विभु काका हिमांशु जोशी विभु काका पाठ का सारांश विभु काका पाठ के प्रश्न उत्तर vibhu kaka class 6 Vibhu kaka question answer hindi gunjan explanation
विभु काका - हिमांशु जोशी
विभु काका पाठ का सारांश
लेखक कहते हैं कि मैं आश्चर्य से काका का अनोखा व खूबसूरत संसार देख रहा था ⃒ दो-दो ट्रेक्टर चल रहे थे ⃒ पास के ही बाड़े में दो गायें बैठी जुगाली कर रही थीं ⃒ हरी-भरी सब्जियाँ लगी हुई थीं ⃒ कुछ दूरी पर लहलहाते खेतों के उस पार बहुत बड़ा फलों का बगीचा था ⃒ सारे लोग अपने-अपने काम में जुटे थे ⃒ विभु काका का यह नंदनवन मुझे बहुत ही लुभावना लगा ⃒ जब कुछ देर तक काका लौटकर नहीं आए तो एक कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि आज मंगलवार है और आज के दिन वे दूसरे गाँव जाते हैं, जहाँ वे घर-घर जाकर रोगियों का हाल-चाल पूछते हैं, इसलिए उन्हें घर लौटने में वक़्त लग जाता है ⃒
विभु काका ने अमेरिका में कृषि-विज्ञान की पढ़ाई की थी ⃒ उसके बाद भारत लौटकर दिल्ली के पूसा कृषि अनुसन्धान संस्थान में वर्षों तक काम करते रहे ⃒ देश में पैदावार कैसे बढ़े, लोग गरीबी-भुखमरी से कैसे मुक्त हों – इन विषयों पर वे अक्सर बातें किया करते थे ⃒ विभु काका ने धान और गेहूँ की ऐसी नई किस्में तैयार की थीं जो कम वर्षा वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाई जा सकती थीं ⃒ मक्का पर भी उनकी बहुत महत्वपूर्ण खोज थी ⃒ एक-एक भुट्टे की जगह उन्होंने छः-सात भुट्टे उगाने का करिश्मा किए थे ⃒ उनके इस खोज के लिए सरकार की ओर से उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए थे ⃒ अक्सर वे यूरोप, अमेरिका की यात्रा पर निकल जाते थे ⃒ वहाँ बड़े-बड़े भाषण दिया करते थे ⃒ सफलता उनके कदम चूमती थी ⃒ बड़े-बड़े प्रलोभन के बावजूद काका ने अपने देश को ही कर्मभूमि बनाने की ठान ली ⃒ लेखक कहते हैं कि मैंने काका को जिज्ञासावश पूछ लिया कि यहाँ न सिनेमा है, न ही बड़े-बड़े होटल क्लब और न ही पढ़ने के लिए पुस्तकें मिल पाती होंगी ⃒ फिर भी आपको कैसे अच्छा लगता है ? काका मुस्कुराए और बेहद तार्किक ढंग से मुझे समझाए कि यह जो चारों ओर का दृश्य देख रहा है, क्या सिनेमा हॉल इससे भी अधिक आकर्षक होते हैं ⃒ यहाँ जैसा ताज़ा अनाज, ताज़ी सब्जियाँ, ताजा घी, दूध-दही क्या शहरों के बड़े-बड़े होटलों में नसीब हो पाता होगा ⃒ इस खूबसूरत और जीवंत प्रकृति से अधिक अच्छी और प्रमाणिक क्या तुम्हारी पुस्तकें होंगी ⃒
काका ने देश-विदेश में रहकर खेती के संबंध में जो भी ज्ञान प्राप्त किया, उसका लाभ उन्होंने घर-घर, गाँव-गाँव जाकर पहुँचाया ⃒ अब काका की मेहनत रंग लाई कि पूरा का पूरा क्षेत्र ही आदर्श हो गया है ⃒ गाँव के लोगों का मानना है कि उनकी वजह से हमारे गाँव में खुशहाली और तरक्की आई है, वे हमारे लिए आदमी नहीं देवता हैं ⃒ जब मैं विभु काका के गाँव से लौटने लगा तो काका स्वयं मुझे दूर तक छोड़ने आए और बोले कि गर हो सके तो तुमलोग भी यहीं आ जाते ⃒ अपने लिए तो सभी जीते हैं, पर दूसरों के लिए जीने का सुख कुछ और ही होता है... ⃒ ⃒
विभु काका पाठ के प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1 – विजय विभु काका को क्यों नहीं पहचान पाया ?
उत्तर- विजय वर्षों बाद विभु काका से मिला था तथा काका के रहन-सहन में काफी परिवर्तन आ चुका था ⃒ इसलिए विजय विभु काका को नहीं पहचान पाया ⃒
प्रश्न-2 – काका का अनोखा संसार किसे कहा गया है ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, काका का अनोखा संसार उनके खेती में चल रहे दो ट्रेक्टर, पशुओं के बाड़े में बैठी दो जुगाली कर रही गाय, घर के सामने हरी-भरी सब्जियों के बगीचे, दूर खेतों में लहलहाते फलों के बगीचे को काका का अनोखा संसार कहा गया है ⃒
प्रश्न-3 – काका दूसरे गाँव में क्या करने गए थे ?
उत्तर- प्रस्तुत पाठ के अनुसार, काका दूसरे गाँव में घर-घर जाकर रोगियों का हालचाल पूछने गए थे ⃒
प्रश्न-4 – विभु काका विदेश में क्यों नहीं रहे ?
उत्तर- विभु काका को अपने देश से बेहद लगाव और प्यार था ⃒ अपने देश, अपने गाँव के लोगों की सेवा करने और उनकी गरीबी-भुखमरी को दूर करने का विभु काका का सपना था ⃒ इसलिए विभु काका विदेश में नहीं रहे ⃒
प्रश्न-5 – विभु काका का चरित्र-चित्रण कीजिए ⃒
उत्तर- विभु काका एक स्वाभिमानी व्यक्ति थे ⃒ उन्हें अपने देश से बेहद प्यार था ⃒ वे विदेशों में बड़ी-बड़ी नौकरी के ऑफर को छोड़कर अपनी मातृभूमि के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिए ⃒ विभु काका ने अपना सर्वस्व भारत की कृषि को उन्नत बनाने और किसानों की ज़िंदगी को बेहतर करने के लिए न्योछावर कर दिया ⃒ वे एक महान व्यक्तित्व के इंसान थे ⃒
प्रश्न-6 – हाँ / नहीं में उत्तर दीजिए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर हैं -
विभु काका खादी का कुरता-पाजामा पहनने लगे थे ⃒ (हाँ)
अमेरिका से भारत लौटने पर काका वर्षों तक पूसा कृषि अनुसन्धान संस्थान में काम करते रहे ⃒ (हाँ)
काका ने आलू की खेती पर महत्वपूर्ण खोज की ⃒ (नहीं)
सरकार की ओर से उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए ⃒ (हाँ)
लोगों को खेती की नई तकनीकों से परिचित कराने हेतु काका ने गाँव में एक स्कूल खोला ⃒ (नहीं)
गाँव के लोग विभु काका को देवता मानने लगे थे ⃒ (हाँ)
भाषा से...
प्रश्न-7 – नीचे दिए शब्दों में ‘ता’ प्रत्यय जोड़कर भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर हैं -
उदार – उदारता
कायर – कायरता
सरल – सरलता
सुंदर – सुंदरता
वीर – वीरता
महान – महानता
प्रश्न-8 – नीचे दिए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर हैं -
संसार – जग , दुनिया , जगत
पाठशाला – विद्यालय , स्कूल ,शिक्षालय
देवता – सुर , देव , अमर
प्रसन्न – हर्षित , आनंदित , प्रमुदित
प्रश्न-9 – ‘ने’ का सही प्रयोग करके वाक्य शुद्ध कीजिए –
उत्तर- निम्नलिखित उत्तर हैं -
मोहित रोटी खाई ⃒
मोहित ने रोटी खाई ⃒
प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित किया ⃒
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित किया ⃒
महात्मा गाँधी नारा दिया – करो या मरो ⃒
महात्मा गाँधी ने नारा दिया – करो या मरो ⃒
पंडित पैसा-पैसा बचाकर रूपए जोड़े ⃒
पंडित ने पैसा-पैसा बचाकर रूपए जोड़े ⃒
अध्यापिका पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया ⃒
अध्यापिका ने पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया ⃒
विभु काका पाठ से संबंधित शब्दार्थ
उत्सुकता – अत्यधिक इच्छा
हिदायत – निर्देश
जुगाली – पशुओं की खाने के बाद उसे चबाने की प्रक्रिया
नंदनवन – स्वर्गलोक का वन / बगीचा
भुखमरी – भूख से हुई मृत्यु
प्रलोभन – लालच
जिज्ञासा – जानने की इच्छा
प्रमाणिक – मानने योग्य
कायापलट – बदलाव , परिवर्तन
आदर्श – प्रेरणा देनेवाला ⃒
cuz i love you for infinity o o o oo
जवाब देंहटाएंOnli oral question answer are there not all
जवाब देंहटाएं