एक पत्र माँ के नाम सुभाष चंद्र बोस एक पत्र माँ के नाम पाठ का सारांश एक पत्र माँ के नाम पाठ के प्रश्न उत्तर Ek patra maa ke naam class 6 hindi gunjan
एक पत्र माँ के नाम सुभाष चंद्र बोस
Ek patra maa ke naam class 6 hindi gunjan एक पत्र माँ के नाम ek patra maa ke naam class 6 ek patra maa ke naam explanation ek patra ma ke naam summary class 6 chapter 8 explanation Ek Patra Maa Ke Naam
एक पत्र माँ के नाम पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ या प्रसंग एक पत्र माँ के नाम , लेखक सुभाष चंद्र बोस जी के द्वारा लिखित है ⃒ इस पत्र को सुभाष चंद्र बोस ने तब लिखा था, जब वह किशोरावस्था में घर से दूर शिक्षा प्राप्त करने गए हुए थे ⃒ उस वक्त हमारा देश गुलामी की जंजीरों से जकड़ा हुआ था ⃒ उनका दिल इतना कोमल था कि देश की दुर्दशा देखकर वे तड़प उठते थे ⃒ उन्होंने वहाँ से अपनी माताश्री को कई पत्र लिखे, जिसमें वे हमेशा अपने ही देश की बातें किया करते थे ⃒ सुभाष चंद्र बोस जी पत्र में अपनी माँ को चरण स्पर्श करने का संबोधन करते हुए लिखते हैं कि सुबह से ही मेरे मन में विचार उमड़ रहा है ⃒ क्या इस भारत माँ की कोई भी ऐसी संतान नहीं है, जो निस्वार्थ हो, क्या भारत माँ के पास ऐसा कोई वीर जवान नहीं है जो हमारी भारत माँ के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दे ⃒ हम सभी भारतवासियों को जागना होगा ⃒ आख़िर कब तक हम अपने देश की बद से बदतर हो रही दशा को देख सकते हैं ? वैसे भी ये मानव जीवन कितने मुद्दतों बाद हमें नसीब हुआ है ⃒ और अगर हम इसमें भी अपने जीवन को सही मकसद के लिए उपयोग नहीं कर पाए, तो क्या मतलब इस व्यर्थ जीवन का जो अपनी भारत माँ के काम ना आ सके ⃒
आगे सुभाष चंद्र बोस जी लिखते हैं कि इस नए युग में बाबू नामक प्रजाति भगवान ने अवतरित की है। जो किसी भी युग में अब तक अवतरित नहीं हुई ⃒ ईश्वर ने हमें सभी जरूरत की चीजों से परिपूर्ण बनाया है मगर हम उसका सही इस्तेमाल नहीं करते ⃒ उस ईश्वर ने हमें पैर दिए मगर थोड़ी दूर भी चलने में हमें दिक्कत होने लगती है ⃒ उसी ईश्वर ने हमें हाथ दिए मगर परिश्रम करने को हम नफरत की नजर से देखते हैं ⃒ इन सबके पीछे का कारण है हम सभी लोगों का बाबू होना ⃒ हमें अपने हाथ पैर का उपयोग करने में कष्ट होने लगता है, जिस कारण हम अपने सारे काम नौकरों से करवाना चाहते हैं ⃒
हम जहाँ जन्म लेते हैं उसके अनुरूप खुद को ढाल भी नहीं सकते ⃒ गर्म देश में जन्म लेकर भी हमें गर्मी से ही दिक्कत होने लगती है ⃒ अगर थोड़ी ठंड पड़ने लगे तो खुद को हम गर्म कपड़ों से पूरी तरह ढक लिया करते हैं ⃒ हमारे अंदर सूझ-बूझ होते हुए भी हम उसका उपयोग नहीं करते ⃒ मानवता को हम देख कर भी नजरंदाज करते जाते हैं ⃒ इन सभी कारणों से हमारा देश पिछड़ता जा रहा है ⃒ और अगर ऐसा चलता रहा तो हमारा देश पतन की राहों में चलने लगेगा ⃒
लेखक अपने पत्र में आगे लिखते हैं कि अब वक्त आ चुका है कि हम अपनी इस भारत माँ की सेवा में निस्वार्थ भाव से खुद को समर्पित कर दें ⃒ लेखक का हृदय भारत माँ के रोने की आह महसूस कर सकता है और वे कहते हैं, एक दिन ऐसा भी आएगा जब लोग ऐसा ही महसूस करेंगे ⃒ वे कहते हैं कि मैं हमेशा ही खुद को भारत माँ की सेवा में न्योछावर करना चाहता हूँ..... ⃒ ⃒
एक पत्र माँ के नाम पाठ के प्रश्न उत्तर
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-1 – लेखक ने भारतमाता को अभागी क्यों कहा है ?
उत्तर- लेखक ने भारत माता को अभागी इसलिए कहा है क्योंकि भारत माता के पास ऐसे वीर जवानों की कमी है जो निस्वार्थ भाव से उसकी रक्षा कर सकें और वक्त आने पर उसके लिए अपने प्राण न्योछावर कर सकें ⃒
प्रश्न-2 – 'हमें जागना होगा' से लेखक का क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- हमें जागना होगा से लेखक का अभिप्राय है कि भारतमाता की ऐसी दुर्दशा हो चुकी है कि वह अपने पतन की ओर अग्रसर है ⃒ भारत माता के अच्छे कल के लिए हमें खुद को निस्वार्थ भाव से समर्पित करना होगा ⃒
प्रश्न-3 – क्या आप बाबू बनना पसंद करेंगे ? कारण सहित स्पष्ट कीजिए ⃒
उत्तर- प्रस्तुत पाठ में बाबू ऐसे व्यक्ति को संबोधित किया गया है जो छोटे से छोटा काम खुद ना करके दूसरों से करवाया करते हैं ⃒ हाथ पैर चलाने में इन्हें तकलीफ होती है ⃒ श्रम करने को ये घृणा की नजर से देखते हैं ⃒ ऐसे लोग समाज में कलंक के समान हैं ⃒ इसलिए हम बाबू बनना पसंद नही करेंगे ⃒
प्रश्न-4 – लेखक ने देश के पतन का क्या कारण बताया है ?
उत्तर- लेखक ने देश के पतन का कारण बाबू को बताया है ⃒ बाबू अर्थात् वे लोग जो अपने सारे काम के लिए नौकरों पर आश्रित होते हैं ⃒ जिन्हें खुद के छोटे काम के लिए भी हाथ पैर चलाने में तकलीफ होती है ⃒ ऐसे लोग जो खुद को वातावरण के अनुरूप ढाल नहीं सकते ⃒ जिनमें समझ होते हुए भी उसका उपयोग नहीं करते ⃒
प्रश्न-5 – सही उत्तर चुनकर √ लगाइए –
उत्तर-
किस स्थिति में लेखक ने जीवन को व्यर्थ माना है ?
(देश की दुर्दशा देखते रहने पर)
लेखक ने बाबुओं के किस कुलक्षण पर प्रकाश डाला है ?
(श्रम को छोटे लोगों से जोड़ते हैं)
हमारा देश दिन-प्रतिदिन पतन की ओर बढ़ रहा है ?
(हम देश की चिंता नहीं करते)
भाषा से...
प्रश्न-6 – नीचे दिए शब्दों में ‘दूर’ उपसर्ग जोड़कर शब्द बनाइए और उनके अर्थ लिखिए –
उत्तर-
गम – दुर्गम – जहाँ जाना कठिन हो ⃒
बल – दुर्बल – जिसमें बल कम हो ⃒
गुण – दुर्गुण – जिसमें बुरे गुण हो ⃒
आचार – दुराचार – जो बुरा व्यवहार करे ⃒
एक पत्र माँ के नाम पाठ से संबंधित शब्दार्थ
संतान – बच्चे, पुत्र पुत्री
परतंत्र – गुलाम
अभागी – भाग्यहीन
स्वार्थरहित – निजी लाभ के बिना
दुर्दशा – बुरी हालत
घृणा – नफरत
ज्ञान विवेक – समझ, सूझ बूझ
पतन – गिरावट
रूदन – रोना
चिरकाल – लंबे समय तक ⃒
Nagrikon ka Desh Prem hi hai Desh ki pratigati tatha Suraksha mein sahayak hai kaise mulya per
जवाब देंहटाएं