icse class 10 hindi sample paper 2023 hindi icse class 10 question paper 2023 icse class 10 hindi sample paper icse class 10 hindi paper SPECIMAN PAPE
ICSE Class 10 Hindi Sample Paper 2023
Write a short composition in Hindi of approximately 250 words on any one of the following topics:- [15]
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर हिंदी में लगभग २५० शब्दों में संक्षिप्त लेख लिखिए -
i.आपके जीवन में घटी हुई कोई हास्यास्पद घटना
ii. वर्तमान समय में स्मार्टफोन एक आवश्यकता या अभिशाप
iii. जीवन में त्योहारों का महत्व
iv. विज्ञापन की दुनिया हमें किस प्रकार प्रभावित करती है
v. ईश्वर की माया ,कहीं धूप कहीं छाया ,इस उक्ति को आधार बनाकर एक मौलिक कहानी लिखिए।
vi. नीचे दिए चित्र को ध्यान से देखिये और चित्र को आधार बनाकर उसका परिचय देते हुए कोई लेख ,घटना अथवा कहानी लिखिए ,जिसका सीधा और स्पष्ट सम्बन्ध चित्र से होना चाहिए -
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर हिंदी में लगभग १२० शब्दों में पत्र लिखिए -
i. आप अपने मित्र की बहन के विवाह में सम्मिलित न हो सके। अतः पत्र लिखकर कारण सहित पूर्ण विवरण देकर मित्र से क्षमा याचना कीजिये।
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा उसके नीचे लिखे गए प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
गुरु इस संसार का सबसे शक्तिशाली अंग होता है | कोई चीज सीखने के लिये बिना गुरू का अध्ययन नहीं किया जा सकता है | अलग-अलग चीजें सीखने के लिये अलग-अलग गुण के गुरूओं की जरूरत होती है | सिलाई सीखने के लिये सिलाई गुरू का होना जरूरी है | ड्राईवर बनने के लिये ड्राईवर गुरू की जरूरत होती है | डॉक्टर बनने के लिये डॉक्टर गुरू के पास जाना ही पड़ेगा तभी हम इन कला पर विजय प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा जिन्दगी भर हाथ पाँव चलाते रहिये बिना गुरू के किसी कला को नहीं सीखा जा सकता है | गुरू मिलने मात्र से नहीं होता है | गुरू के प्रति हृदय से श्रध्दा होनी चाहिये जब हृदय से श्रध्दा होगी तो आप उस कार्य की समस्त बारीकियाँ सीख सकते हैं | गुरू पूर्णरूपेण आपको पारंगत कर देगा |
i. गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है और वह क्या सुधार करता है ?
ii. गुरु हमें किस मार्ग की ओर ले जाता है ? माता पिता से गुरु किस प्रकार अलग है ?
iii. किसी कला में हमें पारंगत होने के लिए हमें किसके पास जाना होता है ? और क्यों ?
iv. गुरु के प्रति हमें श्रद्धा क्यों रखनी चाहिए ? इसका क्या लाभ होता है ?
v. उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए साथ ही यह भी बताइए की यह शीर्षक क्यों उपयुक्त है ?
Question - 4
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए -
i. अपव्ययी शब्द का विलोम बताइए -
a.अव्ययी
b.व्ययी
c.मितव्ययी
d.कुव्ययी
ii.दर्प का पर्यायवाची शब्द नहीं है -
a.अहंकार
b.दंभ
c.अभिमान
d.आभा
b.अक्षम्य
c.निर्गुण
d.असहनीय
iv.राजा का सेवक बहुत बुद्धिमान है - वाक्य का स्त्रीलिंग रूप है -
b.राजा की सेविका बहुत बुद्धिमान है
c.रानी की सेविका बहुत बुद्धिमान है
d.रानी की सेविका बहुत बुद्धिमती है
v.सेवक की भाववाचक संज्ञा है -
b.सेवित
c.सेविका
d.सेवत्य
vi.निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ बताइए
a.ईद का चाँद होना
b.बहुत सुन्दर होना
c.आना जाना
d.बहुत बड़ा होना
e.गायब हो जाना
vii.अंतर शब्द का विशेषण है
a.अंतरा
b.आंतरिक
c.अंतरात्मा
d.अंतरमयी
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
"वह बाहर आया और रमजान को सारी बात सुना दी। रमजान बोला ,जरा इतनी सी बात ! हमारे शेख साहब तो उनके भी गुरु है। "
ii.रसीला ने रमजान को ही बात क्यों बताई ?
iii.रसीला की बात सुन रमजान ने क्या कहा ?
iv.रमजान ने काली कमाई वालों व मेहनती लोगों की तुलना करते हुए क्या कहा ?
Question - 6
"मनोरमा घबरा उठी। उसने कहा - चुप रहिये ,आपकी तबियत बिगड़ रही है ,शांत हो जाइए। "
ii.मोहन बाबू ने अपने ह्रदय की वेदना का क्या कारण बताया ?
iii.मनोरमा क्यों घबरा उठी ?
iv.ब्रजकिशोर के बारे में मोहन बाबू के क्या विचार थे ?
"अजी , ये पहाड़ी बड़े शैतान होते हैं। बच्चे बच्चे में अवगुण छिपे रहते हैं , आप भी क्या अजीब हैं ,उठा लाये कहीं से - लो जी यह नौकर लो। "
ii.मित्र उस लड़के को कहाँ ले गया और क्यों ?
iii.वकील साहब ने उस लड़के को नौकरी क्यों नहीं दी ?
iv.लेखक के असमंजस का क्या कारण था ?
Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
साईं सब संसार में, मतलब का ब्यवहार।
जब लग पैसा गांठ में, तब लग ताको यार॥
तब लग ताको यार, संगही सँग में डोलै।
पैसा रहा न पास, यार मुख से नहिं बोलै॥
कह गिरिधर कबिराय जगत यहि लेखा भाई।
बिन बेगरजी प्रीति यार बिरला कोई सांई॥
i.उपयुक्त कुंडली के रचयिता का नाम बताइए तथा संसार में किस प्रकार का व्यवहार होता है ?
ii.संसार में मित्रता का आधार कवि ने क्या बताया है और कैसे ?
iii.संसार में कैसे व्यक्तियों का मिलना दुर्लभ है और क्यों ?
iv.पैसा रहे न पास यार मुख ने नहीं बोले का भाव स्पष्ट कीजिये।
Question - 9
लेकिन, विघ्न अनेक अभी
इस पाठ में पड़े हुये हैं
मानवता की राह रोक कर
पर्वत अड़े हुये हैं ।
न्यायोचित सुख सुलभ नहीं
जब तक मानव-मानव को
चैन कहाँ धरती पर, तब तक
शांति कहाँ इस भाव को ?
i.कवि के अनुसार अनेक बाधाएँ किस मार्ग में हैं ?
ii.मानवता की समानता पर जोर देने का क्या कारण है ?
iii.इस धरती पर शान्ति लाने के लिए क्या आवश्यक है ?
iv.उपयुक्त पंक्तियों में कवि ने मानव को क्या सन्देश दिया है ?
Question - 10
वह आता--
दो टूक कलेजे को करता, पछताता
पथ पर आता।
पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक,
चल रहा लकुटिया टेक,
मुट्ठी भर दाने को — भूख मिटाने को
मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता —
दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता।
i.वह आता में कवि ने वह किसके लिए प्रत्युक्त किया है तथा वह पछता क्यों रहा है ?
ii.कवि ने भिक्षुक की दुर्बलता का वर्णन किस प्रकार किया है ?
iii.वह लोगों से क्या प्रार्थना कर रहा था ? और क्यों ?
iv.मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता से कवि का क्या आशय है ?
Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow:-
निम्नलिखित अवतरण को पढ़िए और सुके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
व्यर्थ है दुर्योधन ! तेरी यह सारी कूटनीति व्यर्थ है। अपने प्राणी के परिणाम से अब तू किसी भी प्रकार नहीं बच सकता है। बाहर निकलकर युद्ध कर बस यही एक मार्ग है ?
ii.दुर्योधन ने किसने ,कहाँ से बाहर आने को कहा ?
iii.वक्ता ने युद्ध को अंतिम मार्ग क्यों बताया ?
iv.वक्ता की बातों का श्रोता पर क्या प्रभाव पड़ा ?
Question - 12
घबराओ मत ! मैं जल्दी ही फिर आऊँगा और उस बार विदा अवश्य होगी ,क्योंकि मैं चोट कर मरहम लेकर आऊँगा।"
ii.प्रमोद ने उसे धीरज बँधाते हुए क्या कहा ?
iii.चोट के मरहम से प्रमोद का तात्पर्य क्या है ?
iv.प्रमोद ने मरहम के इंतजाम के लिए क्या निश्चय किया ?
Question - 13
उमा कैसा अचरज है ,उन्हें पता भी नहीं लगा।
माँ : पता लगा भी हो तो क्या यह बताने वाला है।
ii.उमा को अचरज क्यों हुआ ?
iii.पता लगा भी हो तो क्या वह बताने वाला है। माँ ने ऐसा क्यों कहा ?
iv.माँ ने अपने पति को निर्मम क्यों कहा ?
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी में लिखिए -
दूसरे दिन प्रातः होते ही दयाराम जी के घर में मेहमानों के स्वागत के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियाँ हो गयी थी। घर की सारी चीज़ें झाड पोंछ कर यथास्थान लगा दी गयी थी। "
ii.आने वाले मेहमान को विशेष महत्व क्यों दिया जा रहा है ?
iii.विभिन्न प्रकार की तैयारियाँ विशिष्ट सन्दर्भ में स्पष्ट कीजिये।
iv.आने वाले मेहमान से परिवार के लोगों को क्या उम्मीद है ?
Question - 15
यह कैसी विचित्र घड़ी होती है। माता - पिता जिस बेटी का लालन पोषण इतने वर्षों तक लाड प्यार से करते हैं ,उसी बेटी को सदा के लिए दूसरों के हाथों में सौंप देते हैं।
ii.बेटी पराया धन होती है का अर्थ स्पष्ट कीजिये।
iii.वर्षों के प्यार दुलार के बाद लड़की को बिछुड़ना क्यों पड़ता है ?
iv.प्रस्तुत उपन्यास का उद्देश्य स्पष्ट कीजिये।
Question - 16
परन्तु नीलिमा की आँखों में मीनू का वह उदास चेहरा घूमता रहा ,जो हीन भावना के कारण उदास हो गया था। परन्तु दूसरे ही क्षण विजय की ख़ुशी में उभरी उसकी ख़ुशी की भावना भी आँखों से ओझल न हो सकी।
ii.मीनू की उदासी का क्या कारण था ?
iii.विजय की ख़ुशी से यहाँ क्या तात्पर्य है ? यह किसे व क्यों हुई ?
Liability Disclaimer -
ICSE Hindi Class 10 Sample Paper 2023 प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।यह सैंपल पेपर विभिन्न पुस्तकों व अध्ययन सामग्रियों के सहयोग से लिखा गया है ,लेकिन हिन्दीकुंज.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए हिन्दीकुंज.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री को भी पढ़े व लाभ उठाये।
COMMENTS