ISC Hindi Sample Paper For 2025 Exam ISC Hindi Sample Paper For 2025 Exam isc Hindi solved Specimen Paper isc specimen paper 2025 Hindi language ISC
ISC Hindi Sample Paper For 2025 Exam
ISC Hindi Sample Paper For 2025 Exam isc Hindi solved Specimen Paper isc specimen paper 2025 Hindi language ISC Hindi language isc 2025 preparation isc hindi class 12 isc hindi specimen paper 2025 isc hindi sample paper 2025 cisce hindi specimen paper 2025 isc hindi 2025 hindi 2025 isc hindi 2025 paper pattern ISC Hindi paper pattern 2025 isc 2025 syllabus hindi - प्रिय मित्रों ,हिंदीकुंज.कॉम में ISC Sample Paper Class 12 विद्यार्थियों के उपयोगी सामग्री प्रस्तुत की जा रही है । आज इस कड़ी में प्रस्तुत है ISC Hindi Class 12 Specimen Paper 2025. इसके माध्यम से छात्र परीक्षा में आसानी ने सफलता प्राप्त कर सकेंगे । इसे आप अध्ययन करके अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं । हिंदीकुंज.कॉम आपसे अपेक्षा करता है कि आप इसमें सम्मिलित सामग्री के साथ ही अन्य श्रोतों का भी अध्ययन करेंगे ताकि आपके अधिक अधिक से अंक प्राप्त हो । आप सभी की सफलता की कामना हिंदीकुंज.कॉम करता है । ISC Class 12 Hindi Sample Paper 2025
HINDI
(Three hours)
(Candidates are allowed additional 15 minutes for only reading the paper.
They must NOT start writing during this time.)
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Answer questions 1, 2 and 3 in Section A and four other questions from Section B on at least three of the prescribed textbooks.
The intended marks for questions or parts of questions are given in brackets [ ].
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
SECTION A
LANGUAGE - 40 Marks
Question 1.
Write a composition in approximately 400 words in Hindi on any ONE of the topics given below:
किसी एक विषय पर निबंध लिखें जो 400 शब्दों से कम न हो-
(i) युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है ।
(ii) शक्तिशाली भारत के निर्माण में विद्यार्थी वर्ग की भूमिका ।
(iii) 'विज्ञान ने विश्व को निवास योग्य बना दिया है'- इस सन्दर्भ में जीवन में विज्ञान की उपयोगिता का उल्लेख कीजिए।
(iv) इन्टरनेट का संसार
(v) आज के युग में टूटते परिवार
(vi) निम्नलिखित में से किसी एक पर मौलिक कहानी लिखिए।
(a) क्रोध पर नियंत्रण
(b) लालच ले सकता है जान
Question 2.
Read the passage given below carefully and answer in Hindi the questions that follow, using your own words :
निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर अन्त में दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए-
गत दशकों में पश्चिम का अनुकरण करके विज्ञान और शिल्पीय विकास की उपलब्धियों से लाभ उठाकर हमने अपने देश को आगे बढ़ाने को धक्का लगाया-इस बात की ओर हमारा ध्यान जाना चाहिए कि मानव-जीवन का आधार कोरी दाल-रोटी नहीं, मानसिक सुख-शान्ति है। 'सादगी और उच्च विचार' के आदर्श की जगह 'खाओ-पियो-मौज करो' का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। स्वतंत्रता, उच्छृंखला का पर्याय बनती जा रही है, घूसखोरी, नशेबाज़ी, भोग-लिप्सा बढ़ रही है। कुछ अराजकता-जैसी स्थिति बनती जा रही है। उदार शिक्षण से, सामाजिक संपर्क की सुगमता से, जहाँ भावनाएँ उदार और व्यापक बनती जा रही हैं वहाँ व्यक्तिगत जीवन में हम अपने आदर्शों से गिरते नज़र आ रहे हैं। बुद्धिवाद हमें संवेदनहीन बना रहा है, मानवता से पशुता की ओर धकेल रहा है। हम विज्ञान का सहारा लेकर मानवीय मूल्यों का अवमूल्यन करते दिखाई पड़ रहे हैं। विज्ञान और आध्यात्म, वास्तव में एक ही सिक्के के दो पहलू हैं-दोनों सत्य शोधक हैं एक भौतिक, व्यक्त जगत् में शोध करता है, सत्य पता लगता है; दूसरा आत्मिक, अव्यक्त जगत् में। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, परन्तु हम इनके टुकड़े-टुकड़े करके स्वयं टुकड़े-टुकड़े हुए जा रहे हैं, हमारे बड़ों ने स्वार्थ और परमार्थ दोनों की सिद्धि का आदर्श हमारे सामने रखकर जीवन में एक संतुलन बनाने का प्रयास किया था। यह सन्तुलन राष्ट्रीयता या भावनात्मक एकता का भी पर्याय है। विभिन्न प्रान्तों, भाषाओं, स्वार्थों में संतुलन बैठाना ही हमारा लक्ष्य और कर्त्तव्य होना चाहिए। इस संतुलन से ही सामाजिक, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में नैतिकता और सदाचार की प्रतिष्ठा होगी।
(i) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक देते हुए विज्ञान और शिल्पीय विकास की कुछ उपलब्धियों का उल्लेख कीजिए।
(ii) 'असली बुनियाद' से लेखक का क्या अभिप्राय है? 'खाओ-पीयो-मौज करो' की विचारधारा क्या है? जीवन और समाज में इसका प्रभाव किन रूपों में दिखाई देता हैं?
(iii) 'उदार शिक्षण' और संपर्क की सुगमता के क्या परिणाम दिखाई पड़ रहे हैं?
(iv) मानव जीवन का आधार कोरी दाल-रोटी नहीं, मानसिक सुख-शाँति है। 'सादगी और उच्च विचार' के आदर्श की जगह 'खाओ पियो-मौज करो' का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। निम्नलिखित विकल्पों मे सही उत्तर चुनो -
(a) मानव जीवन का मुख्य आधार क्या है?
(1) दाल-रोटी की कोरी चाह
(2) मानसिक सुख-शान्ति
(3) मानसिक उत्पीड़न
(4) इनमें से कोई नहीं
(b) 'खाओ-पियो-मौज करो का आकर्षण बढ़ने से क्या हुआ है ?
(1) घूसखोरी बढ़ी है
(2) नशेबाजी में वृद्धि
(3) भोग-लिप्सा में अधिकता
(4) उपर्युक्त सभी
(c) 'सादगी और उच्च विचार' के आदर्श की जगह किसका आकर्षण बढ़ रहा है?
(1) 'कोरी दाल-रोटी की चाह का
(2) शोषण का
(3) शोषण का
(4) खाओ-पियो-मौज करो का
(v) बुद्धिवाद हमें संवेदनहीन बना रहा है, मानवता से पशुता की और धकेल रहा है।
(a) इस कथन का आशय है-
(1) मानवीय मूल्यों का अवमूल्यन
(2) अध्यात्मक को अधिक महत्त्व
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
(b) स्वार्थ और परमार्थ दोनों की सिद्धि के लिए ज़रूरी है।
(1) विज्ञान
(2) आध्यात्म
(3) दोनों
(4) पश्चिम का अनुकरण
(c) 'पशुता' का पर्याय है-
(1) पाशविकता
(2) मूर्खता
(3) जड़ता
(4) उपर्युक्त सभी
Question 3.
(A) Correct the following sentences and rewrite as per the Section given:
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार लिखिए-
निम्नलिखित वाक्य का शुद्ध रूप लिखिए ?
(i) तुम मेरे पड़ोसी हो मैं आपको भली-भाँति जानता हूँ।
(ii) रिक्त स्थान में सही शब्द भरिए।
संभाजी..... के पुत्र थे ।
(iii) निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(a) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
(b) चोर उल्टा कोतवाल को डाँटे
(c) कोतवाल उल्टा चोर को डाँटे
(d) कोतवाल चोर को उल्टा डाँटे
(iv) निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(a) रमा की तबियत ठीक नहीं है
(b) दुष्ट हत्यारे को मृत्यु दण्ड की सज़ा मिलेगी
(c) राधा ने पढ़ाई पूरी कर ली
(d) आप हमारे साथ आइए
(v) निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के लिए सही शब्द का चयन कीजिए।
प्रधानाचार्या महोदया ने मेहमान को पुष्प का गुच्छा दिया।
(a) अतिथि
(c) नेता
(b) आगंतुक
(d) सहचर
(B) Use the idioms in the sentences of per the Instruction given:
निर्देशानुसार मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
i. निम्नलिखित मुहावरे से वाक्य बनाइए।
रोड़ा अटकाना ।
(ii) निम्नलिखित मुहावरे को शुद्ध कीजिए।
बहती नदी में हाथ धोना ।
(iii) निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए एक सटीक मुहावरे का चयन कीजिए।
बेटे की नौकरी लगते ही वर्मा जी के......
(a) चाँदी होना
(b) फलना-फूलना
(c) दिन फिरना
(d) फूला न समाना
(iv) निम्नलिखित वाक्य के लिए एक सटीक मुहावरे का चयन कीजिए ।
राकेश अपने पिता के धन से मौज उड़ा रहा है।
(a) गुलछर्रे उड़ाना
(b) होश उड़ जाना
(c) हवा लगना
(d) हवा हो जाना
(v) निम्नलिखित मुहावरे के सभी अर्थ का चयन कीजिए।
नाकों चने चबाना ।
(a) खूब तंग करना
(b) अत्याचार करना
(c) पीछे भगाना
(d) नाक से चने उठाना
SECTION B
PRESCRIBED TEXTBOOKS - 40 Marks
Answer four questions from this Section on at least three of the prescribed textbooks.
Question 4
गद्य संकलन (Gadya Sanklan)
Question - 4
"मनुष्य प्रकृति के इन आवेगों पर रोक लगाता है और कोशिश करता है कि वह गुस्से के वश मे नहीं , बल्कि गुस्सा ही उसके वश मे रहे , वह लोभ ,मोह ,द्वेष और कामवासना का गुलाम नहीं , बल्कि ये दुर्गुण ही उसके गुलाम रहे।"
i. लेखक ने प्रकृति और संस्कृति मे क्या भेद बताया है ?
ii. प्रस्तुत अवतरण मे सभ्यता और संस्कृति का क्या संबंध बताया है ?
iii. गुस्से को क्यों वश मे करना चाहिए ?
iv. उच्च संस्कृति के क्या लक्षण बताए गए हैं ?
Question - 5
शरणागत कहानी से आपको क्या शिक्षाएं मिलती हैं ? बुंदेला शरणागत के साथ कैसा व्यवहार करता है - कहानी के आधार पर स्पष्ट करें ।
Question - 6
"तुमने इस घर को लाख अपने खून से सींचा हो पर यह घर कभी तुम्हारा अपना नहीं हो सकता । तुम यहाँ हमेशा आउटसाइडर ही रहोगी ।" मम्मी का यह कथन पुरुष प्रधान समाज में नारी के दोयम दर्जे को प्रदर्शित करता है । स्पष्ट कीजिये ।
"अमल धवल गिरि के शिखरों पर ,
बादल को घिरते देखा है ।
छोटे - छोटे मोती जैसे
उनके शीतल तुहिन कणों को
मान सरोवर के उन स्वर्णिम
कमलों पर गिरते देखा है ।
बादल को घिरते देखा है ।"
i. कवि ने बादल को कहाँ देखा ?
ii. कवि ने यहाँ क्या संदेश दिया है ?
iii. प्रस्तुत पंक्तियों का अर्थ लिखिए ।
iv. इस कविता का केंद्रीय भाव लिखिए ।
Question - 8
कबीर की वाणी अज्ञानता के अंधकार से निकाल कर ज्ञान के सच्चे प्रकाश की ओर ले जाती है ।" साखी पाठ के आधार पर इस कथन की समीक्षा कीजिये ।
Question - 9
"नदी के द्वीप" एक प्रतिकात्मक कविता है । कविता के प्रतिकों को स्पष्ट करते हुए उनके पारस्परिक सम्बन्धों पर प्रकाश डालिए । आज के संदर्भ में कविता की प्रासंगिकता पर अपने विचार लिखिए ।
Question - 10
'करम में लिखा लाये थे कि लड़के धींगरे - ऊँट हो जाये तब तक खिलाना , सो खिलाएँगे । कल परसों अमर रो रहा था कि उसकी फीस भी जानी है।'
i. यहाँ धींगरे - ऊँट शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है और क्यों ?
ii. बाबूजी ने उक्त बातें समर से कब तथा क्यों कहीं ?
iii. समर के परिवार की आर्थिक स्थिति का वर्णन करें ।
iv. बाबू जी का चरित्र चित्रण कीजिये ।
Question - 11
राजेंद्र यादव जी ने अपने विचारों तथा मान्यताओं को वाणी देने के लिए सारा आकाश उपन्यास में जिस पात्र का सृजन किया है , वे हैं शिरीष भाई साहब । उक्त कथन को उदाहरणों द्वारा स्पष्ट करते हुए शिरीष भाई साहब का चरित्र चित्रण कीजिये ।
Question - 12
समर की भाभी परंपरागत वर्गगत नारी का आदर्श रूप हैं । सिद्ध कीजिये । नारी ही नारी के कष्टों का कारण है , उपन्यास के आधार पर समीक्षा कीजिये ।
Question - 13
'सोच रहा हूँ कि वह आषाढ़ का ऐसा ही दिन था । ऐसे ही घाटी मे मेघ भरे थे और असमय अंधेरा हो गया था । मैंने घाटी में एक आहत हिरणशावक को देखा था और उठाकर यहाँ ले आया था । तुमने उसका उपचार किया था।'
i. उक्त कथन कौन किससे कब कह रहा है ?
ii. असमय अंधेरा क्यों हो गया था ? नाटक का प्रारम्भ किस घटना से होता है ?
iii. वक्ता का संक्षिप्त परिचय दीजिये ।
iv. नाटक का नाम कहाँ तक सार्थक है ?
Question - 14
विलोम के चोट खाकर लंगड़ाकर चलने की घटना का आप क्या कारण मानते हैं ? उक्त चरित्र ने अपनी व्यथा कथा कब किससे और किस संदर्भ में प्रकट की ?
Question - 15
प्रियंगुमंजरी कौन है ? मल्लिका के घर आने पर उन दोनों की क्या क्या बातें होती हैं ?
Liability Disclaimer -
ISC Class 12 Hindi Sample Paper 2025 उपरोक्त प्रश्न पत्र केवल के परीक्षा के सहयोग के लिए लिखा गया है ,ताकि छात्र अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके।लेकिन हिन्दीकुंज.कॉम किसी प्रकार के प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।किसी प्रकार क्षति के लिए हिन्दीकुंज.कॉम जिम्मेदार नहीं होगा।अतः इस प्रकार के प्रश्नों का लाभ उठाये लेकिन इस पर पूरी तरह से निर्भर न रहे।आप अन्य अध्ययन सामग्री और विद्यालय मे पढ़ाये गए नोट्स को भी पढ़े व लाभ उठाये।
COMMENTS