मेरी प्रिय फिल्म पर निबंध Meri priya film essay in hindi my favourite movie in Hindi Essay on my favourite movie फ़िल्म जो अच्छी लगी पर निबंध मुझे फिल
मेरी प्रिय फिल्म पर निबंध
मेरी प्रिय फिल्म पर निबंध मेरी पसंदीदा फिल्म My Favourite Movie Essay - मुझे फिल्में देखना बहुत पसन्द है। मैंने आज तक सैकड़ों फिल्में देखी हैं। राजकपूर, देवानन्द एवं दिलीप कुमार जैसे पुराने अभिनेताओं से लेकर वर्तमान नायकों आमिर खान, सलमान खान तक की फिल्में मैंने देखी हैं। अमिताभ बच्चन की 'शोले', सलमान खान की 'हम आपके हैं कौन', आमिर खान की 'थ्री इडियट्स', ऋषि कपूर की 'हिना', सैफ अली खान की 'लव आजकल' जैसी फिल्में मुझे काफी अच्छी लगीं। इसके अतिरिक्त वर्तमान फिल्मों में 'नो वन किल्ड जेसिका', 'मिर्च', 'इश्किया' एवं 'पा' भी मेरी पसंदीदा फिल्में हैं। मेरी प्रिय फिल्मों की सूची लम्बी है। इनमें से कौन सबसे अच्छी है, इसका चुनाव करना मेरे लिए काफी मुश्किल है। किन्तु इन सभी फिल्मों में फिल्म 'दोस्ती' को मैं अपनी सबसे प्रिय फिल्म कहूँ, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। राजश्री प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म कहानी, गीत-संगीत, अभिनय हर पैमाने पर बिल्कुल खरी उतरती है।
'दोस्ती' 1964 में रिलीज हुई थी। इसमें संजय खान, लीला चिटनिस, सुधीर कुमार, सुशील कुमार, बेबी फरीदा जलाल इत्यादि कलाकारों ने अभिनय किया है। सुधीर कुमार एवं सुशील कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के गीत मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं तथा संगीत दिया था लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल ने। इस फिल्म का निर्देशन सत्येन बोस ने किया था।
फिल्म दोस्ती की कहानी
फिल्म 'दोस्ती' की कहानी इस प्रकार है-रामू (सुशील कुमार) अपने माँ-बाप की इकलौती सन्तान है, जो 'माउथ ऑर्गन' बजाने में माहिर एवं पढ़ाई-लिखाई में तेज है। उसके पिताजी एक फैक्ट्री में काम करते हैं। काम करते हुए एक दिन उनकी मौत हो जाती है। इसी दुःख में रामू की माँ की स्थिति नाजुक हो जाती है और सीढ़ियों से गिरने के कारण वह घायल हो जाती है। रामू माँ के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है, इस बीच वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसका एक पैर खराब हो जाता है। उधर उसकी माँ भी नहीं बचती है। रामू को अपनी दुनिया उजड़ती-सी नजर आती है। वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाता है। इसी बीच रामू की भेंट गोपाल (सुधीर कुमार) से होती है। दृष्टिहीन गोपाल अपनी बिछुड़ी हुई बहन की तलाश में है और गुजारे के लिए उसे भीख माँगनी पड़ती है। माउथ ऑर्गन बजाते हुए रामू भी उसके साथ हो जाता है। दोनों मिलकर गीत गाते हैं, जिससे आकर्षित एवं प्रसन्न होकर लोग उन दोनों को काफी पैसा देते हैं। इन पैसों से रामू पुनः अपनी पढ़ाई शुरू करने में सफल हो जाता है।
रामू और गोपाल की दोस्ती एक मिसाल
रामू एवं गोपाल की दोस्ती एक मिसाल है। दोनों कभी एक-दूसरे से अलग होने की सोच भी नहीं सकते। एक दिन उन्हें सड़क पर मीना, जो गोपाल की बहन है, मिल जाती है। लेकिन, मीना गोपाल को पहचानने से इनकार कर देती है। मीना को डर है कि कहीं उसका अमीर मंगेतर (संजय खान) यह जानकर कि उसका भाई एक भिखारी एवं अन्धा है, उसे छोड़ न दे। इससे गोपाल को बहुत दुःख पहुँचता है। मीना पेशे से एक डॉक्टर है, वह मंजू (बेबी फरीदा जलाल) का इलाज कर रही है। मंजू, जो उसके मंगेतर की बहन है, एक गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है। कोई उपचार मंजू को नहीं बचा पाता। इस मौत से मीना को बहुत दुःख पहुँचता है। इस दुःख में जब उसे अपने भाई की याद आती है, तब वह उससे क्षमा माँगने पहुँच जाती है।
उधर रामू पुलिस की गलतफहमी का शिकार होकर गिरफ्तार कर लिया जाता है। उसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाता है, जहाँ से उसे मास्टर जी अपना दत्तक पुत्र बनाकर ले जाते हैं। लेकिन वे उसके गोपाल से मिलने पर पाबन्दी लगा देते हैं, क्योंकि उन्हें अपने पुत्र का एक अन्धे लड़के से मिलना अच्छा नहीं लगता। इस बीच गोपाल भी अपनी बहन के पास चला जाता है। दोनों मित्र एक-दूसरे से अलग होकर काफी दुःखी होते हैं। वे दोनों बार-बार मिलने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जाता।
अन्ततः दोनों के गम को देखकर उनके परिजनों का दिल पसीज जाता है और वे उन्हें मिलने देते हैं। इस तरह दोनों दोस्त फिर एक हो जाते हैं। इस तरह, 'दोस्ती' दो दोस्तों के मिलने, बिछुड़ने एवं फिर मिलने की कहानी है। यह हिन्दी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी, जो प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम पर आधारित न होने के बावजूद सुपरहिट रही थी।
फिल्म संगीतमय एवं पारिवारिक
'दोस्ती' का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन ने किया था। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों की सबसे बड़ी विशेषता उनका संगीतमय एवं पारिवारिक होना होता है। दोस्ती भी ऐसी ही फिल्म है। 'दोस्ती' कहानी ही नहीं गीत-संगीत एवं अभिनय के दृष्टिकोण से भी एक उम्दा फिल्म है। इस फिल्म से यह शिक्षा मिलती है कि एक सच्चा दोस्त दुनिया के सारे गम को दूर करने की क्षमता रखता है।
दोस्ती के सभी गाने कुछ-न-कुछ सीख देते हैं। उदाहरणस्वरूप यह गाना ही लीजिए-
"राही मनवा दुःख की चिन्ता क्यूँ सताती है,
दुःख तो अपना साथी है सुख है इक छाँव ढलती,
आती है जाती है,
दुःख तो अपना साथी है दूर है मंजिल दूर सही,
प्यार हमारा क्या कम है
पग में काँटे लाख सही, पर ये सहारा क्या कम है
हमराह तेरे कोई अपना तो है
सुख है इक छाँव ढलती, आती है जाती है,
दुःख तो अपना साथी है।"
यह गीत अपने मधुर संगीत से दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि जीवन के बारे में शिक्षा भी देता है। दुःख-सुख जीवन के दो रंग हैं, इनका आना-जाना तो लगा ही रहता है, किन्तु एक अच्छा दोस्त यदि मिल जाए, तो न सिर्फ दुःख को काटना आसान हो जाता है, बल्कि सुख का आनन्द भी दोगुना हो जाता है।
सार्थक फिल्म समाज के हर वर्ग के लिए
उपरोक्त गाने के अतिरिक्त इस फिल्म में और भी कई गाने हैं जो न सिर्फ कर्णप्रिय हैं, बल्कि आज भी लोगों के पसन्दीदा गानों में से एक हैं। 'कोई जब राह न पाए', 'चाहूँगा मैं तुम्हें साँझ सवेरे', 'जाने वालों जरा मुड़कर देखो इधर' जैसे गाने आज भी लोकप्रिय हैं और ये सभी गाने कुछ-न-कुछ सीख भी देते हैं। सिनेमा तभी सार्थक होता है, जब यह अपने उद्देश्यों में सफल रहता है। 'दोस्ती' हर दृष्टिकोण से अपने उद्देश्यों में सफल फिल्म है। इसलिए यह मेरी सबसे प्रिय फिल्म है।
Lekh movie
जवाब देंहटाएं