नया जोश नई उम्मीद नए लक्ष्य और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें नव वर्ष में प्रवेश नव वर्ष 2024 भी हमारे जीवन में प्रवेश कर रहा है नव वर्ष की शुभकामनाएं
नया जोश नई उम्मीद नए लक्ष्य और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें नव वर्ष में प्रवेश
नव वर्ष 2024 की आमद आमद है। गिनती के कुछ ही घंटों बाद हम सब नए साल में प्रवेश कर जाएंगे और हमारी यादों के अध्याय में एक और अध्याय जुड़ जाएगा।हम अपने जीवन के पिछले अध्याय के आखिरी पन्ने को बंद कर जीवन के नए अध्याय में प्रवेश कर जाएंगे। नव वर्ष में प्रवेश करते ही पूरे विश्व के लोग अपने अपने निश्चय और संकल्प के साथ नव वर्ष के प्रारंभिक पल को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ बेहद खास बनाने में जुट जाएगा। हर व्यक्ति इस पल को जी भर कर जी लेने की चाह के साथ इसे यादगार भी बनाना चाहता है।
हर नया साल हम सभी के लिए नई आशाएं, नया विश्वास, नई चुनौती, नई खुशियाँ, नई ऊर्जा, नए लक्ष्य लेकर हमारे जीवन में दस्तक देता है और अब साल 2024 भी हमारे जीवन में प्रवेश कर रहा है।
हम भारत वासी एक साल में कई बार नव वर्ष मानते हैं और हर नव वर्ष हम भारत वासियों के लिए महत्वपूर्ण है और इनकी अपनी महत्ता है परंतु एक जनवरी का दिन बेहद खास है क्योंकि इस रात हम पूरे विश्व भर के लोगों के साथ मिल कर एक साथ नए साल का जश्न मानते हैं और ये हमारे लिए किसी त्योहार की तरह होता है। नव वर्ष पर हम एक दूसरे को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हैं और बधाईयाँ पेश करते हैं। हम भूतकाल के सभी कड़वी यादों, प्रतिकूल अनुभवों, असफलताओं और लड़ाई झगड़ों को भुला कर जीवन को नए सिरे से शुरू करते हैं पर वास्तव में हर घड़ी हमारा जीवनकाल छोटा हो रहा है, हर साल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो रहा है और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर घंटे समय कम हो रहा है। हर पल हमारे अति महत्वपूर्ण और क़ीमती समय व्यतीत हो रहा है। अतः हमें आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने भूतकाल अर्थात जीवन के बीते हुए पल और आने वाले समय काल का बिन्दुवार तुलनात्मक विश्लेषण करें। हमें ये पता लगाना चाहिए कि हमने अपने जीवन का जो अत्यन्त महत्वपूर्ण और सोने से भी बहुमूल्य समय पीछे छोड़ा है वास्तव में हमने अपने जीवन के उस कालखंड में क्या पाया और हासिल किया है। हम ने किन लक्ष्यों की प्राप्ति की है और क्या पीछे छूट गया। किन क्षेत्रों में सफल हुए और कहाँ असफलता हाथ आई। हमें इस बिंदु पर भी आत्म मंथन करना चाहिए कि अपने घर, समाज, और राष्ट्र के प्रति क्या योगदान किया है। हमें विचार करना चाहिए कि प्रति वर्ष लिए गए संकल्पों में से कितने पर हम अडिग रहे और नहीं रह पाए तो उसके पीछे क्या कारण था। ये तुलनात्मक विश्लेषण निश्चित ही हमें अपने लक्ष्यों के प्रति ध्यान केंद्रित करने, लगनशील रहने और सतत प्रयास करने में सहायक सिद्ध होंगी। ये विश्लेषण अवश्य ही हमें अपने संकल्प को साधने, जीवन के विभिन्न पड़ाव पर आने वाली कठिनाइयों एवं बाधाओं से पार पाने में हमारी मदद करेंगी। हमें मानसिक और शारीरिक संबल प्रदान करेंगी। ये विश्लेषण हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेंगी साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति हमें उत्तरदायी भी बनाएंगी।
नव वर्ष इस शुभ बेला पर हमें स्वंय एवं अपनों का भी ध्यान रखना चाहिए।निःसंदेह मानव जीवन अनमोल है हमें इसकी कदर करनी चाहिए, जीवन के प्रति सचेत रहना चाहिए, जीवन को एक आदर्श पथ पर गतिमान रखना चाहिए, जीवन के नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहना चाहिए, जीवन को सार्थक बनाने के लिए कड़ी मेहनत और बलिदान की आवश्यकता होती है।
प्रायः देखा गया है कि हम नव वर्ष पर संकल्पित होते तो हैं परंतु धीरे धीरे हम उन्हें अपने मन मस्तिष्क से बाहर कर देते हैं, हम भूल जाते हैं, हम उन लक्ष्यों के प्रति उदासीन हो जाते हैं और अंततः हर वर्ष की भांति ही केवल समय व्यतित करने लग जाते हैं।
नया संकल्प ऐसे ही पीछे छूट जाता है जैसे साल पुराना होता जाता है अतः हमें दृढ़ संकल्प, दृढ़ निश्चय, दृढ़ इच्छा शक्ति और पूरी तन्मयता के साथ आगे बढ़ना होगा, अपनी दिनचर्या को नए संकल्प और नए निश्चय के अनुसार ढालना होगा, सम्पूर्ण वर्ष उसी कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना होगा जो साल के पहले दिन और हफ्ते को था।
अपनी चेतना को अपने मन मस्तिष्क को दूसरों के प्रति साफ रखें, क्रोध ईर्ष्या, क्षल, क्रूरता, गुस्सा, द्वेष, क्लेश,दुःख, निंदा, घृणा,हिंसा, भय, नकारात्मकता, हीन भावना और अहंकार से पाक रखें, स्वच्छ रखें और साफ रखें इसके विपरित करुणा, दया,मेहरबान, सहानुभूति, विनम्रता, सहनशीलता , स्नेह, अहिंसा और सहिष्णुता जैसे गुणों, विचारों और भावों को जगह दें। ये गुण हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और नकारात्मक प्रभाव से हमारी रक्षा करती है साथ ही हमारा जीवन दूसरों के लिए अनुकूल और प्रेरणा दायी भी होता है। यक़ीनन सकारात्मकता एक शक्ति जो व्यक्ति को ना केवल आन्तरिक शक्ति प्रदान करता है अपितु लक्ष्य के प्रति निरंतर, गतिशील और लगनशील बने रहने हेतु प्रेरित करता है। हमारा जीवन उस समय तक आसान और प्रेरणादायक नहीं हो सकता जब तक कि हम अपने जीवन को दूसरों के लिए प्रेरणादायी, आसन और सुलभ ना बना दें,जब तक कि औरों की खुशियों का ख्याल न रखें, जब तक कि हम अपने जीवन को दूसरों के लिए समर्पित ना कर दें।
तो आइये इस नव वर्ष हम यह निश्चय करें कि हम अपने जीवन को दूसरों के लिए भी आसान करेंगे, दूसरों की आशाओं के अनुकूल रखेंगे। अपने जीवन को आदर्श मार्ग पर गतिमान रखेंगे, अपनी जीवन शैली को अपने समाज और पर्यावरण के अनुकूल बनाएंगे। हम अपने जीवन स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत, सजग और गम्भीर रहें साथ ही दूसरों को भी इसके अनुकूल जीवन शैली का पाठ पढ़ाएं।
इस नव वर्ष उपरोक्त बातों एवं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आदर्श दिनचर्या का पालन, आदर्श व्यक्ति का अनुसरण, आदर्श समाज और राष्ट्र निर्माण के लक्ष्यों के साथ नव वर्ष में प्रवेश करें।
सभी देश वासियों को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं
✍️ असलम आजाद शम्सी
लेखक उर्दु साहित्य के युवा लेखक हैं और हिंदी साहित्य में भी रुचि रखते हैं । प्रेमचंद को पढ़ना पसंद करते हैं ।
COMMENTS