ISC hindi sample paper 2023 isc Hindi solved Specimen Paper isc specimen paper 2023 Hindi language ISC Hindi language isc 2023 preparation isc hindi
ISC Hindi Sample Paper 2023
ISC hindi sample paper 2023 isc Hindi solved Specimen Paper isc specimen paper 2023 Hindi language ISC Hindi language isc 2023 preparation isc hindi class 12 - प्रिय मित्रों ,हिंदीकुंज.कॉम में ISC Sample Paper Class 12 विद्यार्थियों के उपयोगी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है.आज इस कड़ी में प्रस्तुत है ISC Hindi Class 12 Specimen Paper 2023. इसके माध्यम से छात्र परीक्षा में आसानी ने सफलता प्राप्त कर सकेंगे .इसे आप अध्ययन करके अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं . हिंदीकुंज.कॉम आपसे अपेक्षा करता है कि आप इसमें सम्मिलित सामग्री के साथ ही अन्य श्रोतों का भी अध्ययन करेंगे ताकि आपके अधिक अधिक से अंक प्राप्त हो.आप सभी की सफलता की कामना हिंदीकुंज.कॉम करता है .
HINDI
(Three hours)
(Candidates are allowed additional 15 minutes for only reading the paper.
They must NOT start writing during this time.)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Answer questions 1, 2 and 3 in Section A and four other questions from Section B on at least three of the prescribed textbooks.
The intended marks for questions or parts of questions are given in brackets [ ].
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
SECTION A
LANGUAGE - 40 Marks
Question 1
किसी एक विषय पर निबंध लिखिए जो 400 शब्दों से कम न हो। (15)
i.आरक्षण ,राष्ट्रीय एकता में बाधक है - विषय के पक्ष या विपक्ष में विचार प्रकट कीजिये।
ii.वन महोत्सव
iii.विज्ञान ने विश्व को निवास योग्य बना दिया है। " इस सन्दर्भ में जीवन में विज्ञान की उपयोगिता का उल्लेख कीजिये।
iv.आज के युग में टूटते परिवार
v.हास्य विनोद पूर्ण घटना का वर्णन
vi.निम्नलिखित में से किसी एक पर मौलिक कहानी लिखिए -
a.दुर्घटना से देर भली।
b.झूठ और सच की परख।
Question - 2
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर अंत में दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए - (15)
बहू और बेटियां परिवार की धुरी होती है। यदि उन्हें अच्छे संस्कार दिये जांय। तो वे परिवार को अच्छी तरह से समझकर और प्रयास करें तो सारी पारिवारिक समस्याओं का निदान कर सकती हैं।आज के जमाने में कोई भी
अपने बेटी को यह नहीं सिखाता कि वह जब अपने ससुराल जाए तो सबको साथ लेकर चले।हर ,माता -पिता , विशेषकर माता ,अपनी बेटी को वही सब अधिक सिखा रही जिससे एकल परिवारवाद का उदय हो और उसका सुख ही सर्वोपरि हो।बेटा हो या बेटी ,जब तक माता -पिता के सहारे हैं ,शारीरिक रूप से कम सक्षम हैं तब तक तो बहुत आज्ञाकारी हैं ।टेलीविजन ,इंटरनेट ,सोशल मिडिया पर उपलब्ध सामग्री इन्हें परिवार के संस्कारों से अलग ले जाती है और इनके सपने ,कल्पनाएँ उधर घूमने लगती हैं।
अधिकतर परिवार आज कमाने -खाने की आकांक्षा में बाहर निकल अलग रहते हैं। जहाँ बच्चों को बुजुर्गों अथवा बड़ों अथवा अपने संस्कार से सम्बन्धित लोगों का साथ नहीं मिल रहा इसलिए वे भिन्न सोच वाले होते जा रहे हैं। जब बचपन से ही बच्चा स्वतत्र और खुद के बारे में सोचता हो तो बड़ा होने पर उससे अपने देखभाल की उम्मीद करना बेकार है ,वह तो अपने मन की ही करेगा और जहाँ उसका अधिक स्वार्थ होगा वहां ही झुकेगा ।
प्र. i. किसको अच्छे संस्कार देने के आवश्यकता है ?
प्र.ii. माता -पिता अपनी बेटी को क्या सिखा रहे हैं ?
प्र.iii. बुजुर्गों को अकेला क्यों रहना पड़ता है ?
प्र.iv. टेलीविजन ,इंटरनेट ,सोशल मिडिया आदि नयी पीढ़ी को किस दिशा की ओर ले जा रही है ?
प्र.v. उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए साथ ही यह भी बताइए की यह शीर्षक क्यों उपयुक्त है ?
Question -3 (a)
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार लिखिए - (5)
i. निम्नलिखित वाक्य का शुद्ध रूप लिखिए -
कृपया करके आज मेरी बात सुनो।
ii. रिक्त स्थान में सही शब्द भरिये -
घोड़ा ....... घास खाता है।
iii. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये -
a.कहाँ भोज राजा कहाँ तेली गंगू
b.कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली
c.कहाँ तेली गंगू कहाँ भोज राजा
d.कहाँ गंगू तेली कहाँ राजा भोज
iv.निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिये -
a.लड़के घर चले गए
b.लड़का पर चला गया
c.लड़का लोग घर चला गया
d.लड़का मंदिर जा रहा है
v.निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही शब्द का चयन कीजिये।
राष्ट्रपति ने पुरस्कार अर्पित किया -
a.प्रदान
b.समर्पित
c.घोषित
d.पारित
(b) निर्देशानुसार मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए- (5)
i.निम्नलिखित मुहावरे से वाक्य बनाइये -
गड़े मुर्दे उखाड़ना
ii. निम्नलिखित मुहावरे को शुद्ध कीजिये -
कीचड लगाना .
iii.निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए एक सटीक मुहावरे का चयन कीजिये -
आज मैंने तुम्हारी .......अगर कल भी तुमने काम से जी चुराया तो खैर नहीं
a.हवा निकालना b.ईंट बजाना c.जान बक्श देना d.बाल की खाल निकालना
iv.निम्नलिखित वाक्य के लिए एक सटीक मुहावरे का चयन कीजिये
अचानक अपने सामने साँप देखकर दीपक बहुत भयभीत हो गया
a.खून पानी होना b.खून सूख जाना c.खून उबलना d.खून ठंडा पड़ना
v.निम्नलिखित मुहावरे के सही अर्थ का चयन कीजिये
गले का हार होना
a.अत्यधिक प्रिय होना b.बहुत प्रेम होना c.गले में हार पहनना d.गले से हार उतारना
SECTION B
PRESCRIBED TEXTBOOKS - 40 Marks
Answer four questions from this Section on at least three of the prescribed textbooks.
Question 4
गद्य संकलन (Gadya Sanklan)
Question - 4
"नहीं रह सकती तो भेजता ही क्यों ? अब यह कोई बच्चे पालने की उम्र है भला। जिसकी थाती उसी को सौंपी। बुढ़ापा है ,कुछ भजन - पूजन ही कर लूँ। उसके मारे तो मेरा सब कुछ छूट गया था। " (10)
i.अम्मा ने ऐसी दलील क्यों दी ?
ii.सामान बेचने वाले आते ही तो अम्मा क्या कहती ?
iii.नौकर ने आकर अम्मा को क्या खबर दी ?
iv.उसने औषधलय जाकर वैद्यजी से क्या कहा ?
Question - 5
म्लेच्छों ने मुझे मुल्तान की लूट में पकड़ भी लिया। मैं उनकी कठोरता में जीवित रहकर बराबर उनका विरोध करती रही। " प्रस्तुत कथन के आधार पर इरावती की व्यथा का वर्णन करते हुए उसके चरित्र को उदघाटित कीजिये। (10)
Question - 6
हर सुसभ्य आदमी सुसंस्कृत ही होता है तथा हर सुसंस्कृत आदमी सभ्य ही होता है - ऐसा नहीं कहा जा सकता ' उक्त कथन को स्पष्ट करते हुए निबंध के उद्देश्य को स्पष्ट कीजिये। (10)
काव्य मंजरी (Kavya Manjari)
Question - 7 (10)
तन कौं जोगी सब करैं, मन कों बिरला कोइ।
सब सिधि सहजै पाइए, जे मन जोगी होइ॥
i.कवि और कविता का नाम लिखिए।
ii.उक्त काव्यांश में तन कौं जोगी से क्या अभिप्राय है ?
iii.उक्त काव्यांश में मन कौं जोगी से क्या अभिप्राय है ?
iv.उक्त साखी द्वारा कवि ने क्या सन्देश दिया है ?
Question - 8
आ : धरती कितना देती है - कविता के आधार पर कवि के प्रकृति चित्रण का मूल्यांकन कीजिये। (10)
Question -9
पठित पदों के आधार पर सूर के वात्सल्य वर्णन की विशेषताएँ लिखिए। (10)
सारा आकाश (Saara Akash)
Question - 10
करम में लिखा लाये थे कि लड़के धीगरे ऊँट हो जाएँ तब तक खिलाना ,सो खिलाएंगे। कल परसों अमर रो रहा था कि उसकी फीस भी जानी है। (10)
i.यहाँ धीगरे ऊँट शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है और क्यों ?
ii.बाबूजी ने उक्त बातें समर से कब तथा क्यों कहीं ?
iii.समर के परिवार की आर्थिक स्थिति का वर्णन करें।
iv.बाबूजी का चरित्र चित्रण कीजिये।
Question - 11
मुन्नी के पति के आने से घर में क्या हलचल मच गयी ? बाबूजी की घरवाली से क्या बातें हुई और क्या निर्णय लिया गया ? (10)
Question - 12
सारा आकाश उपन्यास के प्रमुख पात्र समर का चरित्र चित्रण कीजिये।(10)
आषाढ़ का एक दिन (Aashad Ka Ek Din)
Question - 13
मैं किसी आने वाले से बात भी नहीं कर सकती ? दिन ,मास ,वर्ष मुझे घटते हुए बीत गए हैं। मेरे लिए यह घर घर नहीं ,एक काल गुफा है ,जिसमें मैं हर समय बंद रहती हूँ। और तुम चाहती हो मैं किसी से बात भी न करूँ ?"(10)
i.प्रस्तुत संवाद की वक्ता कौन है ? उसने किसे आंगतुक कहा है ?
ii.दिन,मास ,वर्ष मुझे घटते हुए बीत गए हैं। आशय स्पष्ट कीजिये ?
iii.वक्ता ने अपने घर को काल गुफा क्यों कहा है ?
iv.वक्ता आंगतुक से बात क्यों करनी चाहती है ?
Question -14
प्रियंगुमंजरी कौन है ? मल्लिका के घर आने पर उन दोनों की क्या क्या बातें होती हैं ?(10)
Question - 15
नाटक के आधार पर कालिदास की चारित्रिक विशेषताओं का वर्णन कीजिये। (10)
Liability Disclaimer
उपरोक्त प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।लेकिन हिन्दीकुंज.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए हिन्दीकुंज.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री को भी पढ़े व लाभ उठाये।
sir apne kaha tha isme notes bhi provided h ...but yaha toh koi links he nhi h notes k liye
जवाब देंहटाएं