ISC Class 12 Hindi Sample Paper Semester 2 ISC 2022 lass 12 hindi term 2 sample paper term 2 class 12 hindi sample paper isc class 12 hindi specimen
ISC Class 12 Hindi Sample Paper Semester 2 ISC 2022
ISC Class 12 Semester 2 Hindi Specimen Question Paper 2022 Semester 2 Hindi ISC semester 2 board exam 2022 - प्रिय मित्रों ,हिंदीकुंज.कॉम में ISC Hindi Model Test Papers for Class 12 Second Semester Examination 2021 - 2022 विद्यार्थियों के उपयोगी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है . class 12 hindi term 2 sample paper term 2 class 12 hindi sample paper isc class 12 hindi specimen paper 2022 ISC Hindi isc hindi semester 2 term 2 class 12 hindi sample paper detailed solution term 2 class 12 hindi sample paper . आज इस कड़ी में प्रस्तुत है ISC Class 12 Hindi Sample Paper Second Semester Examination. इसके माध्यम से छात्र परीक्षा में आसानी ने सफलता प्राप्त कर सकेंगे. हिंदीकुंज.कॉम आपसे अपेक्षा करता है कि आप इसमें सम्मिलित सामग्री के साथ ही अन्य श्रोतों का भी अध्ययन करेंगे ताकि आपके अधिक अधिक से अंक प्राप्त हो। आप सभी की सफलता की कामना हिंदीकुंज.कॉम करता है .
ISC SEMESTER 2 EXAMINATION
SPECIMEN QUESTION PAPER
HINDI
----------------------------------------------------------------------------------------------------
Maximum Marks: 40
Time allowed: One and a half hour
Candidates are allowed an additional 10 minutes for only reading the paper. They must Not start writing during this time.
-------------------------------------------------
Answer Questions 1 and 2 in Section A and three questions from Section B on any three out of the four prescribed textbooks.
The intended marks for questions or parts of questions are given in brackets. [ ]
SECTION A
LANGUAGE - 19 MARKS
Question 1 [12]
किसी एक विषय पर निबंध लिखिए जो 300 -350 शब्दों से कम न हो -
i.समय के महत्व को जिसने नहीं समझा वह जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाता है। इस विषय पर विवेचना कीजिये।
ii.समाज सेवा सच्ची मानव सेवा
iii.युद्ध की भयावहता या युद्ध एक अभिशाप है विषय पर निबंध लिखिए।
iv.प्रकृति का सन्देश है - जिओ और जीने दो।
v. कन्या भ्रूण हत्या
Question 2
Do as directed.
निर्देशनुसार उत्तर दीजिये
i. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखिए - (2)
a.अपनी खिचड़ी अलग पकाना।
b. खून का प्यासा
ii. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए (5)
a.गाय को मिलाकर सानी खिलाओ।
b.घास पर चलना निषेध है
c.मेरे को किसी की चिंता नहीं।
d.अभी तो बारह बजा है।
e. आज हमारा तबियत ठीक नहीं है।
SECTION B
LITERATURE - 21 MARKS
गद्य संकलन
Answer three questions from this section on any three out of the four prescribed textbooks.
पाठ्यक्रम में निर्धारित किन्ही चार पुस्तकों में से किन्ही तीन पुस्तकों के प्रश्नों के उत्तर इस भाग में दीजिये
3. A. 'इतने दिनों तक इस घर में बॉक्सिंग करती रही है। ससुराल में धौंस डपट सहना उनके बस का थोड़े ही है। '
i.उक्त कथन का वक्ता और श्रोता कौन है ?(1)
ii.घर में बॉक्सिंग कौन करती रही है आशय समझाइए। (2)
iii.कहानी के शीर्षक की सार्थकता को स्पष्ट कीजिये। (4)
अथवा
B. हम जो भी करते हैं उसमें हमारी संस्कृति की झलक होती है ,यहाँ तक कि हमारे उठने बैठने ,पहनने - ओढने ,घूमने -फिरने और रोने हँसने में भी हमारी संस्कृति की पहचान होती है। "
i.संस्कृति की रचना किस प्रकार होती है ?(1)
ii.समाज व संस्कृति का क्या सम्बन्ध है ?(2)
iii. संस्कृति हमारा किस प्रकार पीछा करती है ? पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिये। (4)
काव्य मंजरी
4 . A. किंतु हम बहते नहीं हैं। क्योंकि बहना रेत होना है।
हम बहेंगे तो रहेंगे ही नहीं।
पैर उखड़ेंगे। प्लवन होगा। ढहेंगे। सहेंगे। बह जाएँगे।
i.बहते कौन नहीं है ? कविता के प्रसंग में बताइए। (1)
ii.बहना प्रक्रिया का क्या प्रभाव पड़ता है ? कविता के सन्दर्भ में समझाइए। (2)
iii. प्रस्तुत कविता का सामाजिक सन्दर्भ स्पष्ट कीजिये। (4)
अथवा
B. हार भी तेरी बनेगी माननी जय की पताका,
राख क्षणिक पतंग की है अमर दीपक की निशानी!
है तुझे अंगार-शय्या पर मृदुल कलियां बिछाना!
जाग तुझको दूर जाना!
i.पथ की पताका कौन बनेगी और कैसे ?(1)
ii.दीपक और पतंग से क्या आशय है ?(2)
iii. कविता का मूल संदेश स्पष्ट कीजिये। (4)
सारा आकाश
5 .A. संयुक्त परिवार का शाब्दिक अर्थ चाहे जितना महान हो उसका सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि परिवार का कोई भी सदस्य अपने व्यक्तित्व का विकास नहीं कर पाता। सारा समय तो समस्याएँ बनाने में या बनी बनायीं समस्याओं को सुलझाने में जाता है। लडाई झगड़ा ,खींचतान ,बदला ,ग्लानी ,सब मिलाकर वातावरण ऐसा विषैला और दमघोटू बना रहता है कि आप साँस न ले सकें। कारण आर्थिक ही यह आप भी जानते हैं।
i. प्रस्तुत गद्यांश का प्रसंग स्पष्ट कीजिये। (1)
ii. संयुक्त परिवार में युवा वर्ग की क्या स्थिति होती है ? उपन्यास के सन्दर्भ में स्पष्ट कीजिये। (2)
iii. संयुक्त परिवार के सदस्य क्या चाहते हैं और उसका क्या प्रभाव पड़ता है ?(4)
अथवा
B. अब रौशनी में आया हूँ तो लगता है कि इतने दिनों अँधेरे में बंद रहने की झेंप आँखें नहीं मिलाने दे रही। सचमुच रोशनी में प्रभा से कैसे बात कर पाऊँगा ,सीधा उसके चेहरे की ओर कैसे देख पाउँगा।
i. प्रस्तुत गद्यांश का पूर्व प्रसंग स्पष्ट कीजिये। (1)
ii. पति पत्नी पर इस घटना का कैसा प्रभाव पड़ा ?(2)
iii. पति - पत्नी के बीच मन मुटाव का प्रारम्भिक कारण क्या था ? समस्या का सन्दर्भ देकर समझाइए। (4)
आषाढ़ का एक दिन नाटक
6.A राजनीतिक जीवन की धुरी में बने रहने के लिए व्यक्ति को बहुत जागरूक रहना पड़ता है। साहित्य उनके जीवन का पहला चरण था। अब वे दूसरे चरण में पहुँच चुके हैं। मेरा अधिक समय इसी आयास में बीतता है कि उनका बढ़ाहुआ चरण पीछे न छूट जाए। बहुत परिश्रम पड़ता है इसमें। "
i. प्रियंगु ने किन अवसरों के प्रसंग को अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किया है ? (1)
ii. प्रियंगु ने अपने वक्तव्य में राजनीति की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है ? (2)
iii. प्रियंगु को ऐसा कौन सा कार्य है जिसमें बहुत परिश्रम पड़ता है ? (4)
अथवा
B. मुझे बार बार अनुभव होता कि मैंने प्रभुता और सुविधा के मोह में पड़कर उस क्षेत्र में अनाधिकार प्रवेश किया है और जिस विशाल में मुझे रहना चाहिए उससे दूर हट आया हूँ। जब भी मेरी आँखें दूर तक फैली क्षितिज रेखा पर पड़ती ,तभी यह अनुभूति मुझे सालती कि मैं उस विशाल से दूर हट आया हूँ।
i. कथन में वक्ता ने अनाधिकार प्रवेश की चर्चा किस सन्दर्भ में की है ? (1)
ii. वक्ता किस विशाल में रहना चाहता है और क्यों ? (2)
iii. क्षितिज रेखा को देखने पर वक्ता को कौन सी अनुभूति सालती है ? (4)
ISC Class 12 Hindi Model Paper For Second Semester Exam 2021 - 22 प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।यह सैंपल पेपर विभिन्न पुस्तकों व अध्ययन सामग्रियों के सहयोग से लिखा गया है ,लेकिन हिन्दीकुंज.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए हिन्दीकुंज.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री को भी पढ़े व लाभ उठाये।
विडियो के रूप में देखें -
COMMENTS