इंटरनेट का अर्थ एवं परिभाषा महत्व हिंदी का भविष्य what is internet? full Explanation uses of internet इंटरनेट का उपयोग और दुरुपयोग इंटरनेट उपयोगिता
इंटरनेट का अर्थ एवं परिभाषा महत्व हिंदी का भविष्य
इंटरनेट का अर्थ एवं परिभाषा what is internet? full Explanation uses of internet इंटरनेट का उपयोग और दुरुपयोग इंटरनेट उपयोगिता और नुकसान how internet works इंटरनेट के उपयोग internet telephony essay on internet internet aaj ki avashyakta par nibandh
इंटरनेट का अर्थ एवं परिभाषा
इंटरनेट अलग -अलग जगहों पर कंप्यूटरों को जोड़कर सूचना -इधर-उधर भेजने तथा लेने के लिए बनायीं गयी एक विशेष प्रणाली को कहते हैं। इसमें कंप्यूटर नेटवर्क के तहत कार्य करते हैं। कंप्यूटर की प्रणाली द्वारा कई देशों को एक साथ कंप्यूटरों के द्वारा जोड़ा जा सकता है। ये किसी भी सूचना को ,चाहे वह शब्दों में या ध्वनि में ,फोटों में या दृश्यों में हो ,अपनी अंकीय भाषा में बदल सके हैं। फिर उन्हें इन्टरनेट के माध्यम से प्रसारित कर देते हैं। इन सूचनाओं को चिट्ठी या फोन की तरह किसी विशिष्ट पते पर भेजा जा सकता है। ये पत्रिका की तरह सबके लिए प्रसारित भी की जा सकती है। जिस कंप्यूटर में इन्टनेट की सुविधा होती है ,उसके माध्यम सोफ्ट्वेयर के माध्यम से उस सूचना को अपने कंप्यूटर पर देखा जा सकता है।
इसमें राष्ट्रीय सीमाओं की किसी प्रकार की बाध्यता नहीं होती है। दुनिया में कहीं भी मनचाही सूचनायें भेजी जा सकती है और उनका उत्तर भी पाया जा सकता है। इन्टरनेट की स्थापना अमेरिका में एक विशेष परियोजना के अंतर्गत की गयी थी। उस समय उस योजना का उद्देश्य परमाणु हमले के समय संचार द्वारा आपस में बात करना व अपने विचार देना था। यह उद्देश्य मुख्यतः रक्षा से सम्बन्ध रखता था। लेकिन अब इन्टरनेट का उपयोग अनुसन्धान से निकलकर इसका व्यावसायिक उपयोग बढ़ गया है।
इंटरनेट का महत्व इन हिंदी
वर्तमान में इंटरनेट पर निम्नलिखित सुविधाएँ प्रत्येक उपभोक्ता को प्राप्त है -
- ईमेल - सूचना या सन्देश इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कम समय में कम खर्च द्वारा भेजा जा सकता है।
- वर्ल्ड वाइड वेब - यह एक डाटा बेस है जो विश्व भर में फैला हुआ है। इसमें उपभोक्ता डाटा बेस के जरिये सूचनायें ,चित्र ,ध्वनि ,कार्टून इत्यादि भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
- होम पेज - कोई भी व्यक्ति ,संस्था ,कंपनी तथा कंपनी समूह इस सुविधा का प्रयोग कर सकती है। कंपनी अपने बारे में ,अपने उत्पादों के बारे में सूचनायें इसमें डालकर विज्ञापन कर सकती है।
- सूचना भण्डार - विश्वकोष ,नयी व पुरानी किताबें ,विशेष लेख ,अदालती फैसले इत्यादि इसमें डाल दिए जाते हैं। जो चाहे और जब चाहे इसका उपयोग अपनी आवश्यकता कर सकता है।
- खेल ,बातचीत और बुलेटिन कार्ड - इसमें खेल या बातचीत दो शहरों में बैठकर आसानी से हो सकती है। बुलेटिन कार्डों का इस्तेमाल सूचना या ख़बरों का आदान -प्रदान तथा बातचीत करने के लिए होता है।
- टेलनेट - इस सेवा द्वारा दुनिया भर के पुस्तकालयों से सम्पर्क कर जरुरत की किताबों का पता लगाया जा सकता है।
- व्यापक क्षेत्र सूचना प्रणाली - किसी भी कस्बे ,शहर से के विशेष नंबर को डायल करके इटरनेट की सुविधा ली जा सकती है।
इंटरनेट का व्यापारिक महत्व - इन्टरनेट ने व्यापार के नए मार्ग खोल दिए हैं। कंपनियों के उत्पादनों का विज्ञापन देखकर संसार में कहीं से भी इसी पर आर्डर दिया जा सकता है व समान की कीमत प्राप्त की जा सकती है। इसके द्वारा फोन,फैक्स और डाक का खर्च भी बच जाता है।
इंटरनेट पर हिन्दी का प्रवेश
अब भारतीय भाषाओँ में भी इन्टरनेट पर पहुँचा जा सकता है। एक भारतीय कंपनी ने अपनी आकृति शृंखला के सोफ्टवेयर के माध्यम से लेंग स्पेस नामक सॉफ्टवेयर प्रस्तुत किया है। इस सॉफ्टवेयर के विकास में भारतीय इंजीनियरों श्रीधर ,आनंद तथा निनाद प्रधान की मुख्य भूमिका रही है। लेंग स्पेस के द्वारा टाइप भी किया जा सकता है तथा टाइप की गयी सामग्री को इन्टरनेट फॉर्मेट में बदला जा सकता है। इसमें ऐसी सुविधा भी है कि अंग्रेजी में टाइप की गयी सामग्री को हिंदी में बदला जा सकता है।
इंटरनेट कंप्यूटर के रखरखाव संबधी बातें
कंप्यूटर विज्ञान की महान उपलब्धि है। समस्त क्षेत्रों में इसका प्रयोग किया जा रहा है। यह एक मँहगी मशीन है। इसे धूल मिट्टी से सदैव बचाना होता है। जब इस पर काम नहीं नहीं करें तो प्लास्टिक या कपडे के कवर से ढक कर रखें। जिस कमरे में कंप्यूटर रखा हो ,वह कमरा धूल रहित होना चाहिए। कमरे में जूते अथवा चप्पलें पहनकर न आयें। कमरे में कालीन कभी न बिछाएं। इसके उपयोग में विद्युत् अर्थिंग का विशेष ध्यान रखें। अवैध सॉफ्टवेर का प्रयोग न करें। इसमें कंप्यूटर आन हो तो उसे खिसकाए नहीं और न ही उसके तारों को छेड़ें यदि उसे खिसकाना हो तो ऑफ करके हटायें। कंप्यूटर पर काम करते समय धूम्रपान का करें। कोई अन्य पेय - जैसे - चाय ,काफी आदि कंप्यूटर से हटकर पिए।असावधानीवश कंप्यूटर पर पेय न गिर जाए तो मशीन को क्षति पहुँच सकती है। कंप्यूटर के पास मेगनेट या चुम्बक न रखे।
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्ट से हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती हैं।
जवाब देंहटाएं