कल्पनाओं से दूर कभी- कभी मेरा मन बीते दिनों की सैर करने लगता है। आज भी ऐसा ही ही हो रहा है। आज जब मैं बिजली की रोशनी में नहाए भारत की राजधानी दिल्ली म
सोने के से दिन
कल्पनाओं से दूर कभी- कभी मेरा मन बीते दिनों की सैर करने लगता है। आज भी ऐसा ही ही हो रहा है। आज जब मैं बिजली की रोशनी में नहाए भारत की राजधानी दिल्ली में हूँ तो मुझे अपने उस बचपन का अल्हणपन याद आ रहा है जिसमें न भविष्य के चिंता थी और न ही कुछ खोने का डर। सब अपने से लगते थे लेकिन ज़रा सा गुसा आ जाए तो सब पराये। हालांकि यह सब थोड़ी देर ही रहता था फिर हवा में तैरते बादलों के तरह कब और कहाँ गायब हो जाता था पता न चलता। कुछ घंटों बाद ही अपने किसी साथी से गलबहिंयाँ करते नज़र आते ।हर साल 20मई आती और मात्र एक रुपये गुरूजी को देकर मौखिक रूप से पास होने की खबर सुनते ही मन खुश हो जाता। यह एक रुपया भी घर से बहुत मुश्किल से मिलता। किसी-किसी साल तो न भी मिलता लेकिन गुरू जी हम लोगों से बहुत प्यार करते थे। कभी उन्होंने दक्षिणा माँगी नहीं जैसा कि आजकल के स्कूलों में लूट मची है ।इसके बाद तो स्कूल 1 जुलाई को ही खुलना होता था पहले से ही इंतज़ार रहता था कि छुट्टी होते ही मामा के घर जाना है और खूब मौज उड़ाना है। उस खुशी को आज शब्द में लिख पाना संभव नहीं है।
गर्मी की तपती लू में भी बिना बनियान पहने नंगे बदन बगीचे में घूमते रहने का अलग आनंद था ।कच्चे आम तोड़कर सूखी पत्तियों में भून लिया जाता था ।वहीं नमक डालकर इसका शरबत भी बना लिया जाता था। लू से बचने का हमारे पास यही एक उपाय था। मेरे साथियों में से कोई नमक लाता था तो कोई माचिस तो कोई हैंडपंप से पानी भर लाता था ।भूनने के लिए जो आम तोड़े जाते वे दूसरे के पेड़ों के होते लेकिन भूने जाते अपने जंगल में ताकि किसी को शंका न हो। एक बार तो साहू के पेड़ से आम तोड़कर आए थे ।साहू पेड़ के नीचे बैठकर रखवाली कर रहे थे मेरी मंडली के एक लड़के ने उन्हें बातों में ऐसे उलझाया कि उन्हें पता ही न चला कि कब दूसरे ने पीछे से उसी पेड़ के आम तोड़ लिए ।अब सोचता हूँ कि यह कितना विचित्र था और गलत भी। खेल तो ऐसे-ऐसे ईज़ाद कर लिए थे कि उनके नाम किताबों में नहीं मिलते। चिल्होरपत्ती,सत्ता , पटरीसुटुर्र का नाम मैंने किसी किताब में नहीं पढ़ा लेकिन हम खूब खेलते थे। कंचे में कुछ विशेष रुचि न थी ,गुल्ली -डंडा में आँख खोने का डर था। वैसे भी पिता जी की ओर से इसे न खेलने की सख्त ताक़ीद पहले हीकर दी गई थी।
गेहूँ की फसल कट जाने पर ढोर चराने में भी गजब की स्वतंत्रता थी। इसके नाम पर तो चाहे सारा दिन गायब रहो कोई पूछने वाला न था। हाँ ,अगर कोई शिकायत कर दे तो फिर खैर नहीं थी। हाथ-पाँव बाँधकर कुछ देर धूप में छोड़ दिया जाता फिर दादी छुड़ा देतीं। सुधार का यह नायाब तरीका अब किसी पर लागू नहीं होता। मेरी तरह मेरे जानवर भी विचित्र थे। गाय ,बैल, भैंस , बछिया ,बछवा ,पँडिया कुल मिलाकर पूरे बाईस थे। हर दूसरे दिन कोई ने कोई जानवर गायब ही हो जाता था। फिर पिता जी से ढूँढ़ने निकलते और ढूंढ भी लेते। एक बार तो मेरी भैंस के साथ मेरे ताऊ की भी भैंस गायब हो गई। हुआ यूं कि दूर चरती दो भैंसों को अपना समझकर हम दोनों आम भूनने में और खेलने में लगे थे। शाम को जब उसे बहोरने (हाँकने) गए तो पता चला कि वे भैंसे तो दूसरे गाँव के चरवाहों की हैं। पिता जी और बड़े भाई साहब तीन दिन बाद भैंसों को खोज सके ।वह भी किसी महानुभाव ने बाँध लिया था नहीं तो पता भी न चलता। भैसों ने उनके गन्ने को चर लिया था।उन दिनों गेहूँ की मड़ाई आज की तरह मशीनों से नहीं होती थी ।गेहूँ के पौधों को धूप में फैला दिया जाता था ।बैलों को उन पर चलाया जाता था ।उनके खुरों से ये पौधे कट-कट कर भूसा बन जाते थे 30-40 बोझ का भूसा बनाने में तीन या चार दिन लगते थे। जब हवा चलती तो इसे ओसा कर अनाज को अलग किया जाता ।अगर हवा न चलती तो परौता(दो लोगों द्वारा चादर के किनारों को पकड़कर हवा करना ) मारना पड़ता। मैं छोटा था तो यह नहीं करना पड़ता था देखने में खूब मज़ा आता था। बैलों के मुँह पर खोंच (रस्सी का जालीनुमा जिससे जानवर कुछ खा नहीं सकते थे ) नहीं लगाई जाती थी। अनाज खा कर बैल तंदुरुस्त हो जाते थे। खेती का सारा दारोमदार इन्हें बैलों के कंधों पर ही तो था। खेतों की जुताई भी इन्हीं से होती थी। बाद के वर्षों में हल जोतने का कुछ अवसर मुझे भी मिला था लेकिन फिर ट्रैक्टर का ज़माना आ गया ।
माता जी अचार तो रोहिणी नक्षत्र में बनाती थीं लेकिन खटाई हमेशा आर्द्रा में वह भी तीन बार भीगकर काली हो जाने के बाद खूब सुखाकर। अब इसके पीछे क्या कारण था यह तो उन्होंने कभी न बताया लेकिन इससे साल भर के लिए अरहर की दाल का स्वाद बढ़ाया जाता। सिरका तो अब मिलता ही नहीं जबकि माता जी इसका प्रबंध अपने हाथों से किया करती थीं ।मुझे अच्छी तरह याद है कि पहले बरसात आज की तरह छिटपुट नहीं होती थी। उस समय मैं शायद कक्षा तीन या चार में पढ़ रहा था इतनी बरसात हुई कि कई दिनों तक पानी कम नहीं हुआ क्योंकि जितना पानी निकलता था उससे अधिक बरसात हो रही थी ।कई घर तो गिर गए, तब ज़्यादातर मकान मिट्टी के होते थे। घुटने भर पानी में छप-छप -छप-छप करके चलने का अलग आनंद था ।सावन भादों में तो घनघोर वर्षा होती थी। बचपन में ओले गिरने से दादा जी -पिता जी को दुःख हुआ होगा मुझे तो उसे बीनकर खाने का आनंद आज भी याद आ रहा है । मेरे घर के सामने वाले बड़े तालाब में कुमुद खूब खिलते थे। उस समय शायद आज भी गाँव के लोग इसे बेरा कहते हैं। इसमें कमल नहीं थे लेकिन लहराते तालाब का कुमुद से ढंका होना मन को खुश करता था ।जलमुर्गियों की कुड़कुड़ाहट भी खूब सुनाई देती थी। रात होते ही जंगल से पता नहीं कौन सा कीड़ा ऐसे बोलने लगता जैसे कोई एक ही साँस में लंबे समय तक सीटी बजा रहा हो। जब साँप अपने मुँह में किसी मेढक को भर लेता था तो ढेला मारकर उसे बचाने की कोशिश की जाती थी लेकिन हर बार बचाया नहीं जा सकता था। रात में जानवर अगर रस्सी तुड़ाकर जंगल में चले जाते थे तो उन्हें पकड़ने के लिया हाथबत्ती लेकर ढूँढ़ लिया जाता था। बरसात के कारण बगीचे की पत्तियों के सड़ने से अजीब गंध आती थी लेकिन घिन कभी न आती क्योंकि इसमें टहलने का अभ्यास था। मुझे जानवर चराने , आम भूनने , बातें बनाने का अच्छा अभ्यास हो चुका था लेकिन पढ़ने का अभ्यास बिलकुल भी न था ।यह अभ्यास मेरी छोटी बहन नीलम को था। एक बार गणित में उसे 50 में 40 नंबर मिले लेकिन मुझे 12 नंबर मिले उसे बहकाकर अपने पक्ष में कर लिया। घर जा कर मैं भी अपना 40 नंबर बता दिया। उन दिनों प्राइमरी स्कूल में कक्षा पाँच से पहले कागज़ी अंकपत्र नहीं मिलता था। सोचा किसी को नहीं पता चलेगा लेकिन मेरे ताऊजी उसी स्कूल में पढ़ाते थे तो बात खुल गई।
उसी दिन एक साधु आए थे मैंने उनकी इतनी सेवा कर दी कि पिता जी भी कुछ न बोले। मन में दुखी तो थे लेकिन साधू बाबा के सामने मैं बच गया तो फिर बच ही गया। उन दिनों इलाज़ का एक दस्तूर था ।वह यह कि बुखार किसी भी कारण से हो नीम का बलका (नीम का सींका और कली मिर्च) पीना पड़ता था लूज मोशन हो जाए तो शीशम की पत्तियों का लिबलिबा घोल और अगर कहीं जल गए तो राखी -पाती से पाला पड़ता। ऐसा मैं इसलिए लिख रहा हूँ कि एक बार घर में सूजी का हलवा बना था। मेरी बहन ने सोचा उसे कोई देख नहीं रहा, जल्दी से खा ले क्योंकि हो सकता है बाद में उसे कम मिले या मिले ही न ।उसकी यह योजना सफल न हो सकी क्योंकि कड़ाही बड़ी थी और बहुत गर्म भी थी। शायद अभी तुरंत ही चूल्हे से उतारी गई थी। उसका छोटा हाथ हलुए तक पहुँचता इससे पहले ही वह चिल्ला पड़ी क्योंकि कलाई कड़ाही की बारी पर चिपक गई। अब तक उस जगह झलका पड़ गया। अगले दिन फूट भी गया। मैं रोज ही जंगल में बने कुएँ के पास जाता मदार के पत्ते ला कर जलाता। चाची घाव पर सरसों का तेल लगाकर राख चिपका देती और वह बेचारी पुचपुचाता हुआ फफोला लिए घूमती रहती। उसका दुःख तो देखा नहीं जाता था लेकिन अपने वश में मदार के पत्ते लाने से अधिक कुछ न था। चोर की मजबूरी होती होगी लेकिन ईमानदार तो उसे भी अच्छे लगते हैं। मेरा पढ़ने में मन न लगता लेकिन पढ़ने वाले मुझे हमेशा अच्छे लगे। शायद इसीलिए बाद के वर्षों में मैंने पढ़ना शुरू कर भी दिया ।मेरा मिडिल स्कूल कुकुआर में था अपने घर से कुकुआर जाने में मजीठी गाँव पार करना पड़ता है जो कोई मुश्किल काम न था लेकिन बरसात के दिनों में यहाँ से बहने वाले नाले को पार करने में मुश्किल आती थी क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज़ होता था। एक बार तो मेरा पैर ऐसे फिसला कि बस्ता ही बह गया। मन में बहुत खुश हुआ कि अब स्कूल नहीं जाना पड़ेगा लेकिन कुछ ही दूर पर यह अटक गया था। दो दिन सुखाने के बाद फिर स्कूल जाने लायक हो गया। अंग्रेजी ,हिंदी , इतिहास ,भूगोल में कोई परेशानी न थी लेकिन गणित का काम कभी न पूरा हुआ इतना ज़रूर था कि किसी तरह पास हो जाता। बाद में इस विषय को समझने की कुछ कोशिश ज़रूर की लेकिन कामयाबी न मिली तो मैं समझ गया कि रुचि सर्वोपरि है। इसका बलिदान नहीं किया जा सकता।
- भूपेश प्रताप सिंह
प्रतापगढ, उत्तर प्रदेश
8826641526
COMMENTS