वो समय जो हुआ है खर्च किसी पत्थर पर वो तमाम उम्र कमाया भी नहीं जाएगा ये तो तय है कि मोहब्बत भी दोबारा होगी हिज्र पर उसका मनाया भी नही जाएगा लोगों
ये तो तय है कि मोहब्बत भी दोबारा होगी
गया था फूल चुराने का शक हमारी तरफ़
चली थी मिलने ख़ुद उसकी महक हमारी तरफ़
जुदा दरख़्त से दीवार कर नहीं सकती
जहाँ रहेगा, रखेगा लचक हमारी तरफ़
इसी यकीन से चलते रहेंगे सड़कों पर
कभी तो आएगी कोई सड़क हमारी तरफ़
वो पास आता नहीं मिलने, फिर सिसकता है
मगर आ जाती है उसकी सिसक हमारी तरफ़
________________________________________
हम को काफ़ी नहीं बस शाख से झड़ने का सुकून
चाहिए पत्तों को बस मिट्टी में सड़ने का सुकून
अब मुझे होता है बस बात बिगड़ने का सुकून
सारे छूटे हुए हाथों की वो भरपाई है
सामने सबके तेरे हाथ पकड़ने का सुकून
मौसमे हिज्र में हर बार किसी से मिलना
मौसमे इश्क़ में फिर उससे बिछड़ने का सुकून
यूँ मोहब्बत से मुझे देखना उसका और फिर
लोगों की आँखों में इस बात के गड़ने का सुकून
हम मुसाफ़िर हैं, हमारी ख़ुशी घर मे नहीं है
बस गए.. तो हमे याद आया उजड़ने का सुकून
अब न झगडे न शिकायत न कोई बहस "कुनाल"
हाय.. उस शख़्स से हर बात पे लड़ने का सुकून
________________________________________
कई क़बूल इक उसकी "नहीं" से निकलेंगे
कुछ आसमान तो यारों ज़मीं से निकलेंगे
तुम्हारा हाथ मेरा हाथ जब पकड़ लेगा
किसी के हाथ मेरी आस्तीं से निकलेंगे
यहीं के लोगों को फिर याद आएगी यहीं की
यहीं के लोग भला जब कहीं से निकलेंगे
तुम्हारा घर मेरी मंज़िल के रस्ते में ही है
कि मर भी जाएँ तो भी हम वहीं से निकलेंगे
वो लोग दूर के अब पास लग रहे हैं मगर
भला नज़ारे कभी दूर-बीं से निकलेंगे??
मैं बेवफ़ाओं को बेकार में ही जाने दिया
नहीं पता था ग़म इतने हसीं से निकलेंगे
________________________________________
इधर उगा रहा हूँ मैं मचल-मचल के फूल
उधर वो तोड़ रहा है उछल-उछल के फूल
पुराना इश्क़ नए इश्क़ में तलाशते हो?
नहीं मिलेगी वो खुश्बू तुम्हें बदल के फूल
तुम्हारे बालों में सज कर ये मुरझा ही जाएँ
बहुत ही ख़ुश हैं ये गुलदान से निकल के फूल
जगह जगह पे मिलेंगे ये तोड़ने वाले
खिलो खिलो दुआ है, पर खिलो सँभल के फूल
मै फूल हाथों में पकड़े ये सोचता हूँ कि वो
करे क़ुबूल भले पैरों से कुचल के फूल
किसी भी रिश्ते का देखा है किसने मुस्तकबिल
बनेंगे दिल के लिए काँटे आगे चल के फूल
________________________________________
चमन में काँटों की गुल को चुभन सुलाती है
हमे ये रात नही अब थकन सुलाती है
हमारी रूह भटकती है रात भर बाहर
ये नींद सिर्फ़ हमारा बदन सुलाती है
कभी कभी तो अँधेरा हुआ सो जाते हैं
कभी तो सुब्ह की पहली किरन सुलाती है
किसी के हिज्र में क़ैदी कई बरस रहे हम
हमे तो कमरे की बस अब घुटन सुलाती है
इमारतों के ये जंगल में सोएँ भी कैसे
जिन्हे हमेशा ही खुशबू-ए-बन सुलाती है
लगे रहो की ज़रा भी कहीं न आँख लगे
लगे ही रहने की हमको लगन सुलाती है
________________________________________
उसके आने से अब आया भी नही जाएगा
घर से बाहर मेरा साया भी नहीं जाएगा
दुश्मनी ऐसी है अब हाथ मिलाना तो दूर
किसी को हाथ दिखाया भी नहीं जाएगा
शेर एक ऐसा पढ़ेंगे... कि हमे जिसके बाद
कभी महफ़िल में बुलाया भी नहीं जाएगा
हमे इस दर्जा सताने के लिए लौटा है वो
हमको इस बार सताया भी नहीं जाएगा
कैसे फिर याद दिलाऊँ कि दिलानी है याद
जब हमे याद दिलाया भी नहीं जाएगा
टूटते टूटते टुकड़े हुए हैं दिल के कई
अब फटा नोट चलाया भी नहीं जाएगा
वो समय जो हुआ है खर्च किसी पत्थर पर
वो तमाम उम्र कमाया भी नहीं जाएगा
ये तो तय है कि मोहब्बत भी दोबारा होगी
हिज्र पर उसका मनाया भी नही जाएगा
लोगों का काम करेंगे तो कुछ ऐसे कि हमे
फिर कोई काम बताया भी नहीं जाएगा
________________________________________
- कुनाल बरकड़े
पता - सतना , मध्य प्रदेश
फोन नंबर - 9993348885
बेहतरीन
जवाब देंहटाएं