एलबम कहानी सुदर्शन album hindi kahani sudarshan sudarshan album class 6 question answer hindi gunjan album Kahani summary in Hindi class 6 chapter 3
एलबम कहानी सुदर्शन
एल्बम कहानी का सारांश
शादीराम सोचता था कि सदानन्द कितना भलेमानुस है, जो कभी भी कर्ज के बारे में मुझसे नहीं
बात करता है ⃒ लेकिन सदानन्द को पता था कि शादीराम बहुत सज्जन मनुष्य है इसलिए वे कभी भी उन्हें पैसों के बारे में नहीं पूछते थे ⃒ वे तो ऐसे डरते थे जैसे उन्हें खुद पैसा लौटाना हो ⃒ एक दिन लाला सदानन्द शादीराम के घर आए, उन्होंने देखा कि उनके घर में बहुत से किताब पड़े हुए हैं ⃒ सदानन्द ने पूछा यह क्या है, तब शादीराम ने बताया कि यह पुराने किताब हैं, तब लाला ने उन किताबों को देखा और चित्र को अलग करने लगे ⃒ उन्होंने कहा ये चित्र तो बहुत सुंदर हैं ⃒ हम इसे इक्कठा करके इसको एलबम बनाकर बेच सकते हैं, जिससे हमें अच्छी आमदनी हो सकती है ⃒ लाला ने शादीराम को चित्र इक्कठा करने को कहा, शादीराम उत्सुकता से दो-ढाई सौ चित्र जमा करके उन्हें सदानन्द के पास ले गया ⃒ सदानन्द उन्हें एलबम में सजाकर पत्रिकाओं को बेचने के लिए इस्तिहार दे देता है ⃒ दो-तीन दिन तक तो कोई जवाब नहीं आता, लेकिन एक दिन कलकत्ता से एक सेठ का पत्र आता है ⃒ पत्र में ख़बर होती है कि एलबम भेजवा दो अगर पसन्द आया तो ख़रीद लूँगा ⃒ शादीराम खुश होकर लाला सेठ के पास जाकर बताता है, सेठ उस पते पर भेजने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि एक हजार रुपये माँग लेना ⃒ वह शौकीन लगता है, जरूर ख़रीद लेगा ⃒ एक दो-दिन बाद शादीराम के पास एक हजार रुपये आ जाते हैं ⃒ वह बहुत खुश होता है ⃒ उसमें से पाँच सौ रुपये वह लाला सेठ को वापस कर देता है ⃒ अब शादीराम को हल्का लगता है, क्योंकि उसके सर से कर्ज का बोझ उतर गया था ⃒
एक दिन पण्डित शादीराम बीमार सदानन्द को भागवत गीता सुना रहे होते हैं, तभी सदानन्द मूर्छित हो जाता है ⃒ शादीराम उसे उठाने के लिए उसके सर को उठाते हैं, तब उन्हें नीचे कुछ गड़ता है ⃒ जब वह देखता है तो वह वही एलमब होता है, जिसे उसने बेचा था शादीराम को सब समझ आ जाता है कि इसे लाला ने ही लिया है ⃒ लेकिन कर्ज का बोझ अभी उतरा नहीं, बल्कि दुगना हो गया ⃒ यह सोचकर शादीराम दुखी हो जाता है ⃒ इतने में लाला एलबम को छीन लेता है और कहता है मैंने इसे कलकत्ता से वापस मँगा लिया है ⃒ इस कहानी में मानवीय भावनाओं की बारीकियों को सुदर्शन जी ने बड़ी खूबी से उजागर किया है... ⃒ ⃒
एल्बम कहानी के प्रश्न उत्तर
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-1 – पंडित शादीराम ने किससे कर्ज लिया था ?
उत्तर - पंडित शादीराम ने लाला सदानन्द सेठ से कर्ज लिया था ⃒
प्रश्न -2 - लाला सदानन्द ने पत्रिकाएँ देखकर उन्हें क्या सुझाव दिया ?
उत्तर - लाला सदानन्द ने पत्रिकाएँ देखकर उन्हें चित्र इक्कठा कर एलबम बनाने का सुझाव दिया ⃒
प्रश्न-3 - पंडित शादीराम ने अपना कर्ज कैसे चुकाया ?
उत्तर - पंडित शादीराम ने अपना कर्ज एलमब को बेचकर चुकाया ⃒
प्रश्न-4 - पंडित शादीराम के लिए एक-एक पैसा मुहर जैसा क्यों था ?
उत्तर- पंडित शादीराम के लिए एक-एक पैसा मुहर जैसा इसलिए था, क्योंकि वह बहुत गरीब था और अपना पेट काटकर पैसे बचाने की कोशिश कर रहा था ⃒
भाषा से...
प्रश्न-5 - नीचे दिए गए शब्दों में 'इक' प्रत्यय लगाकर लिखिए –
उत्तर - निम्नलिखित उत्तर है -
मास - मासिक
सप्ताह - सप्ताहिक
समाज - समाजिक
वर्ष - वार्षिक
विचार - वैचारिक
दिन - दैनिक
नीति - नैतिक
इतिहास – ऐतिहासिक
प्रश्न -6 - कोष्टक में दिये गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर खाली स्थान में भरिए –
बड़े भाई को पढ़ने का शौक था ⃒
शोक की बात है कि अब भाई साहब नहीं रहे ⃒ (शोक, शौक)
सदानन्द ने पंडित जी को शॉल भेंट की ⃒
इस साल शर्दी बहुत पड़ी थी ⃒ (साल, शॉल)
सदानन्द की स्त्री दूध लेने दौड़ी ⃒
गरम इस्तरी से कपड़े जल गए ⃒ (स्त्री, इस्तरी)
यजमान को झूठा कहना उचित ना था ⃒
नौकर ने जूठा भोजन कुत्ते को दे दिया ⃒ (झूठा, जूठा)
प्रश्न-7 - दिए गए मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए –
सिर पीटना - शादीराम अपना सिर पीटने लगा ⃒
दिल काँपना - दुर्घटना देखकर दिल काँप उठा ⃒
पेट काटना - शादीराम अपने पेट काटकर पैसे जमा करता था ⃒
हॄदय पर बरछियाँ चलना - शादीराम के हृदय पर बरछियां चल जाती थी ⃒
एल्बम कहानी से संबंधित शब्दार्थ
ऋण - कर्ज या उधार
अदा करना - चुका दें
पेट काटकर - भूखे रहकर
सिर पिट लिया - अफसोस व्यक्त करना
विवशता - मजबूरी
भलेमानस - भला आदमी
आँख ना उठा पाते - संकोच होना
अनुभव - महसूस करना
ठंडी सांस - दुख से सांस लेना ⃒
please mention all quations
जवाब देंहटाएं