को सौर-मंडल के केवल एक चन्द्र की जानकारी थी । गैलीलियो ने पहली बार 1610 में बृहस्पति के चार चंद्रों की खोज की । ग्रहों की परिक्रमा करने वाले इन पिंडों को अब हम उपग्रह कहते हैं । समूचे सौर-मंडल में अब तक करीव साठ उपग्रह खोजे गए हैं । शनि का सबसे बड़ा चन्द्र टाइटन सौर-मंडल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और दिलचस्प उपग्रह है । टाइटन हमारे चंद्र से भी काफी बड़ा है । इसका व्यास 5150 किलोमीटर है । टाइटन की सबसे अद्भुत चीज़ है, इस पर मौजूद घना वायुमंडल । मुख्य रूप से नाइट्रोजन से भी ज्यादा घना और भारी है । टाइटन के वायुमंडल में मीथेन भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है । टाइटन की परिस्थितियों का अध्ययन करके पता लगाया जा सकता है कि तीन-चार अरब साल पहले धरती पर प्राथमिक जीवों का अभ्युदय किस प्रकार हुआ होगा । शनि की सतह पर अंतरिक्षयान को उतारना तो संभव नहीं है, परन्तु टाइटन की सतह पर अंतरिक्षयान को उतारा जा सकता है । इसलिए मंगल के बाद टाइटन उपग्रह पर ही अंतरिक्षयान को उतारने के प्रयास किए जाएँगे । शनि ग्रह की सबसे आकर्षक चीज़ है इसके चारों ओर के वलय या कंकण । शनि के वलय ज्यादा विस्तृत और स्पष्ट हैं ।अंत में लेखक कहते हैं कि किसी भी ग्रह को शुभ या अशुभ समझने का कोई भौतिक कारण नहीं है । फिर शनि तो हमारे सौर-मंडल का सबसे सुन्दर ग्रह है ।
शनि सबसे सुंदर ग्रह पाठ के प्रश्न उत्तर
बहुवैकल्पिक प्रश्न
प्रश्न-1 – सौर-मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
उत्तर- बृहस्पति
प्रश्न-2 – शनि किससे 50 गुणा बड़ा है ?
उत्तर- सूर्य
प्रश्न-3 – हमारे देश के पुराने ग्रंथों में शनि को क्या कहा गया है ?
उत्तर- मंथिन
प्रश्न-4 – पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि के पिता कौन हैं ?
उत्तर- सूर्य
प्रश्न-5 – सौर-मंडल का सबसे सुन्दर ग्रह कौन है ?
उत्तर- शनि
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-1 – सौर-मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
उत्तर- बृहस्पति सौर-मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ।
प्रश्न-2 – सूर्य से शनि ग्रह की दूरी कितनी है ?
उत्तर- सूर्य से शनि ग्रह की औसत दूरी 143 करोड़ कोलोमीटर है ।
प्रश्न-3 – सौर-मंडल में शनि का कौन-सा स्थान है ? इसके आकार के विषय में बताइए।
उत्तर- शनि सौर-मंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है, जो हमारी पृथ्वी से करीब 750 गुना बड़ा है । शनि के गोले का व्यास 116 हज़ार किलोमीटर है , अर्थात् पृथ्वी के व्यास से करीब नौ गुना अधिक ।
प्रश्न-4 – शनि के वायुमंडल के बारे में बताइए।
उत्तर- शनि का वायुमंडल हाइड्रोजन, हीलियम, मीथेन तथा एमोनिया गैसों से बना है । शनि एक अत्यंत ठंडा ग्रह है, क्यूंकि बहुत कम सूर्यताप शनि ग्रह तक पहुँचता है । इसके पीछे एक वजह यह भी है कि शनि ग्रह सूर्य से पृथ्वी की अपेक्षा करीब 10 गुना अधिक दूरी पर है ।
प्रश्न-5 – उपग्रह किसे कहते हैं ? समूचे सौर-मंडल में कितने उपग्रह खोजे गए हैं ?
उत्तर- ग्रहों की परिक्रमा करने वाले पिंडों को उपग्रह कहते हैं। समूचे सौर-मंडल में अब तक करीब साठ उपग्रह खोजे गए हैं ।
प्रश्न-6 – शनि के वलय किस प्रकार के हैं ? ये किनसे बने हैं ?
उत्तर- शनि के वलय ठोस नहीं हैं । ये छोटे-छोटे टुकड़ों से बने हैं । शनि के वलयों की उत्पत्ति के बारे में कई सिद्धांत प्रस्तुत किए गए हैं । कुछ खगोलविदों का कहना है कि शनि के समीप एक उपग्रह था । शनि के अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण-बल के कारण वह उपग्रह विखंडित हो गया और उसी के टुकड़ों से ये वलय बने हैं ।
प्रश्न-7 – रिक्त स्थान भरो –
उत्तर-
हमारी पृथ्वी सूर्य से करीब .....15 करोड़ किलोमीटर..... दूर है ।
पाश्चात्य ज्योतिष में शनि को .....सैटर्न..... कहते हैं ।
यूनानी आख्यानों के अनुसार सैटर्न .....सूर्य..... के पिता हैं ।
शनि का दिन हमारे दिन से काफी .....छोटा..... होता है ।
शनि की सतह पर .....अंतरिक्षयान..... को उतारना संभव नहीं है ।
शनि को .....शुभ या अशुभ..... समझने का कोई भौतिक कारण नहीं है ।
भाषा संरचना
प्रश्न-8 – प्रत्यय –
‘पौराणिक’ शब्द ‘पुराण + इक’ के योग से बना है । ‘इक’ प्रत्यय है । प्रत्यय शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं । आप भी ‘इक’ प्रत्यय का प्रयोग कर चार नए शब्द बनाओ –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर हैं -
uधर्म + इक = धार्मिक
विचार + इक = वैचारिक
मास + इक = मासिक
न्याय + इक = न्यायिक
प्रश्न-9 – दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखो –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर हैं -
सूर्य = सूरज , दिनकर
चंद्रमा = मयंक , शशि
पृथ्वी = धरा , ज़मीन
सोना = कंचन , कनक
आकाश = आसमान , गगन
प्रश्न-10 – लिंग बदलो –
उत्तर-
देवता – देवी
पुत्र – पुत्री
भैंसा – भैंस
पिता – माता
प्रश्न-11 – विलोम शब्द लिखो –
उत्तर-
शुभ – अशुभ
धीमी – तेज़
प्राचीन – आधुनिक
ठंडा – गर्म
शनि सबसे सुंदर ग्रह पाठ के शब्दार्थ
गोलक – गोल पिंड
रूह – आत्मा
अवलोकन – देखना
वलय – कंगन , गोल
परिक्रमा – चक्कर लगाना
अभ्युदय – वृद्धि , उत्तरोत्तर उन्नति
विखंडित – टूटा-फूटा हुआ
अनिष्टकारी – बुरा करने वाला , हानिकारक
अन्धानुकरण – बिना सोचे-समझे नक़ल करना
कंकण – कंगन
अद्भुत – अनोखा
दशक – दस वर्ष
आच्छादित – ढका हुआ ।
COMMENTS